आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए नामांकन 25 लाख के पार, 2 महीने से भी कम समय में हासिल की बड़ी उपलब्धि

सरकार की इस योजना के तहत हड्डियों, हृदय और कैंसर से संबंधित समस्याओं वाले सभी आयु वर्ग के लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आयुष्मान वय वंदना कार्ड ने लॉन्च होने के 2 महीने से भी कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए नामांकन 25 लाख के पार पहुंच चुका है. आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य कवर प्रदान करता है.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड का क्या लाभ

एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलता है. आयुष्मान वय वंदना कार्ड पर बुजुर्ग अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे. इस अभियान के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड के माध्यम से आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण कराकर कार्ड बनवा सकते हैं.

करोड़ों लोगों को इलाज की सुविधा

सभी अस्पतालों में डिजिटल काउंटर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. इस योजना से देश भर में लगभग 4.5 करोड़ परिवारों और 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ व्यक्तियों को लाभ मिलेगा. योजना के लिए अनुमानित खर्च 3,437 करोड़ रुपये है. मंत्रालय ने कहा कि इस खर्च में से 2,165 करोड़ रुपये केंद्रीय हिस्से के व्यय के रूप में वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान खर्च किए जाने की संभावना है.