ICU में भर्ती महिला से अश्लील हरकत से भड़के परिजन, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम 

पुलिस ने अस्पताल संचालक पर 120 बी और अज्ञात आरोपी पर 376 का मामला दर्ज किया है.अस्पताल में इससे पहले भी ऐसे ही मामले को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UP Police ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया
गाजीपुर:

गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के सिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ अस्पताल के कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकरत का मामला सामने आया है. जब परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ नेशनल हाईवे 29 को जामकर हंगामा कर दिया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सिंह अस्पताल और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए. बात न बनने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत भरी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात की, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ. 

घटना के मुताबिक, गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के सिंह नर्सिंग होम में 24 मार्च को एक विवाहिता को अस्पताल में एडमिट कराया गया. आईसीयू में भर्ती के दौरान ही एक कर्मचारी ने उससे अश्लील हरकत की. इसका पूरा कारनामा सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया था. विवाहिता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जब घर वापस आई परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया. उसने मीडिया से भी आपबीती साझा की.

घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे आगबबूला हो गए और रविवार सुबह पीड़ित के समर्थन में ग्रामीणों ने वाराणसी गोरखपुर मार्ग को जाम कर दिया. इसके चलते कई घंटे यातायात बाधित रहा. इसकी जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में तहरीर देने की बात कही ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके परिजनों ने लिखित कार्य किया और पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम को खत्म किया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी में घटना से संबंधित कुछ तथ्य रिकॉर्ड हुए थे लेकिन वह रिकॉर्ड स्पष्ट नहीं थे फिर भी पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कही. पुलिस ने अस्पताल संचालक पर 120 बी और अज्ञात आरोपी पर 376 का मामला दर्ज किया है. सिंह अस्पताल में इससे पहले भी ऐसे ही मामले को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral