50 हजार से ज्यादा इंटरव्यू लेने वाले मशहूर टीवी होस्ट लैरी किंग का 87 साल की उम्र में निधन

CNN की खबर के मुताबिक, कोविड-19 की चपेट में आने के बाद Larry King को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Larry King का 87 साल की उम्र में निधन हुआ
लास एंजिलिस:

मशहूर टीवी होस्ट लैरी किंग (TV Show Host Larry King) ने 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. लैरी किंग दुनिया भर के प्रसिद्ध नेताओं और फिल्मी हस्तियों का साक्षात्कार लेने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 50 हजार से ज्यादा इंटरव्यू लेने का रिकॉर्ड भी कायम किया.

स्टूडियो तथा नेटवर्क ओरा मीडिया ने जानकारी दी कि लैरी किंग का लॉस एंजिलिस के सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में निधन हो गया है. लैरी किंग के मौत की वजह तो पता नहीं चली है, लेकिन सीएनएन की खबर के मुताबिक, कोविड-19 की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लैरी किंग ने अपने करियर में लगभग 50 हजार से ज्यादा इंटरव्यू लिए. सन 1995 में उन्होंने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात, जॉर्डन के किंग हुसैन और इजरायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन के साथ मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. किंग ने अपने करियर में दलाई लामा, एलिजाबेथ टेलर, मिखाइल गोर्बाचेव, बराक ओबामा, बिल गेट्स तथा लेडी गागा समेत कई नामचीन हस्तियों के भी साक्षात्कार भी लिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News