RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 किए गए नियुक्त

Ex RBI Governor Shaktikanta Das: RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में अपने पद से रिटायर हुए थे. अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की एक दूसरी अहम जिम्मेदारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास.

Ex RBI Governor Shaktikanta Das: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को रिटायरमेंट के दो महीने बाद ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है. पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्त किए गए शक्तिकांत दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल के समाप्ति तक होगा. उनकी नियुक्ति के संबंध में जारी आदेश में इस बात की जानकारी दी गई है.

10 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था दास का कार्यकाल

मालूम हो कि आरबीआई गवर्नर के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे. शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे. 10 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था. जिसके बाद संजय मल्होत्रा को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है.

1980 बैच के IAS अधिकारी हैं शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के IAS अधिकारी हैं. आरबीआई गवर्नर के साथ-साथ उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है. मई 2017 तक शक्तिकांत दास इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी थे. 15वें फाइनेंस कमीशन के सदस्य के रूप में भी शक्तिकांत दास ने काम किया था.

शक्तिकांत दास ने कई इंटरनेशनल स्टेज पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. ब्रिक्स, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड और सार्क में शक्तिकांत दास बतौर भारत के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें - PM मोदी का कल से राज्यों का मैराथन दौरा, MP, बिहार और असम को देंगे विकास की कई सौगात; ऐसा है शेड्यूल

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Action में दिल्ली सरकार, सड़क और साफ-सफाई का जाना हाल | NDTV India