देश में टीका लगवाने के बाद भी ढाई लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक- अब तक देशभर में कुल 2 लाख 58 हजार 560 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन ( टीका लेने के बाद संक्रमण) हुआ है. इसमें टीके की पहली डोज के बाद 1 लाख 71 हजार 511 और दूसरी डोज के बाद 87 हजार 49 लोगों में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन हुआ है. देश के टीकाकरण अभियान में शामिल तीनों टीकों कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. इन तीनों टीकों में पहली और दूसरी डोज के बाद भी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. कुल टीके का 0.048% ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन अब तक रिपोर्ट हुआ है.
भारत में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए COVID-19 केस दर्ज
देश में कोरोना के मामले आज फिर 40 हजार के पार आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए मामले दर्ज हुए हैं और 585 लोगों की मौत हुई है. इससे भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,85,227 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं. पूरे देश में कुल 3,13,02,345 लोग करोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी अभी तक की सबसे ज्यादा 97.46% पर है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 57,31,574 डोज लगी है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 52,95,82,956 हो चुका है.डेली पोजिटिविटी रेट 2.04% है. पिछले 19 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. यह 2.13% है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के Delta Plus वेरिएंट से तीसरी मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ में कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक मौत की जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट से यह तीसरी मौत है. वायरस के इए वैरिएंट से पहली मौत रत्नागिरी में और दूसरी मुंबई में रिपोर्ट की गई थी. रायगढ़ जिले की कलेक्टर निधि चौधरी ने डेल्टा प्लस वेरिएंट से 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.गौरतलब है कि इससे पहले, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक महिला की मौत हुई थी. 63 वर्षीय इस महिला ने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. 21 जुलाई को वह टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और 27 जुलाई को उनका निधन हो गया.