- प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा में लिया हिस्सा
- ऑपरेशन सिंदूर को सेना की शौर्य और सामर्थ्य की विजय गाथा के रूप में मनाया जा रहा है
- प्रधानमंत्री ने बताया कि आतंकवादी आज भी ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भयभीत हैं
पीएम मोदी ने कल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कैसे पहलगाम हमले का बदला लिया गया. पीएम मोदी ने आज भी सोशल मीडिया पोस्ट पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई पोस्ट किए हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विजयोत्सव का मतलब है- हमारी सेनाओं के शौर्य और सामर्थ्य की विजय गाथा का उत्सव! ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
ऑपरेशन सिंदूर कितना सफल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है.
हम गोली का जवाब गोले से देंगे
ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो बताते हैं कि कांग्रेस किस प्रकार अपने राजनीतिक मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है…
पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है। ये पहली बार नहीं है, जब देश में आतंकी घटनाओं को लेकर उसने ऐसा रवैया दिखाया है.
कांग्रेस के पास राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कभी कोई विजन नहीं रहा। आजादी के बाद उसने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिनकी सजा देश को आज भी भुगतनी पड़ रही है.