तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 34 घायल

Telangana Factory Blast: हैदराबाद के पाशमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें 12 मजदूर मारे गए है 34 अन्य घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Telangana Chemical Factory Blast Today: तेलंगाना की कैमिकल फैक्ट्री में आग

Telangana Factory Blast:  तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा बनाने वाली फैक्‍ट्री में हुए संदिग्ध विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सुबह करीब 9 बजे सांगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस विस्फोट के कारण सिगाची केमिकल्स परिसर में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जो केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

तेलंगाना में मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना जताई है और घायलों के जल्‍द ठीक होने की कामना की है. 

घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 12 मजदूरों के घटनास्थल पर मारे जाने की पुष्टि हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि मजदूर हवा में उछलकर कई मीटर दूर जा गिरे. कारखाने की इकाई विस्फोट के प्रभाव से ढह गई और आग पास की इमारत तक फैल गई. विस्फोट के समय कई मजदूर रिएक्टर के पास काम कर रहे थे. कारखाने में ओडिशा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर काम करते थे. 

इस विस्फोट और आग से रासायनिक इकाई और आसपास के कारखानों में कर्मचारियों में दहशत फैल गई, जिसके बाद वे परिसर से बाहर भाग गए. इस बीच, बचावकर्मी मलबे को हटाने के लिए अर्थमूवर का इस्तेमाल कर रहे हैं. आशंका है कि कुछ मजदूर मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं. सांगारेड्डी जिला कलेक्टर पी. प्रवीण्या और पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज भी मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारी और विभिन्न विभागों का स्टाफ भी बचाव कार्य में शामिल हुआ. अभियान जारी रहने के कारण अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: तो तेजस्वी ने फेंकी चप्पल? बहन-भाई में ऐसी नौबत क्यों | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article