फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड मामले में ईडी का एक्शन, देश में इन 19 जगहों पर छापेमारी

ईडी की ये रेड दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश (जिला- कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू) में 19 जगहों पर की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बांके बिहारी, फोर्टिस सहित कई अस्पतालों में रेड
नई दिल्ली:

फर्जी आयुष्मान भारत एबी-पीएमजेएवाई आईडी कार्ड बनाने और अवैध तरीके से योजना में धांधली करने के आरोप में ईडी की रेड हो रही है. ये रेड दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश (जिला- कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू) में 19 जगहों पर की जा रही है. बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में रेड की जानकारी सामने आई है. ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है.

हिमाचल कांग्रेस विधायक के यहां भी छापे

नागरोटा से कांग्रेस एमएलए आर एस बाली, हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, वाइस चेयरमैन हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और कांगड़ा के श्री बालाजी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर राजेश शर्मा की हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के काफी करीबी हैं. फिलहाल इस फर्जीवाड़े में उनका नाम सामने आया है. फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक आर एस बाली से जुड़े परिसरों और निजी अस्पतालों पर छापे मारे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis को CM बनाने पर क्या बोलीं पत्नी Amrita Fadnavis?