फरीदाबाद में नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री में अवैध घी बनाया जा रहा था. वहां पर मौजूद आरोपियों से जब घी बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस ने मौके से 1054 लीटर नकली घी बरामद किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फरीदाबाद के थाना सूरजकुंड का मामला
नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़
पुलिस ने बरामद किया 1054 लीटर नकली घी
फरीदाबाद:

फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. थाना सूरजकुंड की पुलिस टीम ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित, महावीर, निखिल, संदीप और फैक्ट्री का मैनेजर अतुल शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अनंगपुर मुहाल चौड़ा मोहल्ला मे एक मकान की बेसमेंट में मिलावटी घी बनाया जा रहा है. सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया गया, जिसमें फरीदाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सन्दीप चौधरी को साथ लेकर फैक्ट्री पर रेड की गई.

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री में अवैध घी बनाया जा रहा था. वहां पर मौजूद आरोपियों से जब घी बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए. जिसके बाद वहां पर मौजूद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली में 'साइबर स्टॉकर' गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों को करता था ब्लैकमेल

आरोपियों के कब्जे से 1054 लीटर नकली घी बरामद किया गया, जिनके अलग-अलग पीपों पर अमूल, मदरडेरी, पतंजलि, कृष्णा, मिल्कफूड, एवरीडेरी, अमोल जैसी बड़ी कंपनियों का मार्का लगा हुआ था. पुलिस ने मौके से 350 खाली पीपे, लेबल छापने की मशीन, 3 डाई, 2 डाई मशीन, 50 पेटी रैपर, 5 गैस सिलिंडर और 2 गैस स्टोव सहित बरामद किया है.

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि इस फैक्ट्री को चलाने वाला मुख्य आरोपी ललित है, जो फरार चल रहा है. ललित ने मकान मालिक से यह फैक्ट्री घी बनाने वाली कंपनियों की फ्रेंचाइजी चलाने के नाम पर ली थी. आरोपियों ने बताया कि ललित घी बनाने का सारा सामान दिल्ली से किसी के पास से लेकर आता था, जिसकी अभी जांच की जा रही है.

Advertisement

फरीदाबाद : पेचकस से हमला कर की थी लूटपाट, ऐसे चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 आरोपियों को जेल भेजा जाएगा और आरोपी अतुल को पुलिस रिमांड पर लेकर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करके उनकी धरपकड़ की जाएगी.

Advertisement

VIDEO: देश प्रदेश : सूरजकुंड के पास अवैध बस्ती हटाई गई

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: घर में Balochistan, पड़ोस में Afghanistan से घिरा Pakistan | NDTV Duniya