Elon Musk को Tesla की कारें बनाने का इस राज्य से मिला नया न्योता...

कर्नाटक से पहले तेलंगाना, पश्चिम बंगाल,  महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्य भी मस्क को अपने यहां टेस्ला की उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इन दिनों कई राज्य इलॉन मस्क को अपने यहां कारखाना लगाने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे हैं
बेंगलुरू:

टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Cars) बनाने वाली मशहूर अमेरिकी कंपनी (American Company)है. भारत (India) में लंबे समय से टेस्ला के चाहने वाले इसका इंतज़ार कर रहे हैं. अब टेस्ला के संस्थापक इलॉन मस्क (Elon Musk) को भारत में अपना कारखाना(Manufacturing Unit) लगाने का एक और न्योता (Invite) मिल गया है. हाल ही में भारत में अपना संयंत्र लगाने का न्योता देने वाले इलॉन मस्क को कर्नाटक से मिला है. दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) ने मंगलवार को खुद को भारत का ‘इलेक्ट्रिक वाहन हब' (Electric Vehicle Hub) करार देते हुए दावा किया कि देश में टेस्ला की गाड़ियों के निर्माण के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त जगह है.

कर्नाटक के भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी ने ट्वीट किया, ‘‘400 से ज्यादा शोध एवं विकास केंद्रों, 45 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप और बेंगलुरु के पास एक ईवी क्लस्टर के साथ कर्नाटक भारत का ‘ईवी हब' बनकर उभरा है. इलॉन मस्क साहब, भारत में टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त स्थान होगा.'

Advertisement

मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के उत्पाद लॉन्च करने में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

इस ट्वीट के बाद कर्नाटक से पहले तेलंगाना (Telangana), पश्चिम बंगाल (WB), महाराष्ट्र (Maharashtra), पंजाब (Punjab) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्य भी मस्क को अपने यहां टेस्ला की उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.

Advertisement

भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और इस बाज़ार में Tesla लंबे समय से अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने की तैयारी कर रही है. हालांकि कम आयात शुल्क (Import Duty) पर सरकार से बातचीत के प्रयासों के चलते लॉन्च में देरी हो रही है. बता दें, यह इंपोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत तक हो सकती है. (इनपुट भाषा से...)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Mumbai के मानखुर्द इलाके में कबाड़ गोदाम में लगी आग
Topics mentioned in this article