Farmer Protest : कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को मजबूत कर रही हैं खाप और किसान पंचायतें?

एक तरफ नेताओं के बीच कृषि कानून (Farm Laws) पर संसद में चर्चा चल रही है दूसरी तरफ किसानों के समर्थन में जगह जगह पंचायत हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक किसान पंचायत की तस्वीर.
नई दिल्ली:

Farmer Protest : उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हो रही पंचायतों से गाजीपुर बार्डर में चल रहा किसान आंदोलन लगातार मजबूत हो रहा है. एक तरफ नेताओं के बीच कृषि कानून (Farm Laws) पर संसद में चर्चा चल रही है दूसरी तरफ किसानों के समर्थन में जगह जगह पंचायत हो रही है. इन सब के बीच गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर लगातार किसान आ रहे हैं और सरकार के अगले 'दांव' का इंतजार कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जीत हमारी ही होगी. सरकार चाहे जितना चाल खेले. क्या खाप और किसान पंचायतें कृषि कानून के खिलाफ एक कारगार रणनीति साबित हो रही है? पढ़िए, एनडीटीवी की ये खास रिपोर्ट

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के पक्ष में हो रही लगातार पंचायतें किसानों को एक जुट कर रही है. मुजफ्फरनगर दंगों के वक्त जिस पंचायतों ने किसानों को बांटा था आज हो रही पंचायतों के चलते सौबीर सिंह, कमरुद्दीन और प्रगट सिंह जैसे लोगों को जोड़ रही है. किसानों का कहना है कि पंचायतों से राजनीतिक दल में बंटा किसान एक हो रहा है. 

हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा, राकेश टिकैत समेत कई नेता गिरे, देखें VIDEO

सौबीर सिंह नाम के किसान का कहना है कि मैं खुद मुजफ्फरनगर नगर का रहने वाला हूं लेकिन भाईचारा में जो फासला आया भी था अब दूर हो गई राकेश टिकैत ने भाईचारा फिर से बनाया है. दंगे के वक्त हमारा भाईचारा प्रभावित हुआ था लेकिन हम आज एक है यहां हिन्दू भी है मुसलमान भी और सिख भी। हमें बीजेपी ने बांटा था.

Advertisement

क्या राकेश टिकैत के पक्ष में केवल जाट ही पंचायत कर रहे हैं ? इस सवाल का जवाब जानने के लिए एनडीटीव ने अलग-अलग किसानों से बातचीत की. बिजेंदर कुमार नाम के किसान ने बताया, 'पंचायतों में किसानों को एक किया जाता है. पंचायतों में समझाया जाता कि कृषि कानून कैसे हमारे खिलाफ है. फिर जब कभी बुलाने तो कहा जाएगा तो पंचायतें एक जुट होकर आंदोलन में आ जाएंगे.'

Advertisement

'गाजीपुर बॉर्डर पर जो सुरक्षा व्यवस्था है वो पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं', राज्यसभा में मोदी सरकार पर बरसे राम गोपाल यादव

Advertisement

यूपी के बलिया रहने वाले किसान नेता मान सिंह सेंगर का कहना है, 'परसों बजट आया आप देख सकते हैं. ये नहीं चाहते किसान अपनी बेटी की शादी कर पाए. ये नहीं चाहते हैं किसान अपनी जमीन पर खेती कर पाए. हम बलिया से आए ये बताने के लिए हैं कि हम लोग किसानों के साथ है. अभी हमने प्रदर्शन भी किया है और बड़ी पंचायतें भी की है.'

Advertisement

किसान आंदोलन: दिल्‍ली बॉर्डर की 'नाकेबंदी' पर हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पूछा सवाल, 'क्‍या हम अपनों के बीच..'

हालांकि, यूपी और हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन पंचायतों में उमड़ रही भीड़ ये दिखा रही है कि किसान आंदोलन को नई ताकत ये पंचायतें दे रही है.

Video : जींद में महापंचायत, भारी संख्या में पहुंचीं महिलाएं

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out
Topics mentioned in this article