तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. उन्‍होंने् ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के विरुद्धनगर में एक आतिशबाजी के कारखाने में विस्‍फोट की घटना से दुखी हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
तमिलनाडु की फटाखा फैक्‍टरी में आग लगने से 15 लोगों की मौत हुई है
चेन्‍नई:

तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में (Fire cracker factory in Tamil Nadu) शुक्रवार को हुए विस्फोट से जहां 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं बड़ी संख्‍या में लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था. विरुद्धनगर तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई से करीब 500 किमी दूर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. उन्‍होंने् ट्वीट किया, 'तमिलनाडु के विरुद्धनगर में एक आतिशबाजी के कारखाने में विस्‍फोट की घटना से दुखी हूं.मेरी संवेदना हादसे में प्रभावित हुए लोगों के परिवार के प्रति है. प्रशासन प्रभा‍वितों की मदद के लिए काम कर रहा है.' 

अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब करीब 36 लोगों के घायल होने की बात कही गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से 10 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Gas Chamber बनी दिल्ली, AQI पहुंचा 500 पार, बाकी राज्यों में कितना है प्रदूषण?
Topics mentioned in this article