बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट से आइई़डी मिली.
रामबन/जम्मू:
जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को करीब 20 यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस से पुलिस ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बस नशरी चौकी पर रोकी गई थी.
रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहित शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें विशेष सूचना मिली थी कि एक मैटाडोर में संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है. दोपहर 12 बजे वाहन की तलाशी ली गई और एक संदिग्ध वस्तु मिली."
उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को पिछली सीट पर एक कंटेनर में आईईडी मिला. एसएसपी ने कहा कि इस आईईडी को बनाने में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Iran Protest Breaking: Ali Khamenei का विरोध जारी, हजारों की संख्या में सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारी














