दिग्विजय सिंह ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को शो करने का भेजा न्योता, रखी ये शर्त 

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘‘इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी को शो करने के लिए न्योता भेजा है.
भोपाल:

हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूकी को अपने बेंगलुरू में किये जाने वाले कार्यक्रमों को अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दोनों कलाकारों को अपने हास्य कार्यक्रम भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित करने के लिए सोमवार को न्योता भेजा है.

दिग्विजय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करता हूँ. सारी जिम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, हास्य का विषय केवल दिग्विजय सिंह होगा.''

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए. आओ डरो मत. अपनी सुविधानुसार तारीख एवं समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंजूर हैं.''

अपने इस ट्वीट के साथ राज्यसभा सदस्य दिग्विजय ने कामरा से जुड़े एक समाचार के लेख को भी साझा किया है. इस साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के बेटे ने फारुकी के खिलाफ एक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद फारुकी को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महीने जेल में रहना पड़ा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?