तीसरी बार CM बनेंगे देवेंद्र फडणवीस, भगवामय हुआ कार्यक्रम; अब महाराष्ट्र में होगा बदलाव

शपथ समारोह कार्यक्रम में लगभग 40 हज़ार से ज्यादा लोग मौजूद हैं. पूरा कार्यक्रम भगवामय हो चुका है. देखा जाए तो भाजपा, शिवसेना दोनों ही दक्षिणपंथी विचारधार की पार्टियां हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.

शपथ समारोह कार्यक्रम में लगभग 40 हज़ार से ज्यादा लोग मौजूद हैं. पूरा कार्यक्रम भगवामय हो चुका है. देखा जाए तो भाजपा, शिवसेना दोनों ही दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टियां हैं. ऐसे में जनता को ये खास संदेश देना चाह रही हैं कि अब महाराष्ट्र में बदलाव आने वाला है. पोस्टर, गाने, मंच...सबकुछ भगवामय है. 

कार्यक्रम स्थल का माहौल पूरी तरह से उत्साह भर देने वाला है. देशभक्ति, हिन्दुत्व गाने बज रहे हैं. साथ ही साथ स्टेज से लेकर कुर्सियों तक को भगवामय कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ में लोग पहुंचे हैं. 

देवेंद्र फडणवीस राजनीति में सक्रिय परिवार के दूसरी पीढ़ी के नेता हैं. उनके पिता बीजेपी से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रह चुके हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत नागपुर में आरएसएस की शाखा से हुई थी. मुख्य धारा की राजनीति में आने से पहले उन्हें आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी से नेतृत्व का मौका मिला.  

मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगे तीन स्टेज

मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में तीन स्टेज बनाए गए हैं. पहला, मुख्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए है. दूसरा, धार्मिक गुरुओं के लिए है और तीसरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए. इससे स्पष्ट होता है कि नई सरकार हिन्दुत्व के मुद्दों का खास ख्याल रखेगी.

शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वहीं, मेहमानों की सूची भी तैयार हो गई है. उनके  शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी के अलावा 'लाडकी बहन' योजना की 1,000 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है. आइए जानते हैं शपथग्रहण की क्या है खास तैयारियां, कौन-कौन लोग शामिल होंगे.

Featured Video Of The Day
'अच्छे इरादों के साथ काम करने की दी गई थी मंजूरी', USAID फंडिंग विवाद पर क्या-कुछ बोले S Jaishankar