राघवेंद्र के खिलाफ लोकसभा चुनाव न लड़ें ईश्वरप्पा : कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव 2024: ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं मिलने से नाराज,येदियुरप्पा के बड़े बेटे और विजयेंद्र के बड़े भाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा (फाइल फोटो).
बेंगलुरु:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा से अपील की कि वह पार्टी के खिलाफ बगावत न करें और उनके भाई एवं मौजूदा सांसद बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा से लोकसभा चुनाव न लड़ें.

ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बड़े बेटे और विजयेंद्र के बड़े भाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

विजयेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईश्वरप्पा एक वरिष्ठ नेता हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि येदियुरप्पा और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अनंत कुमार के साथ पार्टी को खड़ा करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है.''

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ परिस्थितियां और सोच 'मौजूदा स्थिति' के लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा कर रहा है, तो कृपया अपनी शिकायतों को दूर रखें और पार्टी को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाएं.''

शिकारीपुरा से मौजूदा विधायक विजयेंद्र ने कहा कि राघवेंद्र एक सक्रिय सांसद हैं, जिनकी शिवमोगा में विकास कार्य करने के लिए हर कोई सराहना करता है. उन्होंने अपने भाई की कम से कम दो लाख मतों के अंतर से जीत की भविष्यवाणी करते हुए ईश्वरप्पा को सलाह दी कि अब भी समय नहीं बीता है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं. हर समस्या का समाधान खोजने की संभावना हमेशा रहती है. अगर आपको कोई शिकायत है, तो हमारे दिल्ली के नेताओं से मिलें और अपनी समस्या का समाधान करें. हम आपके साथ हैं और हम भी चाहते हैं आप हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रहें.''

Advertisement

ईश्वरप्पा अपने चुनाव अभियान के दौरान मोदी की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर विजयेंद्र ने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह उनसे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि ईश्वरप्पा राघवेंद्र का समर्थन करें.''

विजयेंद्र की भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बात करने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘अगर उन्हें इतना भरोसा है कि ईश्वरप्पा दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे और अगर आप चाहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूं तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दें.''

Advertisement

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने शिवमोगा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिर्फ एक परिवार सभी प्रमुख पदों पर नियंत्रण कर रहा है. आप क्यों चाहते हैं कि मैं दिल्ली के नेताओं से बात करूं?'''

ईश्वरप्पा ने बताया कि उन्हें पूरे शिवमोगा में मतदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों ने उनसे कहा कि उनके और हिंदुत्व के साथ अन्याय हुआ है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे
Topics mentioned in this article