कोरोना कुप्रबंधन जैसा सब पीछे छूटा, पीएम के चतुराई भरे भाषणों पर लोगों ने यकीन कर लिया : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से भाषण देकर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत को लेकर पीएम मोदी पर तंज किया हे (फाइल फोटो).
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि हिन्दुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से भाषण देकर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. गहलोत ने कहा, सबको मालूम है कि देश में, उत्तरप्रदेश में कोरोना प्रबंधन कैसा रहा. जन-जन को मालूम है, लेकिन ये सभी बातें पीछे छूट गई हैं क्योंकि आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) चतुराई से अपनी बातें रखते हैं और पूरा मीडिया उसमें आपका साथ देता है.''

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री चतुराई से भाषण देते हैं और लोगों को लगता है कि चूंकि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, तो सब कुछ सच ही होगा.''

दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘शांति यात्रा' में हिस्सा लेने के बाद गहलोत ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाते हैं कि वह एजेंसियों (जांच एजेंसियों) को बदनाम कर रही है... जबकि पूरा देश देख रहा है कि क्या चल रहा है... न्यायपालिका में क्या हो रहा है, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई में क्या हो रहा है... दुनिया देख रही है कि कैसे छापे पड़ रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें देश की जनता तक सच्चाई पहुंचानी होगी तभी भाजपा बेनकाब हो सकेगी और सच सामने आएगा.'' मीडिया पर भी व्यंग्य करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘देश के मीडिया को आज गोदी मीडिया कहा जा रहा है...''

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill In Parliament Today: All India Muslim Personal Law Board ने क्या की अपील?
Topics mentioned in this article