फरीदाबाद में मथुरा से लाए गए दही-हांडी को मंदिर में चढ़ाने के विवाद में चली गोली, एक की मौत

घटना फरीदाबाद के गांव सोतई की है. बताया जा रहा है कि रात 1 बजे गांव के दो युवकों के बीच मथुरा से लाई दही-हांडी मंदिर में चढ़ाने को लेकर झगड़ा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फरीदाबाद में दही-हांडी चढ़ाने को लेकर विवाद
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में मथुरा से लाए दही-हांडी को मंदिर में चढ़ाने  के विवाद में गोली चल गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई. ये घटना फरीदाबाद के गांव सोतई की है. बताया जा रहा है कि रात 1 बजे गांव के दो युवकों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. क्राइम ब्रांच ने आरोपी हिरासत में ले लिया है. मृतक धर्मेंद्र और गांव के सरपंच के बेटे सोनू के बीच झगड़ा हुआ था. सोनू और अन्य पर हत्या का आरोप है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी सोनू को हिरासत में लिया गया है.

बता दें कि कोरोना नियमों में ढील के बाद इस बार मंदिरों में जन्माष्टमी पर काफी भीड़ देखी गई. लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते भी दिखे. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे. जो लोग नियमों का पालन भी करना चाहते थे तो भीड़ इतनी अधिक थी कि ये संभव नहीं दिख रहा था.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case: लड़कियों को पीटता था...आरोपी Monojit Mishra की करीबी के NDTV पर EXCLUSIVE खुलासे
Topics mentioned in this article