भारत में फेसबुक ने एक माह में करोड़ों पोस्ट पर की कार्रवाई, बढ़ती नफरती कंटेंट के बीच उठाया कदम

मेटा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्रवाई करने का मतलब है फेसबुक या इंस्टाग्राम से कोई सामग्री हटाना या ऐसी तस्वीरों और वीडियो को कवर करना और उनके साथ चेतावनी जोड़ना है जो कुछ लोगों को परेशान करने वाले लग सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
META : मेटा के स्वामित्व में है फेसबुक
नई दिल्ली:

फेसबुक ने भारत में 1.75 करोड़ से ज्यादा कंटेंट (Facebook Community Violation Report) पर मई महीने में कार्रवाई की है. बढ़ती नफरती हेट स्पीच की घटनाओं के बीच उसने ये कदम उठाया है. भारत में पिछले कुछ महीनों में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव औऱ हिंसक घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर हेट स्पीच और अन्य तरह की भड़काऊ सामग्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसको लेकर सोशल मीडिया मंच भी सक्रिय हो गए हैं. और नफरत और भड़काऊ कंटेंट को हटाने में जुटे हैं. अकेले फेसबुक ने मई के महीने में बड़े पैमाने पर कंटेंट नियमों के उल्लंघन पर करोड़ों पोस्ट को अपने प्लेटफार्म से हटाया है.

फेसबुक ने अपनी हालिया मासिक रिपोर्ट में बताया है कि मई माह के दौरान भारत में 13 उल्लंघन श्रेणियों के तहत उसने करीब 1.75 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है. मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ने रिपोर्ट में बताया है कि जिस तरह के कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनमें प्रताड़ना, दबाव बनाने, हिंसा या ग्राफिक कंटेंट, न्यूडिटी एवं सेक्सुअल एक्टिविटीज, बच्चों को खतरे में डालने, खतरनाक संगठनों और व्यक्तियों तथा स्पैम जैसे कम्यूनिटी वायलेशन शामिल हैं. भारत के परिप्रेक्ष्य में मासिक रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक ने एक मई से 31 मई, 2022 के बीच विभिन्न श्रेणियों के तहत 1.75 करोड़ सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

मेटा के अन्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने समान अवधि के दौरान 12 श्रेणियों में करीब 41 लाख कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की. मेटा की रिपोर्ट के अनुसार, कार्रवाई करने का मतलब है फेसबुक या इंस्टाग्राम से कोई सामग्री हटाना या ऐसी तस्वीरों और वीडियो को कवर करना और उनके साथ चेतावनी जोड़ना है जो कुछ लोगों को परेशान करने वाले लग सकते हैं.

Advertisement

पिछले वर्ष मई में लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल मंचों को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना होती है. इनमें शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी देना शामिल है. इसमें ऐसे कंटेंट की भी जानकारी होती है, जिसे हटाया गया या पहले से सक्रियता बरतते हुए जिसे रोका गया हो. ट्विटर इंडिया की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जून 2022 में बताया गया कि देश में 26 अप्रैल 2022 से 25 मई, 2022 के बीच उसे 1500 से अधिक शिकायतें मिली हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE