फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ प्रदर्शन के दावे से वायरल वीडियो दिल्ली का है

CLAIM महाराष्ट्र में लोगों ने ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया. FACT CHECK बूम ने जांच में पाया कि वीडियो जनवरी 2024 का है. जब दिल्ली के जंतर-मंतर पर विभिन्न संगठन ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

'ईवीएम हटाओ देश बचाओ' के नारे लगाती एक भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़कर दावा कर रहे हैं कि वहां लोगों ने ईवीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में दिल्ली में हुए प्रदर्शन का है. दरअसल जनवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर विभिन्न संगठन ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 235 सीटों के साथ जीत हासिल की. वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी केवल 49 सीटों पर सिमटकर रह गया. चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी.

इसके अलावा 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढाव ने 28 नवंबर 2024 को पुणे में चुनावी प्रक्रिया में 'धोखाधड़ी' के दावे के साथ ईवीएम के खिलाफ एक आंदोलन शुरू किया है. एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई यह तो महाराष्ट्र में ईवीएम हटाने को लेकर जनता का जन सैलाब सड़क पर उतर गया है, अब बीजेपी का सफाया निश्चित तौर पर दिखाई दे रहा है? पूरा विपक्ष बहुत जल्द एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने की जल्द करेगी तैयारी, सूत्र'.

 (आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

फैक्ट चेक 
वीडियो दिल्ली के जंतर पर ईवीएम बैन को लेकर हुए आंदोलन का है. बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर कुछ यूजर के जनवरी-फरवरी 2024 के पोस्ट मिले. इन पोस्ट में इसे दिल्ली के जंतर पर ईवीएम बैन को लेकर हुआ आंदोलन बताया गया. A.K. Stalin नाम के एक एक्स यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ईवीएम बैन पर इतना भारी आंदोलन चल रहा है कोई भी गोदी मीडिया दिखाने को तैयार नहीं है.' अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष Somesh Meshram ने भी यह वीडियो शेयर किया. 

Advertisement

वामन मेश्राम की फेसबुक प्रोफाइल पर 31 जनवरी 2024 को इसी आंदोलन का एक अन्य वीडियो शेयर किया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'दिल्ली के जंतर मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा लाखों लोगों की उपस्थिति में ईवीएम को हटाने के लिए तीव्र आंदोलन किया जा रहा है.' अमर उजाला की 31 जनवरी 2024 की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन किया. रिपोर्ट में भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम का बयान भी शामिल है. वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के यूट्यूब चैनल पर इस आंदोलन की वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है. 

Advertisement

इस आंदोलन को कवर करने वाले पत्रकार उपेंद्र कनौजिया ने बूम को बताया, “यह दिल्ली के जंतर मंतर में आरजेडी ऑफिस के पास ईवीएम के विरोध में हुए आंदोलन का ही पुराना वीडियो है.”

Advertisement

यह ख़बर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: Bihar से लेकर Delhi तक महसूस हुए झटके, जानें क्यों बार-बार आ रहा भूकंप ?
Topics mentioned in this article