किसान संगठनों ने कहा- सरकार बरगला रही, अब हम एनडीए के नेताओं का घेराव करेंगे

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा- आम व्यक्ति यही सोचेगा कि किसान जिद्दी हैं लेकिन तथ्य यह है कि हम कृषि कानूनों में संशोधन नहीं चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वे पूरी तरह से रद्द किए जाएं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर.
नई दिल्ली:

सिंघू बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने आज कहा कि ''सरकार ने कृषि कानूनों पर अपना रुख साफ कर दिया है कि वह उन्हें वापस नहीं लेगी. सरकार ने पत्र जारी किया है जिसमें कहा है कि यदि किसान कानूनों (Farm Laws) में संशोधन चाहते हैं तो वे बातचीत के लिए समय और तारीख तय करके बताएं. यह सरकार का आगे बढ़ने वाला एक कदम नहीं है, बल्कि किसानों को बरगलाए जाने का एक तरीका है. एक सामान्य व्यक्ति यही सोचेगा कि किसान जिद्दी हैं लेकिन तथ्य यह है कि हम कृषि कानूनों में संशोधन नहीं चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वे पूरी तरह से रद्द किए जाएं.'' दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चे ने आंदोलन तेज करने और बीजेपी (BJP) और एनडीए (NDA) के नेताओं का घेराव करने की चेतावनी दी है.

भारतीय किसान यूनियन और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब की 30 जथेबंदियों से अलग संगठन ) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि ''केंद्र सरकार द्वारा जो चिट्ठी भेजी गई उस पर चर्चा हुई है लेकिन जो चिट्ठी भेजी गई उसमें सरकार का कदम किसान संगठनों को चक्रव्यूह में लेने का एक कदम है. हम कृषि बिल रदद् करने की मांग कर रहे है जबकी चिट्ठी में सिर्फ संशोधन की बात है.''

उन्होंने कहा कि ''बातचीत केंद्र सरकार से इसी बात पर टूटी थी कि हमें संशोधन मंजूर नहीं है. यानी बात जहां टूटी थी वहीं पर है. केंद्र छल वाली नीति अपना रहा है. चिट्ठी में कुछ भी ऐसा नहीं है जिस पर बातचीत हो. इस चिट्ठी में ये भी ज़िक्र नहीं है कि किस से मीटिंग करवाएंगे. गृह मंत्री से मीटिंग करने की क्या उपयोगिता है? हम फरियादी हैं जो एक महीने से आपके दरवाज़े पर बैठे हैं.''

Advertisement

जोगिंदर उग्राह ने कहा कि ''ये अभी हमारी दो जथेबंदियों की राय है कि चिट्ठी को लेकर, मीटिंग में जाना है या नहीं, ये तय करेंगे.'' 

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब की जम्हूरी किसान सभा के नेता कुलबंत संधू  ने कहा कि ''सरकार से जो चिठ्ठी मिली है, उसके बारे में कल फैसला लिया जाएगा. कल शहीदी दिवस मनाया. आने वाले दिनों में 23 और 26 दिसम्बर को शहीदी दिवस मनाएंगे.'' उन्होंने कहा कि ''आंदोलन और तेज करेंगे. 25, 26, 27 दिसंबर को हरियाणा के टोल प्लाजा फ्री करेंगे. एनडीए और बीजेपी के नेताओं को घेरेंगे.''  उन्होंने कहा कि इंग्लैड के 36 सांसदों ने वहां के भारतीय दूतावास को पत्र लिखा है.

Advertisement

सिंघू बॉर्डर पर सड़क पर ही पंजाब के किसानों ने ओपन जिम खोल दी है. किसान कसरत कर रहे हैं. वे जिम करने वाले लोगों को प्रोटीन भी देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू
Topics mentioned in this article