झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर सात में से चार एग्जिट पोल (Exit Poll) ने भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है. झारखंड में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने दावा किया कि भाजपा पूर्व बहुमत की सरकार बनाएगी. एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचार बताया और डेमोग्राफी बदलने का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा सरकार बनने पर अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल का भी जवाब दिया.
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में मतदान के बाद एनडीटीवी से कहा कि भाजपा और एनडीए पूर्ण बहुमत लाने जा रही है. हमारा आकलन है कि हम 50 से ज्यादा सीटें आएंगी.
क्यों भरोसा कर रही है जनता?
मरांडी ने कहा कि हम फील्ड में उत्साह देख रहे थे. उसकी वजह थी कि पिछले 5 सालों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चल रही थी और उस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त थी. ऊपर से नीचे तक करप्शन था, जिसके कारण आम लोगों का जीवन दूभर हो गया था. हर जगह-हर चीज में भ्रष्टाचार था और जनता इस भ्रष्टाचार से मुक्ति चाह रही थी.
आदिवासियों की जनसंख्या में कमी : मरांडी
साथ ही उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी में काफी परिवर्तन आया है और उसका प्रभाव सीधे-सीधे यहां के आदिवासी समाज के ऊपर पड़ा है. आदिवासी समाज की जनसंख्या 1951 और 2011 के मध्य पूरे झारखंड में 10 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं संथाल परगना को अलग करके देखते हैं, जहां पर बड़ी संख्या में आदिवासी थे, वहां पर 16 प्रतिशत की कमी आई है.
उन्होंने कहा कि हम सबने सरकार से मांग की थी और रांची के हाई कोर्ट ने कहा था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय और राज्य सरकार को जांच समिति बनाकर जांच करे कि आबादी कैसे कम हो रही है. मरांडी ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने घुसपैठ को मानने से इनकार किया और सुप्रीम कोर्ट तक जांच को रोकने के लिए समिति नहीं बने, यह कोशिश की.
भाजपा जीती तो कौन होगा मुख्यमंत्री?
Axis My India के सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन होगा तो 41 फीसदी ने हेमंत सोरेन को पसंद किया. वहीं 13 फीसदी लोगों की पसंद बाबूलाल मरांडी रहे. मरांडी से जब यह सवाल पूछा गया कि भाजपा के बहुमत पर आने पर मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर नाम बताने की परंपरा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी रेस में नहीं हूं. पार्टी का अपना एक सिस्टम है और पार्टी उसी सिस्टम से काम करती है.