इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए लिखवाई कार चोरी की फर्जी रिपोर्ट, पुलिस की जांच में खुल गई पोल

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी कार 60 हज़ार रुपये में कबाड़ी को बेच दी, जिससे वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार के इंश्योरेंस का 8 लाख से ज्यादा रुपये हड़प सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो जांच में शक हुआ कि शिकायतकर्ता ने फर्जी केस दर्ज कराया है
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी कार एक कबाड़ी को बेच दी. फिर इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए कार और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखवा दी. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के मुताबिक खेड़ा डाबर गांव के रहने वाले राजेश ने 30 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया कि वो घर से भिवाड़ी जाने के लिए निकला था. तभी छावला के पास 3 लोगों ने उसका मोबाइल, कैश और कार छीन ली. उसके बाद लुटेरे गुरुग्राम की तरफ भाग गए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर छात्र बनकर मदद के नाम पर लोगों से करता था ठगी, गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो जांच में शक हुआ कि शिकायतकर्ता ने फर्जी केस दर्ज कराया है. इसके बाद शिकायतकर्ता को बुलाकर जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसने अपनी कार 60 हज़ार रुपये में कबाड़ी को बेच दी है, जिससे वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार के इंश्योरेंस का 8 लाख से ज्यादा रुपये हड़प सके.

दिल्ली में व्हाट्सएप हैक कर पैसे ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह काफी ज्यादा कर्ज में है. पुलिस ने वो मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी लूटे जाने का दावा किया था. साथ ही पुलिस ने उस कबाड़ी की भी पहचान कर ली है जिसे कार बेचकर चोरी होने का दावा किया गया. 

दिल्ली पुलिस ने 'Bulli Bai' के खिलाफ दर्ज किया केस, मुस्लिम महिलाओं की फोटो की थी अपलोड

Featured Video Of The Day
Leh Student Protest Breaking: लेह में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन | Sonam Wangchuck | Top News
Topics mentioned in this article