Fact Check: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ़्तार - जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब पिछले गुरुवार शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ़्तार किया था, तब किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र ITO मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. उसी दौरान पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस को भी दिल्ली पुलिस ने उठाकर बस में बिठा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया कि पंजाब के CM भगवंत मान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है...
नई दिल्ली:

आज कल सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति केस में गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया यूज़र manish_puhal ने वीडियो को अपने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए लिखा था, "दिल्ली में पंजाब के CM को पुलिस ने घसीटा..." इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां मौजूद है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए NewsChecker ने समूचे वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से तलाशा.

जांच में वायरल वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट हासिल हुईं. मीडिया आउटलेट न्यूज़ 18 पंजाब हरियाणा ने 22 मार्च, 2024 को इस वीडियो को लाइव साझा किया था और लिखा था, "(पंजाब के) मंत्री हरजोत बैंस को घसीटकर ले गई दिल्ली पुलिस, जो (दिल्ली के) CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे..."

रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब पिछले गुरुवार शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ़्तार किया था, तब किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र ITO मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था. उसी दौरान पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत बैंस को भी दिल्ली पुलिस ने उठाकर बस में बिठा दिया था.

Advertisement

इसके अलावा, रोज़ाना स्पोक्समैन ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, ''(दिल्ली के CM अरविंद) केजरीवाल की गिरफ़्तारी का विरोध करने दिल्ली गए (पंजाब के) मंत्री हरजोत बैंस को हिरासत में लिया गया..." उधर, हरजोत बैंस ने भी इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर शेयर किया था.

Advertisement

सो, इस समूची जांच से साफ़ ज़ाहिर है वायरल किए जा रहे वीडियो में जिन्हें पुलिस हिरासत में ले रही है, वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं, बल्कि पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस हैं.

यह ख़बर मूल रूप से NewsChecker द्वारा प्रकाशित की गई थी, और इसे शक्ति कलेक्टिव के अंतर्गत NDTV ने पुनर्प्रकाशित किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Minister Danish Azad ने बताया UP की वक्फ संपत्तियों पर सरकार का क्या है प्लान?