एयरपोर्ट से कीमती मोती और रत्न हुए बरामद, लाखों में है कीमत
नई दिल्ली:
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग ने एक विशेष सूचना के आधार बड़ी मात्रा में महंगे मोती और रत्न बरामद किए हैं. इस मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम विभाग के मुताबिक- 21 अक्टूबर को मास्को से आया एक शख्स T-3 टर्मिनल पर 21 अक्टूबर को मास्को से आया एक शख्स जब ग्रीन चैनल पार कर रहा था तो एक्सरे में कुछ संदिग्ध सामान दिखा उसे रोककर जब इसका ट्रॉली बैग चेक किया गया तो उसमें अलग-अलग तरह के रंगीन रत्न और मोती जिनका कुल वजन 21626 ग्राम है, बरामद हुए,जिनकी कीमत 43,93,040 रुपये है.
कस्टम विभाग के मुताबिक- ये खेप अवैध तरीके से लाई गई थी ,इस मामले में रत्न और मोती जब्त कर आरोपी को कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये VIDEO भी देखें
Featured Video Of The Day
Top National News: Lalu Yadav On PM Modi's Bihar Visit | Telangana Accident | Delhi Assembly Session