दिल्ली में हरी झंडी दिखाने के कुछ घंटे बाद खराब हुई इलेक्ट्रिक बस

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में मंगलवार को शामिल की गईं 150 नई इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) में से एक यहां इंद्रप्रस्थ डिपो (Indraprasta Depot) से हरी झंडी दिखा कर रवाना किये जाने के कुछ ही घंटे बाद वाहन के निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने के कारण खराब हो गयी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नई दिल्ली:

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में मंगलवार को शामिल की गईं 150 नई इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) में से एक यहां इंद्रप्रस्थ डिपो (Indraprasta Depot) से हरी झंडी दिखा कर रवाना किये जाने के कुछ ही घंटे बाद वाहन के निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने के कारण खराब हो गयी . हालांकि, दिल्ली परिवहन निगम ने कहा कि अंतर्निहित सुरक्षा प्रणाली के कारण बस रुक गयी और इसकी जांच करने के बाद और सही करने के बाद दो घंटे के बाद दोबारा इसका संचालन शुरू किया गया. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारा टारगेट है कि एक साल में 2 हजार इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर हों. 300 बसों के लिए 1862 करोड़ 10 साल में दिल्ली सरकार खर्च कर रही है. इसके अलावा 150 करोड़ केंद्र से मिल रहे हैं. मंगलवार को 150 करोड़ रुपये के खर्च से 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया.

केजरीवाल ने कहा, 'आंदोलन के दौरान जब बसों में घूमते थे तो एसी बहुत धीमा होता था लेकिन इसमें एसी बहुत अच्‍छा है. इन्हें हमने अगले 3 दिन के लिए फ्री किया है. खूब घूमें, जॉय राइड लेकर देखें. दिल्ली में इससे अच्छी शुरुआत हुई है, इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम होगा. एक महीने बाद 150 बसें और आ रहीं हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: मतदान के बाद जनता ने बताया किन खास मुद्दों पर डाले वोट, देखें Ground Report