Exclusive: बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए पैसा बढ़ा है, फंड की कोई कमी नहीं : नितिन गडकरी

एनडीटीवी को दिए Exclusive इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश की आर्थिक नीति सही रास्ते पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कम आवंटन की बात को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास अपने प्रॉजेक्ट्स के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि देश की आर्थिक नीति सही रास्ते पर है.उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर 2014 से ही सरकार की प्राथमिकता रही है. इस बजट में भी प्रोजेक्ट्स के लिए पर्याप्त पैसे का इंतजाम किया गया है.  

नितिन गडकरी ने क्या-क्या कहा?

  • इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट पहले से ही बहुत बढ़ा हुआ है. 
  • 2014 में सरकार आने के बाद से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायॉरिटी पर है.
  • पब्लिक-प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दिया गया है, हम सही ट्रैक पर हैं
  • बजट में वित्त मंत्री ने इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट भी बढ़ाया है.
  • हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है,जब जरूरत होती है वित्त मंत्री जी पैसा देती हैं.
  • बजट हिंदुस्तान की इकॉनमी को रफ्तार देगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि हम स्काई बस को लेकर भी काम कर रहे हैं ताकि जमीन पर ट्रैफिक में कमी आए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि नई-नई तकनीक के दम पर प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को कम करने में लगे हैं.  गडकरी ने कहा कि दिल्ली में 35 हजार करोड़ रूपये के रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को जाम से मुक्ति के लिए 1 लाख करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट पर काम होगी. दिल्ली के लोगों के लिए पानी की समस्या के समाधान के लिए तीन योजना लाया जाएगा केंद्र सरकार काम कर रही है. 

यमुना के पानी को शुद्ध करने का प्रयास जारी है
नितिन गडकरी ने कहा कि यमुना के पानी को शुद्ध करने का प्रयास जारी है.  साथ ही उन्होंने कहा कि हम प्रयास में है कि दिल्ली के यमुना से हवाई जहान उड़े और 13 मिनट में आगरा में ताजमहल तक पहुंच जाए. लोग 2 घंटे में ताजमहल देखकर वापस आ जाएंगे. गडकरी ने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो अगले 5 साल में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त हो जाएगा.

गडकरी ने कहा कि मैंने एक और प्रोजेक्ट लिया था कि 900 हेक्टेयर यमुना के साइड में जैसे कि सिंगापुर में है. वैसा एक ऑक्सीजन पार्क बनाया जाए. इसके लिए मैने एलजी से बात भी किया था. लेकिन मेरे पास डिपार्टमेंट नहीं है लेकिन ये दिल्ली में होना चाहिए, ऐसा दिल्ली के लोगों की इच्छा है.

5 साल के अंदर दिल्ली में सिर्फ EV बस दिखेगी
नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने पर बल दे रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में सिर्फ  इलेक्ट्रिक गाड़ी दिखेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी तरह के कारों की कीमत एक समान हो जाएगी. 

टोल को लेकर दूर हो जाएगी नाराजगी
नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल को लेकर लोगों की नाराजगी दूर हो जाएगी.हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इसके लिए उनकी क्या योजना है. लेकिन उन्होंने कहा कि लोगों को टोल से परेशानी होती है उनकी यह समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV Exclusive : मैं तो नदी में प्लेन उतारने की बात कर रहा था...; यमुना की सफाई पर गडकरी ने बताया पूरा प्लान

Topics mentioned in this article