Covaxin लेने वालों के लिए सितंबर तक विदेश जाने का रास्ता खुल सकता है

भारत बायोटेक ने उम्मीद जताई है कि जुलाई-सितंबर 2021 तक नियामक द्वारा कोवैक्सीन को अनुमति मिल जाएगी. अमेरिका, ब्राजील, हंगरी समेत 60 देशों में कोवैक्सीन को स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
कोवैक्सीन लेने वालों के लिए जुलाई-सितंबर में विदेश यात्रा की अनुमति की उम्मीद.
नई दिल्ली:

दुनिया भर के तमाम देश लंबे समय तक कोविड प्रतिबंधों (Covid Restrictions) के बाद धीरे-धीरे यात्रा और पर्यटन को फिर से शुरू करने की तैयारी में हैं. ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कई देशों द्वारा भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सिन (Covaxin) को स्वीकृत टीके (approved vaccines) के रूप में सूचीबद्ध नहीं करने के चलते छात्रों में उनकी पढ़ाई प्रभावित होने का डर बना हुआ था. इसे देखेत हुए कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने आपात इस्तेमाल की सूची में कोवैक्सीन को शामिल करने के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया है.

भारत बायोटेक ने उम्मीद जताई है कि जुलाई-सितंबर 2021 तक नियामक द्वारा कोवैक्सीन को अनुमति मिल जाएगी. अमेरिका, ब्राजील, हंगरी समेत 60 देशों में कोवैक्सीन को स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है.

बता दें कि अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और यूरोपीय देशों ने टीकों की स्वीकृत सूची में कोवैक्सिन को अभी तक शामिल नहीं किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Blast News: Jalandhar में Manoranjan Kalia के घर हुए धमाके पीछे ISI का हाथ- सूत्र
Topics mentioned in this article