जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़

 एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के बासकुचन इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के बासकुचन इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

ये Video भी देखें : PFI बैन पर बीजेपी नेता की प्रतिक्रिया- 'आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर प्रतिबंध जरूर लगेगा'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Cyclone Ditwah: दैत्य दितवा ने Sri Lanka में बिछा दीं लाशें! रूह कंपा देंगी तस्वीरें | Breaking News
Topics mentioned in this article