फरीदाबाद : मालामाल बनने के के चक्कर में अपने ही रिश्तेदार से छीने रुपये, दो अरेस्ट

पीड़ित ने बताया कि 13 अगस्त को जब अनिल रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने बैग में एक लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन तथा 3 लाख 28 हजार रुपये लेकर पैदल पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में हरफला रोड पर पीरबाबा चौक के पास पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा उसके पैसों वाले बैग को छीन लिया.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
फरीदाबाद में स्नेचिंग की वारदात में शामिल दो लोग हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने मनी ट्रांसफर एजेंट के साथ लाखों रुपए की छीना–झपटी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील तथा विक्रम का नाम शामिल है. आरोपी सुनील गुरुग्राम के लोहसिंघानी गांव का रहने वाला है. वहीं आरोपी विक्रम फरीदाबाद के कबूलपुर गांव का निवासी है. 
14 अगस्त 2021 को फरीदाबाद के थाना सेक्टर 58 में स्नैचिंग, षड्यंत्र, लड़ाई-झगड़ा तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सुनील ने अपने साथी विक्रम के साथ मिलकर मनी ट्रांसफर एजेंट की रेकी की थी और इनके दो अन्य साथियों अजय तथा सचिन ने इसी रेकी के आधार पर पीड़ित के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित अनिल ने बताया कि वह सीकरी गांव का रहने वाला है और सीकरी गांव की मार्केट में उसकी मोबाइल व मनी ट्रांसफर की दुकान है. 13 अगस्त को जब अनिल रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने बैग में एक लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन तथा 3 लाख 28 हजार रुपये लेकर पैदल पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में हरफला रोड पर पीरबाबा चौक के पास पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा उसके पैसों वाले बैग को छीनने की कोशिश की. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने पीड़ित के सिर पर देसी कट्टे का बट मारा और बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई. 

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए, जिसके तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुदीप सिंह की टीम ने दिनांक 17 अगस्त को इस मामले में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी सुनील को बटनदार चाकू सहित कैली बाईपास मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके पश्चात आरोपी सुनील की निशानदेही पर आरोपी विक्रम को कुबूलपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी सुनील पीड़ित अनिल का रिश्तेदार है और इस वारदात का मास्टरमाइंड भी सुनील ही है. आरोपी नशा करने के आदी है और कोई रोजगार नहीं होने के कारण नशे की आपूर्ति के लिए पैसों के लालच में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

आरोपी सुनील अक्सर अनिल की दुकान पर आता रहता था और उसे इस बात की जानकारी थी कि अनिल रात को दुकान बंद करके पैसे और मोबाइल लेकर पैदल ही अपने घर पर जाता है. सुनील ने सोचा कि यदि मौका देखकर अनिल से पैसे छीन लिए जाए तो वह एक झटके में ही लखपति बन जाएंगे और मोटा माल उनके हाथ आ जाएगा. इसी लक्ष्य के साथ आरोपी सुनील ने अपने साथी विक्रम, अजय तथा सचिन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. इस योजना के तहत आरोपी सुनील तथा विक्रम ने मिलकर तीन-चार दिनों तक अनिल की रेकी की तथा वारदात के दिन जब पीड़ित अपने दुकान से पैसे लेकर घर की तरफ निकला था तो इन्होंने इसकी सूचना अपने दो अन्य साथियों अजय तथा सचिन को दी जिन्होंने पीड़ित के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

इस वारदात के बाद पैसों के बंटवारे में आरोपी सुनील तथा विक्रम के हिस्से में 25–25 हजार रुपए आए थे. इस हिसाब से दोनों के हिस्से में 50 हजार रुपए आए जिसमें से क्राइम ब्रांच ने 35 हजार रुपए, छीना गया लैपटॉप और वारदात में प्रयोग एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों अजय तरह सचिन को पुलिस द्वारा तलाश करके जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
उत्तानासन योग के फायदे और करने का सही तरीका | Forward Folds | Uttanasana | Yoga | Fit India
Topics mentioned in this article