दिल्ली से सटे फरीदाबाद में सुबह-सुबह 'चुपचाप' हिली धरती, जानिए कैसा था भूकंप

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भूकंप सुबह 10:54 पर आया. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 रही. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फरीदाबाद में महसूस किए गए भूकंप के झटके
फरीदाबाद:

देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप ये झटके 11 बजे के आसपास आए. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 रही. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक फरीदाबाद में भूकंप सुबह 10:54 पर आया. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था. इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है. यहां भी किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

फरीदाबाद में सुबह-सुबह भूकंप के झटके

पश्चिमी महाराष्ट्र के बारिश से प्रभावित क्षेत्र में आए हल्के भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति की कोई खबर नहीं है. बता दें कि 10 जुलाई को हिंगोली और मराठवाड़ा-विदर्भ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी. भूकंप के झटके महसूस होती ही लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे. हालांकि, कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ था।

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% Tariff लगाया | Iran Protest