Advertisement

20 यात्रियों को ले जा रही मिनी बस से विस्फोटक बरामद: जम्मू और कश्मीर पुलिस

बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट पर एक कंटेनर में आईईडी मिला. एसएसपी ने कहा कि इस आईईडी को बनाने में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट से आइई़डी मिली.
रामबन/जम्मू:

जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को करीब 20 यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस से पुलिस ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बस नशरी चौकी पर रोकी गई थी.

रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहित शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें विशेष सूचना मिली थी कि एक मैटाडोर में संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है. दोपहर 12 बजे वाहन की तलाशी ली गई और एक संदिग्ध वस्तु मिली."

Advertisement

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट पर एक कंटेनर में आईईडी मिला. एसएसपी ने कहा कि इस आईईडी को बनाने में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections Phase 6 में Delhi के अंदर 54.37% मतदान, Arvind Kejriwal को मिलेगा सजा का फायदा?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: