कांग्रेस ने रेलवे में कई कमियां रखी, ट्रेनों में लगातार सुधार कर रहे, अब अच्छा फीडबैक आता है : NDTV से अश्विनी वैष्णव

भारतीय रेलवे के नए प्रोजेक्‍ट्स के बारे में अश्विनी वैष्‍णव ने बताया, 'अगर रेलवे की बात की जाए, तो इन 100 दिनों में 12 नए प्रोजेक्‍ट, जिनमें 11 नई लाइनें हैं, कई आदिवासी क्षेत्रों से गुजरने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

भारत तेज गति से विकास कर रहा है. विकास की इस गति को बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, किसान, रिसर्च, बायोटेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है. मोदी सरकार 3.0 के 100 दिनों में ही लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट्स को स्‍वीकृति मिली है. इन प्रोजेक्‍ट्स पर तेजी से काम चल रहा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि इन 100 दिनों में 12 नए प्रोजेक्‍ट, जिनमें 11 नई लाइनें हैं, कई आदिवासी क्षेत्रों से गुजरने वाली हैं. इनमें एक मल्‍टीट्रैकिंग का प्रोजेक्‍ट है. 

पहले 100 दिन के कितना काम?

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 10 दिनों का जिक्र करते हुए अश्विनी वैष्‍णव ने कहा, 'देखिए, ये देश निर्माण की एक नई भावना है, जिसमें चुनाव के दौरान भी किसी विकास कार्य रोका नहीं जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सरकारी विभागों को कह रखा था कि विकास के कार्य रुकने नहीं चाहिए. इसी का परिणाम है कि मोदी 3.0 में शुरुआती 100 दिनों में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिये जा चुके हैं. इन फैसलों को देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहेगा. 15 लाख करोड़ रुपये के कुज प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृति हुए हैं. इनमें इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, किसान, रिसर्च, बायोटेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र शामिल हैं. लगभग हर क्षेत्र में बड़े फैसले लिये गए हैं.' 

मोदी 3.0 के 100 में रेलवे कितना आगे बढ़ा

भारतीय रेलवे के नए प्रोजेक्‍ट्स के बारे में अश्विनी वैष्‍णव ने बताया, 'अगर रेलवे की बात की जाए, तो इन 100 दिनों में 12 नए प्रोजेक्‍ट, जिनमें 11 नई लाइनें हैं, कई आदिवासी क्षेत्रों से गुजरने वाली हैं. इनमें एक मल्‍टीट्रैकिंग का प्रोजेक्‍ट है. कुल मिलाकर 1 हजार 300 किलोमीटर के 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्‍ताव स्‍वीकृत हुए हैं. 10 हजार जनरल कोच बनाने की स्‍वीकृति मिली है. 108 गाडि़यों में जनरल बोगियों की संख्‍या बड़ी है. 16 नई वंदे भारत ट्रेन लॉन्‍च हो चुकी हैं. इसमें पहली 20 कोच वाली ट्रेन भी लॉन्‍च हुई है. नामो भारत रेपिड रेल का कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उद्धाटन किया है.'  

Advertisement

बढ़ रहे हैं रोजगार 

विपक्ष रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरता रहा है. लेकिन अश्विनी वैष्‍णव का कहना है, 'पिछले कुछ सालों में अगर आप देखेंगे, तो मैन्युफैक्चरिंग और हाउसिंग जैसे सेक्‍टरों में काफी भारी संख्‍या में रोजगार के मौके बढ़े हैं. साथ ही साथ सर्विस सेक्‍टर में भी काफी रोजगार पैदा हुआ है. हालिया बजट में भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं. मोदी सरकार का फोकस सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी और सर्विस सेक्‍टर में रोजगार में वृद्धि करने पर है और उस पर काम चल रहा है.' 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- यूक्रेन टु इटली 'मिशन मोदी': पहले 100 दिन कहां क्यों गए PM, जानिए जयशंकर ने क्या बताया 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim