EXCLUSIVE: कोरोना केसों में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी वाले 19 जिलों में 15 महाराष्ट्र के

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी 19 जिलों में पिछले 10 दिन से COVID-19 के संक्रमण के मामलों की तादाद लगातार बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोनावायरस के मामलों में सबसे ज़्यादा तेज़ी जिन 19 जिलों में हो रही है, उनमें से 15 जिले महाराष्ट्र में हैं...

देश में कोरोनावायरस के मामले फिर तेज़ी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी देशभर के सिर्फ 19 जिलों में हो रही है, और उनमें से भी 15 जिले सिर्फ महाराष्ट्र में हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी 19 जिलों में पिछले 10 दिन से COVID-19 के संक्रमण के मामलों की तादाद लगातार बढ़ रही है. सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 10 दिन के दौरान सबसे ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण केस महाराष्ट्र के पुणे जिले में सामने आए हैं. पिछले 10 दिन में सबसे ज़्यादा मामले वाले जिलों की सूची में पहले सात स्थानों पर महाराष्ट्र के ही जिले हैं.

कुल 19 जिलों में मध्य प्रदेश के इंदौर, कर्नाटक के बेंगलुरू अर्बन, तमिलनाडु के चेन्नई तथा पंजाब के जालंधर को छोड़कर शेष सभी जिले महाराष्ट्र में हैं. पुणे, नागपुर और मुंबई में तो पिछले 10 दिन से रोज़ाना औसतन 1,000 मामले सामने आए हैं.

पुणे में पिछले 10 दिन के दौरान कुल 26,218 कोरोना केस सामने आए, जबकि नागपुर में यह संख्या 20,104 रही. तीसरे स्थान पर मुंबई है, जहां 10 दिनों में 11,859 COVID-19 केस दर्ज हुए. सूची में चौथे स्थान पर ठाणे जिला है, जिसमें 10,914 केस दर्ज किए गए. पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर नासिक, औरंगाबाद और जलगांव जिले हैं, जहां पिछले एक सप्ताह के दौरान क्रमशः 9,024, 6,652 तथा 6,598 केस दर्ज किए गए.

सूची में आठवें स्थान पर मध्य प्रदेश का इंदौर जिला है, जहां पिछले 10 दिन के भीतर 5,238 कोरोना केस दर्ज हुए. नौवें पायदान पर कर्नाटक के बेंगलुरू अर्बन जिले में 5,047 COVID-19 केस दर्ज किए गए. 10वें और 11वें स्थान पर महाराष्ट्र के अमरावती और अहमदनगर जिले हैं, जहां क्रमशः 4,250 तथा 3,962 केस सामने आए.

12वें स्थान पर 3,811 केसों के साथ तमिलनाडु का चेन्नई जिला है, और 13वें स्थान पर मुंबई सब-अर्बन जिला रहा, 3,355 कोरोना केस दर्ज हुए. 14वें, 15वें, 16वें, 17वें और 18वें स्थान पर भी महाराष्ट्र के यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, नांदेड़ और वर्धा जिले हैं, जहां क्रमशः 3,326, 3,299, 3,185, 3,146 और 2,431 केस दर्ज हुए. इस सूची में 19वें स्थान पर पंजाब का जालंधर जिला है, जिसमें पिछले 10 दिन के दौरान 2,424 COVID-19 केस दर्ज किए गए.

Advertisement

देखें VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे का कारण लापरवाही...?

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी