"पंजाब के हर व्यक्ति पर 12 हजार रुपये का कर्ज": राज्य बीजेपी प्रमुख का दावा

जाखड़ ने दावा किया कि राज्य में सार्वजनिक उपक्रम भी कर्ज में डूबे हुए हैं, उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार लोगों को "गुमराह" कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जाखड़ ने कहा, "मुझे आगे केवल अंधकार ही दिखाई दे रहा है." (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को राज्य की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार भारी कर्ज में है. राज्य के भविष्य को लेकर भयभीत होते हुए पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य पर 2,42,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. 

जाखड़ ने दावा किया कि राज्य में सार्वजनिक उपक्रम भी कर्ज में डूबे हुए हैं, उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार लोगों को "गुमराह" कर रही है. 

सोमवार को जाखड़ ने कहा, "मुझे आगे केवल अंधकार ही दिखाई दे रहा है. एक तरफ 2,42,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, और दूसरी तरफ, पंजाब पावर कॉर्पोरेशन और अन्य उपक्रमों सहित पंजाब के सार्वजनिक उपक्रम 3,50,000 करोड़ रुपये के संयुक्त कर्ज के साथ राजकोषीय तनाव में भी हैं. पंजाब सरकार ने इन उपक्रमों को संकट से बाहर निकालने की गारंटी ली है, लेकिन पैसे का भुगतान सरकारी खजाने से किया जाएगा.'' 

जाखड़ ने कहा, "हर व्यक्ति पर 12,000 रुपये का कर्ज होगा. आज जन्म लेने वाले बच्चे को भी राज्य के कर्ज का बोझ उठाना होगा. आप सरकार की हर महीने प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये की सहायता, राज्य के राजकोषीय स्थिति के बारे में लोगों को गुमराह करने की एक चाल है. जबकि एक परिवार को हर महीने केवल 1,000 रुपये मिलेंगे, पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 50,000 करोड़ रुपये का ऋण लिया है." 

सुनील जाखड़ ने खालिस्तान मुद्दे पर चल रहे राजनयिक विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा निलंबित करने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कनाडा ने राजनीतिक लाभ के लिए अपनी विदेश नीति को गिरवी रख दिया है और (प्रधानमंत्री) जस्टिन ट्रूडो "अल्पसंख्यक सरकार" चला रही है.

जाखड़ ने कहा, "जस्टिन ट्रूडो अपने समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं. कनाडा ने अपनी विदेश नीति गिरवी रख दी है."

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारत संयुक्त सैन्य सिद्धांत पर काम कर रहा
-- सी-295 परिवहन विमान का मिलना भारतीय वायुसेना के लिए नये युग की शुरुआत : वायुसेना के पूर्व प्रमुख

Featured Video Of The Day
America में क्यों मंगलवार को होती है Voting? जानिए क्या है History?
Topics mentioned in this article