Exclusive : "हमारा पलड़ा बहुत भारी है...", 2024 के चुनाव परिणाम पर NDTV से बोले PM मोदी

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि देश को हमारी सरकार पर भरोसा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में देश को एक बार फिर मजबूत सरकार देने का भरोसा दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि देश की जनता को उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है और बीजेपी चुनाव में रिकॉर्ड जीत सेट करने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि सरकार में उनके सपनों को पूरा करने का सामर्थ्य है. एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकल से लेकर ग्लोबल तक, सभी मुद्दों पर विस्तार से जवाब दिया. ये पूरा इंटरव्यू NDTV पर रविवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा.

पीएम मोदी का ये इंटरव्यू अब तक का सबसे अलग और व्यापक है. साथ ही भविष्य के भारत की झलक दिखलाएगा. अर्थव्यवस्था, राजनीति, कूटनीति- ग्लोबल से लेकर लोकल तक, हर मुद्दे पर बेझिझक पूछे गए देश के सवालों के जवाब पीएम मोदी ने दिए.

Advertisement

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार पर भरोसा है. आज देश को महसूस हो रहा है कि एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, जिसे हमारे सपनों का अंदाज़ है. सरकार के प्रति भरोसा है. इसलिए मैं कहता हूं कि इस चुनाव में बीजेपी बहुत बड़ा रिकॉर्ड सेट करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement

NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसे आप हमारे न्यूज चैनल्स के साथ ही हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी ndtv.in और यू-ट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@ndtvindia पर भी लाइव देख पाएंगे. हमारी वेबसाइट NDTV इंडिया पर आप पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की हर खास बात और उसका विश्लेषण पढ़ सकेंगे.

Advertisement