एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जिन्ना विवाद पर होले लीसी तारिक अनवर.
यह फोटो 1938 की लगी हुई है.
इसे हटाने की जिम्मेवारी हमारी नहीं है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तस्वीर विवाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- जिन्ना देश के दुश्मन थे
कुलपति तारिक मंसूर ने कहा कि 'हिंदू वाहिनी के लोग आ गये और ये ऑब्जेक्शनेबल नारे लगाए और प्रोवोक किया. यूनिवर्सिटी के गेट तक आ गये. हम इसकी निंदा करते हैं. हमने डीएम से कहा है कि जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी के अंदर घुसने की कोशिश की और जिन्होंने शांति भंग करने की कोशिश की, उन पर कानून के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए.'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''जहां तक छात्रों के चोट की बात है, तो मेरी उनके साथ सहानुभूति है. मैं उन्हें देखने भी गया था. मैं स्टूडेंट्स से, हर आदमी से अपील करता हूं कि वो प्रोवोक न हों और शांति और सौहार्द्र बनाए रखें. जो भी उनके और यूनिवर्सिटी के सेंटिमेंट्स है, वो हम स्टेट और केंद्र सरकार को कन्वे कर रहे हैं.''
तस्वीर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तस्वीर हमने नहीं लगाई है. यह तस्वीर तो 1938 से लगी है. आज तक किसी ने ऑब्जेक्ट नहीं किया.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जिन्ना नहीं, बंटवारे के लिए जवाहर लाल नेहरू-सरदार पटेल जिम्मेदार
जब सवाल किया गया कि क्या आपको नहीं लगता कि विवाद के बाद अब इसे हटा देना चाहिए, तो इस पर उन्होंने कहा कि ''स्टूडेंट्स यूनियन, टीचर एसोसिएशन और कई की अपनी एक मैनेजमेंट कमेटी है, जो इस बात को देखती है कि किसकी फोटो लगी है और किसकी लगेगी और नहीं, ये उनका मसला है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का इससे प्रत्यक्ष तौर पर कोई ताल्लुक नहीं है. अगर वीसी ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव, प्रिंसिपल या फिर रजिस्ट्रार ऑफिस में लगी हो तो वहां से वाइस चांसलर हटा सकता है, मगर यूनिवर्सिटी के अंदर ऐसे संगठन हैं, जो सेमी ऑटोनोमस बॉडी हैं, जिनकी अपनी मैनेजमेंट कमेटी है, इसका फैसला उन्हें करना है.''
कहीं न कहीं यूनिवर्सिटी से बदनाम करने की साजिश है? इस सवाल पर वीसी तारिक मंसूर ने कहा कि ''जो चीज 1938 से लगी है, जिस पर किसी ने ऑब्जेक्ट नहीं किया, यहां तक की अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कभी ऑब्जेक्ट नहीं किया, उस पर विवाद अब क्यों? अगर हमने लगाई होती तो हमारी जिम्मेवारी होती. मगर यह तो 1938 से लगी है. हमारे टाइम में लगी होती तो हमारी जिम्मवारी होती.''
AMU में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
जब पूछा गया कि थाने से एएमयू कैंपस में घुसने पर क्या आप पुलिस की निष्क्रियता मानते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि वो लोग (हिंदू वाहिनी के लोग) आए, पहले प्रॉक्टर ऑफिस वालों ने पकड़ा. उसके बाद थाने में भेजा गया. स्थानीय पुलिस को सावधानी बरतनी चाहिए. ताकि ये लोग दोबारा नहीं आएं. आगे से ऐसी परिस्थिति न पैदा हो.
हालांकि, उन्होंने किसी तरह की साजिश से इनकार किया. पुलिस इस बात की जांच करे कि यह साजिश थी या नहीं. पुलिस की रिपोर्ट से ही यह बात सामने आएगी. बता दें कि रात भर छात्र युनिवर्सिटी कैंपस में धरने पर बैठे रहे. धरना अब भी जारी है और आज भी क्लासेस नहीं चलेंगी. बताया जा रहा है कि कुछ इंटरनल परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं. धरने पर बैठे छात्र हिंदू संगठन के लोगों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं, जिनके ख़िलाफ़ मुकद्दमा दर्ज हुआ है. साथ ही आज भी शहर मे धारा 144 लागू रहेगी.
VIDEO: यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग
Featured Video Of The Day
Indian Army on India Pakistan Conflict: सेना की काउंटर अटैक की छूट | India Pak Ceasefire Updates