दिल्ली के छतरपुर में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, BJP नेता के भाई की हत्या के मामले में है आरोपी

एतवा BJP नेता और कालका जी इलाके से निगम पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई किशन भड़ाना की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था. लेकिन गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी पैरोल जंप करके फरार हो गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi police के मुताबिक बदमाश एतवा 12 से ज्यादा मामलों में वांछित
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक नामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई में 12 से ज्यादा मामलों में वांछित बदमाश अत्तर रहमान उर्फ एतवा को दबोचा गया है.

छतरपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान अत्तर रहमान उर्फ एतवा घायल भी हो गया. स्पेशल सेल की टीम ने शातिर बदमाश अत्तर रहमान के खिलाफ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एतवा BJP नेता और कालका जी इलाके से निगम पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई किशन भड़ाना की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था. लेकिन गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी पैरोल जंप करके फरार हो गया था. स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ के दौरान एतवा के पैर में गोली लगी है. 

पुलिस की टीम ने घायल अवस्था में आरोपी एतवा को अस्पताल में भर्ती करवाया है. छतरपुर के इस इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल की बैरीकेडिंग कर दी. पुलिसकर्मियों के अलावा वहां काफी मजमा लग गया. घटनास्थल पर आरोपी की बाइक, एक पिस्टल और खून भी साफ देखा जा सकता था.

Featured Video Of The Day
विदेश यात्रा करने वालों के डेटा पर रहेगी Customs की नज़र..संदिग्ध पैटर्न पर Active होंगी Agencies