CLAIM वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मोनालिसा ने चार गुंडों की जमकर धुनाई कर दी.
FACT CHECK वायरल वीडियो 'ये हैं चाहतें' टीवी सीरियल की शूट का है, शूटिंग के दौरान हमलावर गुंडों को पीटती युवती मोनालिसा नहीं अभिनेत्री शगुन शर्मा हैं.
महाकुंभ 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मोनालिसा ने गुंडों की जमकर धुनाई की. इस वीडियो को कई मीडिया आउटलेट ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया है. वायरल वीडियो में एक युवती को देखा जा सकता है, जो उस पर हमला कर रहे 4 युवकों को मार रही है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो टीवी सीरियल 'ये हैं चाहतें' की शूटिंग का है, जिसमें अभिनेत्री शगुन शर्मा हमलावर चार गुंडों को पीट रही हैं. इस वीडियो को एबीपी न्यूज, न्यूज नेशन, वन इंडिया, पत्रिका, इंडिया न्यूज दिल्ली , जैसे मीडिया पोर्टल ने भी सच मानकर शेयर किया है.
एक वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो की इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.
फेसबुक यूजर के अकाउंट से भी वीडियो को सच मानकर शेयर किया गया है.
फैक्ट चेक वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, सर्च के दौरान हमें फेसबुक पर दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया इसी वीडियो का एक हिस्सा मिला. शूटिंग का यह वीडियो 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि मोनालिसा बीते दिनों संपन्न हुए महाकुंभ से चर्चित हुई थीं. . आगे और खोजने पर हमें इंस्टाग्राम पर 20 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला जो वायरल क्लिप से मिलता-जुलता है.
फैक्ट चेक वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया, सर्च के दौरान हमें फेसबुक पर दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया इसी वीडियो का एक हिस्सा मिला. शूटिंग का यह वीडियो 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद है जबकि मोनालिसा बीते दिनों संपन्न हुए महाकुंभ से चर्चित हुई थीं. . आगे और खोजने पर हमें इंस्टाग्राम पर 20 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला जो वायरल क्लिप से मिलता-जुलता है.
वायरल क्लिप को देखने से स्पष्ट हो रहा है कि यह एक शूटिंग के दौरान का वीडियो है. इसके बाद हमने इसके की-फ्रेम को Shooting Behind The scene की-वर्ड के साथ सर्च किया. सर्च के दौरान हमें इस शूटिंग का 8 जनवरी 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया 4 मिनट लंबा वीडियो मिला. वीडियो को Framing Thoughts Entertainment यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 'ये हैं चाहतें' टीवी सीरियल की शूटिंग का है. इस वीडियो में वायरल क्लिप के दृश्यों और कलाकारों को देखा जा सकता है.
बूम से Framing Thoughts Entertainment के डिप्टी प्रोड्यूसर रंजन जेना ने पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो 'ये हैं चाहतें' टीवी सीरियल के शूट का वीडियो है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 में यह शूटिंग नैगांव, मुंबई में हुई थी. वायरल वीडियो में गुंडों से भिड़ रही युवती अभिनेत्री शगुन शर्मा हैं.
आजतक की 10 फरवरी 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने 'दि डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में साइन किया है. इन दिनों वह मुंबई में फिल्म शूट से पहले की ट्रेनिंग ले रही हैं. वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने मणिपुर डायरी के फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, "मोनालिसा को 'दि डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म के लिए साइन किया गया है. अभी हमने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है. अभी हम अपनी कास्ट को ट्रेनिंग दे रहे हैं. वायरल वीडियो में फाइट सीन शूट कर रही युवती मोनालिसा नहीं है."
यह खबर मूल रूप से BOOM द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.