दिल्ली : पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर, हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

बदमाश रवि पर 5 मुकदमे दर्ज हैं. इस एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली गई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बदमाश रवि पर 5 मुकदमे दर्ज हैं.

दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच मंगलवार सुबह 7.30 बजे एनकाउंटर हो गया. इस मुठभेड़ में बदमाश रवि ने पुलिस पर फायरिंग की और फिर जवाब में दिल्ली पुलिस ने भी उस पर फायरिंग कर दी. जानकारी के मुताबिक मामला दिल्ली के छावला इलाके का है. 

बता दें कि बदमाश रवि पर 5 मुकदमे दर्ज हैं. इस एनकाउंटर के दौरान बदमाश के पैर में गोली गई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

गौरतलब है कि इससे पहले 22 फरवरी को भी पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया था. पहले बदमाशों ने पुलिस ने फायरिंग की थी और फिर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी थी. इस घटना में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी थी. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया था. यह घटना दिल्ली के अलीपुर इलाके में हुई थी. 

चिकन कारोबारी पर बदमाशों ने की थी फायरिंग

दरअसल, मामला उस वक्त का है जब चिकन कारोबारी की हत्या के लिए बदमाश पहुंचे थे. उन्होंने चिकन कारोबारी की रास पर अंधाधुन फायरिंग की थी और तभी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया था. इसी बीच बदमाशों की स्विफ्ट कार का पेट्रोल खत्म हो गया और वो खेतों में भाग गए. तभी पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए फायरिंग की और मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पुलिस-गैंगस्टरों के बीच देर रात एनकाउंटर, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 3 शूटर गिरफ़्तार

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article