29 days ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बाजी मार ली है. एनडीए ने यहां बंपर बहुमत हासिल किया है. बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन ने 288 में से 235 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एमवीए 50 से भी कम सीटों पर सिमट गई. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के अपने नारे को दोहराते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र से यह बड़ा संदेश है और यह देश का 'महामंत्र' बन गया है.  इधर झारखंड में हेमंत सोरेन ने जबरदस्त जीत हासिल की है. यहां INDIA गठबंधन ने 57 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं एनडीए गठबंधन महज 23 सीटें ही जीत पाई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्लस ने 9 में से 7 सीटें जीत ली, तो वहीं समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा चुनाव में 4 लाख से भी ज्यादा मतों से बड़ी जीत दर्ज की है. 

Here are the LIVE UPDATES on Election Results 2024 :

Nov 24, 2024 14:10 (IST)

राम कदम ने कहा - मुख्यमंत्री जल्द तय होगा

मुख्यमंत्री की शपथ की खबरों पर राम कदम ने कहा कि मैं बीजेपी से हूं और मैं चाहूंगा कि देवेंद्र फडणवी ही मुख्यमंत्री बनें लेकिन कौन बनेगा इसका जल्द ही फैसला होगा. हमारी हर एक नीति काम की है. विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा लोकसभा में क्यों नहीं उठाया था जब उनकी जीत होती है तो सब सही होता है लेकिन हम जीत जाते हैं तो ईवीएम गलत कैसे हो जाती है. हमारे बीच संवाद है, विवाद नहीं. मुख्यमंत्री जल्द तय होगा.

Nov 24, 2024 14:04 (IST)

महाराष्ट्र में कल ली जा सकती है मुख्यमंत्री पद की शपथ - सूत्र

शिवसेना गुट के खेमे से बड़ी खबर आ रही है. खबर आ रही है कि कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है. हालांकि, सोमवार को सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ ले सकते हैं. कैबिनेट में कौन मंत्री होंगी और वो कब शपथ ग्रहण करेंगे इसपर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Nov 24, 2024 12:53 (IST)

चुनाव आयोग ने अपने कर्तव्यों का पूरी तरह नहीं किया पालन - राम गोपाल यादव

राम गोपाल यादव ने चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन पर कहा कि इलेक्शन कमीशन ने अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन नहीं किया है. इसके साथ ही संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर कहा कि बूथ कैप्चरिंग के लिए पथराव होगा.

Nov 24, 2024 12:04 (IST)

महाराष्ट्र में मिली हार के बाद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

महाराष्ट्र चुनावों में मिली हार के बाद संजय राउत ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम निराश नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं.  हम बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ठाकरे ने अपने जीवन में कई हार-जीत भी देखी हैं. हमें दुख नहीं है कि हमने सत्ता खो दी, हम लड़ेंगे. महाराष्ट्र की जनता दुखी है, खुश नहीं, कहां है जश्न? बीजेपी दफ्तर या एकनाथ शिंदे के आवास पर जरूर कुछ हुआ होगा, लेकिन जो नतीजे आए हैं, उससे लोग अब भी हैरान हैं कि ये कैसे हो गया. कल शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है, मैं कहूंगा कि महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होना चाहिए. यह सरकार गुजरात लॉबी द्वारा, व्यापारियों के संगठन द्वारा लाई गई है इसलिए शपथ ग्रहण समारोह गुजरात के मोदी स्टेडियम में होना चाहिए. अगर शिवाजी पार्क में ऐसा किया गया तो यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा. अगर आप वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा करेंगे तो सामने शहीदों का स्मारक है, उनका अपमान होगा. इसलिए सबसे अच्छी जगह गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. महाराष्ट्र की रक्षा के लिए, महाराष्ट्र के हित के लिए, हम सभी को एक साथ आना होगा."

Nov 24, 2024 11:14 (IST)

अजित पवार ने सरकारी आवास पर की बैठक

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद रविवार को अजित पवार ने अपने सरकारी आवास पर की बैठक. इस बैठक में सुनील तटकरे, छगन भुजबल, संजय बनसोडे, सना मलिक, नवाब मलिक और कई अन्य रहे उपस्थित.

Nov 24, 2024 08:53 (IST)

ताज लैंड एंड में शिंदे पार्टी की आज 4 बजे होगी बैठक

एकनाथ शिंदे की पार्टी के विधायकों की 4 बजे ताज लैंड एंड में विधायक दल की बैठक

Advertisement
Nov 24, 2024 06:39 (IST)

महाराष्ट्र जीत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की सरकार चुनेंगे. 

Nov 24, 2024 06:01 (IST)

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर दर्ज की जीत

कर्नाटक में कांग्रेस ने उपचुनाव में सभी तीन सीट पर जीत दर्ज की है. उसने इस चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी जनता दल (एस) से एक-एक सीट छीनी है.

Advertisement
Nov 24, 2024 06:01 (IST)

मेघालय उपचुनाव : गाम्‍बेग्रे में जीती एनपीपी

मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को मजबूती मिली है. पार्टी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री मेहताब चांडी की पत्नी अगितोक संगमा ने गाम्बेग्रे उपचुनाव जीत लिया है.

Nov 24, 2024 06:00 (IST)

बंगाल विधानसभा उपचुनाव : सभी छह सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने दर्ज की जीत

पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की मजबूत पकड़ दिखाई दी. पार्टी ने सभी छह सीट पर जीत दर्ज की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है मदारीहाट सीट जो उसने भाजपा से छीन ली है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तहे दिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं. आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा. हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है. हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं.’’

Advertisement
Nov 24, 2024 05:58 (IST)

पंजाब विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस एक तो AAP ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत

पंजाब की चार सीट के लिए आए उपचुनाव परिणाम में जहां कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बरनाला विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है, जबकि आप उम्मीदवारों ने चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा की तीन सीट पर जीत हासिल की है.

हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल (गिद्दड़बाहा) शामिल हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता (गिद्दड़बाहा) और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर (डेरा बाबा नानक) उन सीट से हार गईं, जिन्हें उनका गढ़ माना जाता था.

Nov 24, 2024 05:56 (IST)

राजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने सात में से 5 सीटों पर दर्ज की जीत

राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने सात में से पांच सीट पर जीत दर्ज की. इस प्रकार उसने पूर्व की स्थिति के मुकाबले तीन सीट कांग्रेस से और एक आरएलपी से छीनी है. भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और कांग्रेस ने एक-एक सीट बरकरार रखी.

Advertisement
Nov 24, 2024 05:26 (IST)

जीत के जश्न के दौरान आग में झुलसे नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार

महाराष्ट्र में चांदगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीते निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल शनिवार रात जीत के जश्न के दौरान आग में झुलस गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जश्न में शामिल कुछ महिलाएं भी आग में झुलस गईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पश्चिमी महाराष्ट्र के चांदगढ़ में शिवाजी पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार राजेश पाटिल को 24134 वोटों से हराया. 

Nov 24, 2024 05:24 (IST)

महाराष्‍ट्र में यह हैं सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्‍मीदवार, 162 वोट से जीते AIMIM प्रत्‍याशी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में कई उम्मीदवार मामूली अंतर से विजयी हुए हैं. मालगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली जबकि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत हासिल की. 

नासिक जिले की मालेगांव सेंट्रल सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने 'इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र' के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को 162 वोटों से हराया.

Nov 24, 2024 05:00 (IST)

मालगांव सेंट्रल सीट से 162 वोट से जीते AIMIM उम्मीदवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवार मामूली अंतर से विजयी हुए हैं. मालगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली जबकि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत हासिल की. 

Nov 24, 2024 04:31 (IST)

महाराष्‍ट्र चुनाव में कई दिग्‍गजों ने दर्ज की जीत, कई हारे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव लड़ने वाले महायुति के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की है. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी विजयी हुए हैं. वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई मुंबई से जीते. सरदेसाई ने वांद्रे पूर्व सीट से एनसीपी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को हराया. 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को हार का मुंह देखना पड़ा. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने हराया. 

शरद पवार के पोते एवं एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार ने हरा दिया. 

नासिक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल शिवसेना उम्मीदवार से हार गए. वह एनसीपी छोड़कर नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. 

पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण ने नांदेड़ जिले की भोकर सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. 

Nov 24, 2024 04:12 (IST)

उपचुनाव : यूपी, बिहार, राजस्थान में भाजपा को बढ़त; पश्चिम बंगाल में तृणमूल का दबदबा

देश के 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक अधिकांश सीट पर सत्तारूढ़ दलों का दबदबा रहा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)और उसके सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में दबदबा कायम किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सूपड़ा साफ किया.

देश के 13 राज्यों की जिन 46 सीट पर उपचुनाव हुए उनमें से भाजपा और उसके सहयोगियों ने 26 सीट पर जीत दर्ज की और पूर्व की स्थिति के मुकाबले उसे नौ सीट का लाभ हुआ. कांग्रेस ने सात सीट पर जीत दर्ज की जबकि उसे पूर्व की स्थिति के मुकाबले छह सीट का नुकसान हुआ.

तृणमूल कांग्रेस को छह, आम आदमी पार्टी (आप) को तीन और समाजवादी पार्टी को दो सीट मिली है. केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी)को एक-एक सीट मिली.

इसके अलावा सिक्किम में दो सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की.

Nov 24, 2024 04:02 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव: नासिक जिले में कमाल, सभी 15 मौजूदा विधायक सीट बरकरार रखने में कामयाब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें नासिक जिले के सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे हैं. भाजपा और एनसीपी ने छह-छह सीटे जीतीं, शिवसेना दो और एआईएमआईएम एक सीट पर विजयी हासिल की. भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल आहेर ने चांदवाड़ से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के मौजूदा विधायक दिलीप बोरसे ने बगलान से जीत हासिल की. राहुल ढिकले ने नासिक पूर्व से, भाजपा की देवयानी फरांदे ने नासिक मध्य से और सीमा हिरय ने नासिक पश्चिम से जीत हासिल की. 

Nov 24, 2024 04:00 (IST)

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी नहीं रही राजद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अब विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा खो चुकी है. उसके नेता तेजस्वी यादव ने इस हार को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि ‘महागठबंधन’ 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Nov 24, 2024 03:20 (IST)

बिहार उपचुनाव : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, चार में से तीन सीटों पर जमानत जब्‍त

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर द्वारा बड़े जोर-शोर से हाल ही में शुरू की गई जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों ने बिहार उपचुनाव में एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीट पर जमानत गंवा दी.

Nov 24, 2024 02:50 (IST)

बिहार उपचुनाव : NDA ने चारों सीटें जीती

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चार सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनावों में जीत हासिल कर प्रदेश की राजनीति पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. बिहार की चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जहां एनडीए ने इमामगंज सीट पर कब्जा बरकरार रखा, वहीं विपक्षी ‘महागठबंधन’ से तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीट छीन ली. 

Nov 24, 2024 02:47 (IST)

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शरद पवार की पार्टी को 29 सीट पर हराया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया. राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम से यह जानकारी मिली. 

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) को केवल दस जीत से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसमें से छह सीट उसने अजित की पार्टी को हराकर जीती है. राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 

Nov 24, 2024 02:10 (IST)

झारखंड में यह दिग्‍गज हार गए चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव में ऐसे भी कई दिग्‍गज हैं, जिन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा है. 

सुदेश महतो - आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली सीट पर झामुमो के उम्मीदवार अमित कुमार से 23,867 वोट से हार गए. उनकी पार्टी ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल एक सीट जीत पाई, वह भी 231 वोट के मामूली अंतर से.

अमर बाउरी-- बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी तीसरे स्थान पर रहे. झामुमो के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने जेएलकेएम के अर्जुन रजवार को हराकर 33,733 वोट के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की.

बन्ना गुप्ता - कांग्रेस नेता और निवर्तमान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम सीट पर वरिष्ठ नेता सरयू राय से 7,863 मतों से हार गए. राय ने यह चुनाव जदयू के टिकट पर लड़ा था.

बिरंची नारायण - पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे बिरंची नारायण बोकारो सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह से 7,207 मतों से हार गए. वह दो बार विधायक रहे और इस चुनाव में उन्होंने विकास के मुद्दे पर प्रचार किया.

Nov 24, 2024 02:09 (IST)

झारखंड चुनाव में जीतने और हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव में कई दिग्‍गज नेता विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे हैं.  इनमें मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई दिग्‍गज नेताओं के नाम हैं. 

हेमंत सोरेन - झारखंड के मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बरहेट सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया. सोरेन ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हरा दिया.

कल्पना सोरेन - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर भाजपा की मुनिया देवी को 17,142 मतों से हराया.

चंपई सोरेन - हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य की कमान संभालने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरायकेला सीट पर भाजपा के टिकट पर 20,447 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एकमात्र सीट है जिस पर भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की.

निसात आलम -झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निसात आलम ने पाकुड़ सीट पर सर्वाधिक 86,029 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

Nov 24, 2024 02:06 (IST)

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को 36 सीट पर हराया

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं. विपक्षी महाविकास अघाडी की सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों को हराया. 

Nov 24, 2024 01:10 (IST)

शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को 36 सीट पर हराया

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं. विपक्षी महाविकास अघाडी की सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों को हराया. 

Nov 24, 2024 01:04 (IST)

भाजपा की योजनाओं से 50 फीसदी से ज्‍यादा लोगों को फायदा : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि हरियाणा में भी एग्जिट पोल कुछ और ही कह रहे थे, लेकिन फिर भी बीजेपी को भारी जीत मिली. बीजेपी की योजनाओं से 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को फायदा हुआ है. बीजेपी के पास लाभार्थी वोट बैंक है. सीएम का चेहरा सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा तय किया जाएगा. हमें बंपर जीत मिली है तो उनकी (बालासाहेब ठाकरे) याद आना बहुत स्वाभाविक है. 

Nov 23, 2024 23:59 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी सीटों के फाइनल नतीजे आए

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट के नतीजे आए. भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57, राकांपा ने 41, कांग्रेस ने 16, शिवसेना (यूबीटी) ने 20 और राकांपा(एसपी) ने 10 सीट जीतीं.

Nov 23, 2024 23:57 (IST)

महाराष्ट्र : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट पर 208 मतों से जीते

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली विधानसभा क्षेत्र में 208 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की. साकोली से निवर्तमान कांग्रेस विधायक पटोले को 96,795 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उनके प्रतिद्वंद्वी अविनाश ब्रह्मणकर को 96,587 वोट मिले . निर्दलीय उम्मीदवार सोमदत्त करंजेकर 18,309 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

Nov 23, 2024 23:55 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 21 महिलाओं ने हासिल की जीत

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट के लिए शनिवार को घोषित नतीजों में 21 महिला उम्मीदवार विजयी रहीं, लेकिन इनमें से केवल एक ही महिला विपक्षी दल से है. कांग्रेस की ज्योति गायकवाड़ (धवारी) विपक्ष की ओर से एकमात्र विजयी महिला विधायक हैं.

Nov 23, 2024 23:51 (IST)

हेमंत सोरेन ने जनता से मांगे सुझाव

बंपर जीत हासिल करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आइए झारखंड के ‘पिछड़े’ होने के ठप्पे को हटाने का संकल्प लें और इसे विकसित बनाने का प्रयास करें. हम उद्योग, शिक्षा और कृषि में सुधार के लिए जनता से सुझाव मांगते हैं.’’ उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन हमारे राज्य को 'अबुआ राज' (स्वशासन) के साथ 'स्वर्णिम झारखंड' में बदलेगा.

Nov 23, 2024 23:49 (IST)

चुनावी परिणाम अप्रत्याशित, करेंगे समीक्षा- झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

झारखंड के चुनाव में एक बार फिर मिली हार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, "मैं हेमंत सोरेन को जीत की बधाई देता हूं और झारखंड की जनता के जनादेश को स्वीकार करता हूं. चुनावी परिणाम अप्रत्याशित आए हैं, ऐसे में हम आने वाले दिनों में इसकी समीक्षा करेंगे."

Nov 23, 2024 21:15 (IST)

Nov 23, 2024 21:14 (IST)

महाराष्ट्र को अस्थिर करने की सजा मिली - उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम ने कहा कि कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिर करने की कोशिश की थी, उसकी सजा महाराष्ट्र की जनता ने दे दी है. महाराष्ट्र ग्रोथ इंजन है, ये जनादेश विकसित भारत का आधार बनेगा. ये देश का महामंत्र है कांग्रेस और उद्धव जी ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर एससी, एसटी और ओबीसी को बांट देंगे. लेकिन जनता ने कांग्रेस की साजिश को सिरे से ख़ारिज करवा दिया. जाति, धर्म और भाषा के नाम पर लड़ाने वालों को सबक दिया है. ये इंडी गठबंधन के पूरे इको सिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है.

Nov 23, 2024 21:05 (IST)

Nov 23, 2024 21:05 (IST)

दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर सकती- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदाता 'राष्ट्र प्रथम' को प्राथमिकता देने वालों के साथ हैं, 'कुर्सी प्रथम' को प्राथमिकता देने वालों के साथ नहीं; 'इंडी अलायंस' देश का मूड समझने में असमर्थ. उन्होंने कहा कि केवल बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान ही लोगों को स्वीकार्य है, दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 बहाल नहीं कर सकती.

Nov 23, 2024 21:03 (IST)

महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए - पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है.महाराष्ट्र छठा राज्य है, जहां भाजपा की लगातार तीसरी बार जीत हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विश्वासघात का सहारा लेकर महाराष्ट्र में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, मतदाताओं ने उन्हें दंडित किया है.

Nov 23, 2024 20:59 (IST)

Nov 23, 2024 20:57 (IST)

कांग्रेस अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती - पीएम मोदी

कांग्रेस पार्टी अब परजीवी बन गई है. कांग्रेस साथियों की भी नाव डुबो देती है. वो अब अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती है. कांग्रेस ने मराठी भाषा की सेवा नहीं की. उन्होंने कहा कि वोटर्स कुर्सी फर्स्ट वालों के साथ नहीं.

Nov 23, 2024 20:36 (IST)

सुशासन मतलब बीजेपी और एनडीए- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भरोसे के लिए देश की जनता को नमन करता हूं. 50 साल में ये सबसे बड़ी जीत है. जनता को हमारे सुशासन पर विश्वास है. सुशासन मतलब बीजेपी और एनडीए है.

Nov 23, 2024 20:30 (IST)

झारखंड की जनता को भी नमन - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए अब हम और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.

Nov 23, 2024 20:26 (IST)

महाराष्ट्र में झूठ, फरेब, परिवारवाद की हार हुई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Nov 23, 2024 20:26 (IST)

महाराष्ट्र में विकासवाद, सुशासन और सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है- पीएम मोदी

Nov 23, 2024 20:07 (IST)

जीत के बाद हेमंत सोरेन ने पिता और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन से मुलाकात की

Nov 23, 2024 20:04 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

Nov 23, 2024 20:04 (IST)

रांची में रविवार सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक

कल रांची में सुबह दस बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद इंडिया गठबंधन के विधायकों की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें औपचारिक रूप से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, हालांकि बैठक में थोड़ा विलंब भी हो सकता है, क्योंकि बहुत सारे विधायकों को काफ़ी दूर जैसे पाकुड और राजमहल जैसे इलाक़ों से आना है.

Nov 23, 2024 19:26 (IST)

Nov 23, 2024 18:55 (IST)

महाराष्ट्र में आए नतीजे अप्रत्याशित- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज जो नतीजे आए हैं, वे अप्रत्याशित हैं, ये नतीजे कैसे आए, यह सवालों के घेरे में है. जिन लोगों ने हमें वोट दिया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह सुनामी की तरह है, लेकिन क्या सभी को इसकी उम्मीद थी, यह सवालों के घेरे में है.

Nov 23, 2024 18:52 (IST)

झारखंड के लोगों का जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद- राहुल गांधी

Nov 23, 2024 18:50 (IST)

उपचुनाव में जीत पर राजस्थान की जनता का आभार- सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में उपचुनाव में पांच सीटों पर जीत के बाद राजस्थान की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व, उनकी लोकप्रियता और जनता में उनके विश्वास के चलते जनता ने फिर से भाजपा पर भरोसा जताया है. जनता को यक़ीन है कि PM मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. इसी यक़ीन के चलते राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे सहित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.

Nov 23, 2024 17:57 (IST)

एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों को कल मुंबई बुलाया. विधायकों की कल राजधानी मुंबई में बैठक होगी.

Nov 23, 2024 17:52 (IST)

जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं- झारखंड में बीजेपी की हार पर हेमंता बिस्वा सरमा

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं, क्योंकि यही लोकतंत्र का सच्चा सार है.

Nov 23, 2024 17:50 (IST)

प्रधानमंत्री जी को बधाई संदेश देने के लिए शुक्रिया -हेमन्त सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मुझे बधाई सन्देश भेजे हैं, उनका शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने सबका आभार जताया. सोरेन ने कहा कि हमारे 56 प्रत्याशी जीते हैं, ये ऐसा पहला चुनाव देखा है, हमने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. 

Nov 23, 2024 17:47 (IST)

25 नवंबर को हो सकता है महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह - सूत्र

Nov 23, 2024 17:45 (IST)

INDIA गठबंधन ने किया बेहतरीन प्रदर्शन - हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में INDIA गठबंधन और NDA गठबंधन के बीच प्रतिस्पर्धा चली. INDIA गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं सहित सभी जाति धर्म के लोगों ने हमें समर्थन दिया. उनका बहुत-बहुत आभार. इस नतीजे में आधी आबादी और युवाओं का बड़ा योगदान है.

Nov 23, 2024 17:38 (IST)

जनता ने लोकतंत्र को मजबूत किया- झारखंड में जीत के बाद हेमंत सोरेन

झारखंड में जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने लोकतंत्र को मजबूत किया. हमने लोकतंत्र की परीक्षा पास की. झारखंड नया इतिहास गढ़ने जा रहा है.

Nov 23, 2024 17:36 (IST)

डबल इंजन सरकार की 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' की जीत : महाराष्ट्र की सफलता पर अमित शाह

Nov 23, 2024 17:34 (IST)

यह जीत हर एक महाराष्ट्रवासी की जीत - अमित शाह

Nov 23, 2024 17:10 (IST)

मुंबादेवी सीट पर शायना एनसी कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल से हारीं

शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रत्याशी शायना एनसी मुंबादेवी सीट से कांग्रेस के अमीन पटेल से क़रीब 34,000 वोटों से हार गईं. चुनाव परिणाम पर शायना ने कहा कि मैंने अच्छी फाइट दी. कहां कमियां रह गईं ये समीक्षा करेंगे. लेकिन महायुति की बंपर जीत से विकास की गाड़ी अब रफ़्तार से दौड़ेगी. एकनाथ शिंदे ने अच्छा काम किया, अब गठबंधन में चर्चा के साथ तय होगा कि वो किस पोस्ट पर होंगे.

Nov 23, 2024 16:57 (IST)

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की आशा नौटियाल जीतीं

केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा ने 5622 वोटों से जीता लिया है. भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हरा दिया है. आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18192 वोट मिले. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान ने 9311 वोट हासिल किए.

Nov 23, 2024 16:53 (IST)

विकास और गुड गवर्नेंस की जीत- महाराष्ट्र में बंपर जीत पर पीएम मोदी

Nov 23, 2024 16:47 (IST)

मैं हारा, लेकिन कड़ी टक्कर दी- आदित्य ठाकरे से हार मिलने के बाद मिलिंद देवड़ा

मुंबई की वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे से मिली हार के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मैं हारा हूं, लेकिन कड़ी टक्कर दी है. उन्होंने कहा कि मनसे ने भी यहां खेल बिगाड़ा. सीएम के सवाल पर देवड़ा ने कहा कि एकनाथ शिंदे अगर सीएम नहीं होंगे तो किस पोस्ट पर रहेंगे, ये सब बैठकर चर्चा होगी. गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा आदित्य ठाकरे से 8,000 वोटों से हारे हैं.

Nov 23, 2024 16:43 (IST)

कुछ लोगों को अपना पुराना गोत्र याद आ गया होगा- कुंदरकी में जीत पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोगों को अब अपना पुराना गोत्र याद आ गया होगा.

Nov 23, 2024 16:33 (IST)

तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगे सीएम- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि गठबंधन की तीनों पार्टियां बैठेंगी, वरिष्ठ नेता और हम बैठेंगे, फिर तय करेंगे कि अगला सीएम कौन होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि जनता ने बता दिया कि कौन असली और कौन नकली है. शिंदे ने कहा कि झारखंड और कर्नाटक में EVM अच्छा है फिर यहां क्या हो गया? उनके फ़ेवर में रिजल्ट हो तो अच्छा नहीं तो ख़राब क्यों?

Nov 23, 2024 16:26 (IST)

एक हैं तो सेफ़ हैं नारे ने सभी को जोड़ा- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक हैं तो सेफ़ हैं नारे ने सभी को जोड़ा और बड़ा मैंडेट दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण की राजनीति को करारा जवाब दिया है.

Nov 23, 2024 16:24 (IST)

अपार प्यार और सम्मान के लिए वायनाड की जनता को धन्यवाद- प्रियंका वाड्रा

वायनाड लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि अपार प्यार और सम्मान के लिए वायनाड की जनता और कैडर को धन्यवाद. मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि आपको ये लगे कि ये जीत आपकी है और आपका प्रतिनिधि आपकी आशाओं और सपनों को समझे और आपके लिए लड़े.

Nov 23, 2024 16:18 (IST)

हमने महाराष्ट्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी - सीएम शिंदे

सीएम शिंदे ने कहा कि जो निर्णय हमने लिए, वो आज तक कभी नहीं लिए गए. महा विकास आघाड़ी ने जिन कामों पर स्पीड ब्रेकर लगाया था, उसे हमने शुरू किया. मोदी साहब ने उनका उद्घाटन भी किया, विकास कार्यों को हमने प्राथमिकता दी. ढाई सालों में जो उन्होंने रुकवाया, उसे हमने पूरा किया.

Nov 23, 2024 16:16 (IST)

लोगों ने वोट के माध्यम से हम पर प्रेम की वर्षा की- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए ये ऐतिहासिक दिन और विजय का दिन है. कई चुनाव देखे गए, ये चुनाव जनता ने अपने हाथों से लिखा. लोगों ने वोट के माध्यम से हम पर प्रेम की वर्षा की. लाडली बहन हो, लाडला भाई या अन्य योजना हो, इस पर लोगों ने भरोसा किया. हमें जनता का ऐसा प्यार दिखा है.

Nov 23, 2024 16:14 (IST)

मोदी साहब हमेशा हमारे पीछे खड़े रहे- जीत के बाद बोले सीएम एकनाथ शिंदे

जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मोदी साहब हमारे पीछे खड़े रहे और हमारे प्रस्तावों को स्वीकार किया और पिछले 10 वर्षों में केंद्र ने लाखों रुपये का योगदान दिया है. हम तेज और गतिशील सरकार बना सकते हैं. हम पर भी आरोप लगे, हमने सबका सामना किया. ये सिर्फ बात करने वाली सरकार नहीं, बल्कि देने वाली सरकार है. योजनाएं सिर्फ कागजों पर नहीं लिखी जातीं.

Nov 23, 2024 16:10 (IST)

आगे हमें और बहुत काम करना होगा- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि हम बहकावे में नहीं आएंगे. जैसे-जैसे संख्या बढ़ती गई, मैंने वित्त के बारे में सोचना शुरू कर दिया. केंद्र सरकार हमारे पीछे खड़ी थी. हर जगह महायुति मजबूत हो रही है. हमें आगे और ज्यादा बारीकी के साथ काम करना होगा. मैंने देवेंद्र जी और एकनाथ जी से भी कहा है कि आगे हमें बहुत काम करना होगा.

Nov 23, 2024 16:08 (IST)

हम लोकसभा में असफल रहे, लेकिन उसे स्वीकार कर आगे बढ़े- अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास को देखते हुए महागठबंधन को सफलता दी है. कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. हमारी योजना का मजाक उड़ाया गया. हम लोकसभा में असफल रहे, लेकिन हमने उसे स्वीकार किया और फिर से आगे बढ़ गए. लडली बहन गेम चेंजर साबित हुई. महाराष्ट्र में किसी भी मोर्चे को इतनी सफलता नहीं मिली है.

Nov 23, 2024 16:06 (IST)

यह विजय हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने वाला- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम जनता के समक्ष नतमस्तक हैं. यह विजय हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने वाला है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया. सभी का धन्यवाद.

Nov 23, 2024 15:59 (IST)

कुंदरकी में वोटों की लूट ने बीजेपी को जिताया- सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान

यूपी के कुंदरकी उपचुनाव में हार पर सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैं हारा कब हूं, चुनाव होता तो मैं हारता. यहां तो चुनाव हुआ ही नहीं, चुनाव तो लूटा गया है, बूथ को लूटा गया है. उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन ने चुनाव लड़ा है, बीजेपी ने चुनाव नहीं लड़ा है. यहां वोट जनता ने नहीं डाला है. उनके आदमियों ने और प्रशासन ने डाला है.

Nov 23, 2024 15:41 (IST)

एक नहीं थे, इसीलिए जनता ने नकार दिया - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि

BJP के सीनियर लीडर और MLC सीटी रवि ने इशारों में कहा कि BJP में अंदरूनी कलह, कर्नाटक उपचुनाव में तीनों सीटों में हार की वजह बनी. रवि ने कहा कि अगर सब एक होते तो सेफ होते, एक नहीं थे, इसीलिए जनता ने नकार दिया.

Nov 23, 2024 15:38 (IST)

पार्टी नेतृत्व जो तय करेगा वही सीएम होगा- अमृता फडणवीस

अमृता फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की मेहनत की जीत है. वहीं मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो तय करेगा वही होगा.

Nov 23, 2024 15:11 (IST)

मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं, तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी : फडणवीस

महाराष्ट्र की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं है. अमित शाह ने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी.  

Nov 23, 2024 15:07 (IST)

महाराष्ट्र में बंपर जीत पर बोले देवेंद्र फडणवीस- मैं आधुनिक अभिमन्यु, चक्रव्यूह को तोड़ा है

महाराष्ट्र में NDA की बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को तोड़ा है.पीएम मोदी ने नारा दिया था एक हैं तो सेफ हैं.साथ में लाडली बहनों का आशीर्वाद है. फेक नरेटिव के खिलाफ लड़ाई की जीत है.

Nov 23, 2024 14:58 (IST)

Maharashtra Results: फेक नेरेटिव के खिलाफ लड़ाई की जीत : महाराष्ट्र की जीत पर देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मोदी जी ने नारा दिया था एक हैं तो सेफ हैं. साथ में लाडली बहनों का आशीर्वाद है. फेक नरेटिव के खिलाफ लड़ाई की जीत है.

Nov 23, 2024 14:56 (IST)

UP Results: सपा से भाजपा ने छीना कटेहरी और कुंदरकी सीट

भाजपा इस उपचुनाव में सपा से सीधे तौर पर कटेहरी और कुंदरकी सीट छीनने की ओर बढ़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था. मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है.

Nov 23, 2024 14:48 (IST)

Rajasthan Results: राजस्थान उपचुनाव में 7 में से 5 सीटें बीजेपी ने जीतीं

राजस्थान की 7 में से 5 सीटों झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ पर बीजेपी जीत गई है. एक सीट चौरासी पर भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है और दौसा सीट पर कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा जीते हैं. खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने हराया है. सलूंबर में आखिरी राउंड में बाजी पलट गई. यहां भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की.

Nov 23, 2024 14:41 (IST)

केदारनाथ में जीत के बाद बीजेपी की आशा नौटियाल ने जनता का किया अभिनंदन

केदारनाथ उप चुनाव जीतने के बाद भाजपा का केदारनाथ में विजय जुलूस, केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल और तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनता का किया अभिनंदन.

Nov 23, 2024 14:38 (IST)

एकनाथ शिंदे को सीएम बने रहने दिया जाए : सांसद नरेश महस्के

एकनाथ शिंदे के करीबी नेता और शिवसेना सांसद नरेश महस्के ने कहा  कि हम कम सीटें लड़े, बीजेपी ज़्यादा सीटें लड़ी. सीएम कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं, लेकिन सीएम की लोकप्रियता के कारण हम अच्छे नंबर लाए, हम चाहते हैं उन्हें सीएम बने रहने दिया जाए. 

Nov 23, 2024 14:36 (IST)

महाराष्ट्र की जीत से उत्साहित बीजेपी दिल्ली में निकालेगी परिवर्तन यात्रा

महाराष्ट्र जीत से उत्साहित दिल्ली बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकालेगी. इस परिवर्तन यात्रा को निकालने के लिए वीरेंद्र सचदेवा ने एक 9 सदस्यों की समिति बनाई है, जिसके संयोजक दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय होंगे. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है.

Nov 23, 2024 14:19 (IST)

UP elections: फूलपुर में खिलाफ फूल, दीपक पटेल जीते

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल जीते. अधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

Nov 23, 2024 14:16 (IST)

Rajasthan elections: रामगढ़ में बीजेपी 16478 वोटों से आगे

राजस्थान के रामगढ़ उपचुनाव बीजेपी 20 राउंड के बाद लगभग 16478 वोटों से आगे है. 

Nov 23, 2024 14:14 (IST)

Maharashtra Results: राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र की जीत पर कही ये बात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय पर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई.महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर ये बता दिया कि उनका भरोसा सुशासन और विकास के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता में है. गरीब कल्याण के प्रति एनडीए सरकार की संवेदनशीलता में है. पीएम मोदी के नेतृत्व की विश्वसनीयता में है.

Nov 23, 2024 13:54 (IST)

लखनऊ दफ्तर में मनाएंगे सीएम योगी जीत का जश्न

यूपी की 9 में 7 पर बीजेपी प्लस आगे चल रही है. सीएम योगी लखनऊ में बीजेपी ऑफिस में दोपहर 3:30 बजे जीत का जश्न मनाने जाएंगे.

Nov 23, 2024 13:53 (IST)

उत्तराखंड की केदारनाथ सीट गई बीजेपी के खाते में

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीती हासिल की.

Nov 23, 2024 13:52 (IST)

बीजेपी मुख्यालय में लड्डू बांटकर बीजेपी सांसद ने मनाया जश्न

बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने महाराष्ट्र की जीत पर लड्डू बांटकर ख़ुशी मनाई.

Nov 23, 2024 13:50 (IST)

Maharashtra Results: अणुशक्ति नगर से प्रत्याशी फहाद अहमद ने ईवीएम पर उठाए सवाल

मुंबई में अणुशक्ति नगर सीट से शरद पवार गुट एनसीपी के उम्मीदवार फ़हाद अहमद ने ईवीएम पर सवाल उठाये हैं.कह रहे हैं कि जिन ईवीएम की बैटरी 99% चार्ज्ड दिख रही है उनसे सना मलिक को डबल-ट्रिपल वोट जा रहे हैं. इसकी जांच हो और बिना जांच रिजल्ट घोषित ना हों. नवाब मलिक की बेटी सना मलिक यहाँ से अजित पवार गुट से उम्मीदवार हैं.

Nov 23, 2024 13:47 (IST)

यूपी में सीएम योगी का जलवा, 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी+ आगे

महाराष्ट्र में NDA का जलवा, यूपी में योगी के आगे फिसड्डी साबित हुए अखिलेश यादव, 9 में 7 सीटों पर BJP+ आगे

सीसामऊ-सपा जीती

कुंदरकी- भाजपा आगे

करहल- सपा जीती

गाजियाबाद सदर -बीजेपी जीती

मझवां- बीजेपी आगे

फूलपुर-बीजेपी आगे

खैर- बीजेपी आगे

मीरापुर- रालोद आगे

कटेहरी- बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 13:41 (IST)

जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- NDA की आंधी पूरे जोर पर

यूपी विधानसभा उपचुनाव, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर JDU नेता केसी त्यागी ने कहा कि NDA की जो आंधी शुरू हुई थी वो अपने पूरे जोर पर है, उसमें कोई कमी नहीं आई है. वहीं कांग्रेस की जो गिरावट है वो भी अपने धरातल पर है. उसमें भी कोई कमी नहीं आई है.

Nov 23, 2024 13:26 (IST)

सीएम के सवाल पर बोले एकनाथ शिंदे, बैठकर तय करेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिसकी सीट ज्यादा उसका मुख्यमंत्री पर कहा है कि हमारे वरिष्ठ मोदी जी हैं, हम सब  बैठेंगे बात कर तय करेंगे. अभी पूरा रिजल्ट तो आ जाने दो.

Nov 23, 2024 13:08 (IST)

Elction Results: शिंदे गुट के कार्यकर्ता मनाते दिखे जश्न

शिंदे गुट शिवसेना मुंबई दफ़्तर के बाहर ढोल-ताशे  की गूंज और गुलाल उड़ाते पटाखे जलाते हुए कार्यकर्ता.

Nov 23, 2024 12:50 (IST)

एक हैं तो सेफ हैं : देवेंद्र फडणवीस का पोस्ट

महाराष्ट्र के रुझान/नतीजों से उत्साहित देवेंद्र फणवीस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है... एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है. 

Nov 23, 2024 12:47 (IST)

महाराष्ट्र में शानदार तरीके से महायुति की वापसी : सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी सांसद सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में शानदार तरीके से महायुति की वापसी हो रही है. पीएम मोदी के प्रति जनता में विश्वसनीयता ने बीजेपी गठबंधन के पक्ष में एक विश्वास पैदा किया. झारखंड के रुझान हमारे मुताबिक नहीं हैं, अंतिम परिणाम आने के बाद प्रतिक्रिया देंगे.

Nov 23, 2024 12:45 (IST)

केदारनाथ की जीत जनता की जीत: पुष्कर सिंह धामी

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के रुझान पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सर्वप्रथम बाबा केदार को प्रणाम करता हूं और केदारनाथ विधानसभा की जनता को भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए धन्यवाद करता हूं. केदारनाथ की ये जीत जनता की जीत है.जनता ने विकास और सुशासन को चुना.

Nov 23, 2024 12:42 (IST)

Maharashtra elections: अमित शाह ने शिंदे, फडणवीस और अजित पवार को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार को दी बधाई. बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है.

Nov 23, 2024 12:31 (IST)

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर कुछ देर के लिए रुकी काउंटिंग, पार्टी एजेंट में हो गई थी बहस

प्रयागराज के फूलपुर में काउंटिंग के दौरान कुछ पार्टी के एजेंट की आपस में बहस हुई. मौके पर डीएम समेत पुलिस के कई अधिकारी पहुंच गए हैं, जिसके बाद काउंटिंग कुछ देर के लिए रुक गई है. 

Nov 23, 2024 12:20 (IST)

UP Results: यूपी में बीजेपी+ 9 में से 6 सीटों पर आगे

यूपी में समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी प्लस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

सीसामऊ - सपा

कुंदरकी- भाजपा

करहल- सपा

गाजियाबाद- सदर बीजेपी

मझवां- बीजेपी

फूलपुर - बीजेपी

खैर    - बीजेपी

मीरापुर - रालोद

कटेहरी-सपा

Nov 23, 2024 12:17 (IST)

Maharashtra Results: एनसीपी के कार्यकर्ता ढोल बजाकर मनाते दिखे जश्न

महाराष्ट्र में NCP कार्यकर्ता मुंबई में पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के आवास के बाहर ढोल बजाकर जश्न मनाते दिखे, क्योंकि चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाती दिख रही है.

Nov 23, 2024 12:11 (IST)

यूपी में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से जीत की ओर बढ़ रहे : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी उपचुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की वजह से बीजेपी लगातार जीत की ओर अग्रसर है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पास झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है. वे लगातार झूठ बोल रहे हैं, जनता उनके झूठ के प्रपंच को समझ चुकी है.

Nov 23, 2024 12:03 (IST)

एकनाथ शिंदे के बेटे ने कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे जीत का जश्न मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाते दिखे और बाला साहेब के समर्थन में नारे लगाते दिखे.

Nov 23, 2024 12:00 (IST)

Kedarnath Results: केदारनाथ में बीजेपी आगे

उत्तराखंड के केदारनाथ में बीजेपी 12वें राउंड के बाद भी 4892 वोटों से आगे चल रही है. 

Nov 23, 2024 11:56 (IST)

महाराष्ट्र में NDA बंपर बहुमत की ओर, देवेंद्र फडणवीस की मां ने फोन करके दी बधाई

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को मां सरिता ताई ने फोन कर कहा- बधाई हो. बेटे ने भी कहा- मां आशीर्वाद देना. बता दें कि रुझानों में महाराष्ट्र को बंपर बहुमत मिल चुका है.

Nov 23, 2024 11:39 (IST)

Maharashtra elections: महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर से स्वरा भास्कर के पति फहाद पीछे

मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार 3980 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें एनसीपी-एसपी ने टिकट दिया है.

Nov 23, 2024 11:33 (IST)

यूपी में हो गया खेला, 9 में से 8 पर बीजेपी+ आगे

यूपी में भी खेला हो गया है. 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. करहल सीट पर समाजवादी पार्टी और मीरापुर सीट पर आरएलडी आगे चल रही है. 

मीरापुर RLD

कुंदरकी- बीजेपी

गाजियाबाद- बीजेपी आगे

खैर- बीजेपी आगे

करहलः  सपा

सीसामऊ- बीजेपी आगे

फूलपुर बीजेपी आगे

कटेहरी- बीजेपी आगे

मझवां- बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 11:29 (IST)

Punjab Results: पंजाब की चार में से 3 पर आप और 1 पर कांग्रेस आगे चल रही है.

गिद्दड़बाहा में आप

डेरा बाबा नानक  में आप

चब्बेवाल में आप

बरनाला में कांग्रेस आगे. 

Nov 23, 2024 11:27 (IST)

Rajasthan Results: देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी आगे

राजस्थान की देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेन्द्र गुर्जर 26 हजार 557 वोट से आगे,अब तक राजेंदर गुर्जर को मिले 47 हजार 436 वोट,निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा दूसरे स्थान पर ,नरेश मीणा को मिले 20 हजार 879 वोट,कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को मिले 12 हजार 20 वोट.

Nov 23, 2024 11:11 (IST)

मुसलमानों की वजह से जीत की ओर : बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह

 बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि मुसलमानों की वजह से कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर  हैं. बीजेपी को हर मजहब और हर जाति  के लोगों वजह से जीत मिल रही है.

Nov 23, 2024 11:07 (IST)

बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारियां, पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे

महाराष्ट्र और यूपी में प्रदर्शन को लेकर उत्साहित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी शाम को 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.

Nov 23, 2024 11:06 (IST)

गाजियाबाद में बीजेपी 25387 वोटों से आगे

गाजियाबाद में बीजेपी 8 राउंड के बाद 25387 वोटों से सपा से आगे

बीजेपी को मिले  34481 मत

सपा को 9094

बीएसपी को  3036 वोट मिले

Nov 23, 2024 11:05 (IST)

केदारनाथ सीट पर बीजेपी 3 हजार वोटों से आगे

उत्तराखंड  केदारनाथ उपचुनाव बीजेपी 7 वें राउंड में 3 हजार वोटों से आगे चल रही है.

Nov 23, 2024 11:02 (IST)

यूपी की मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे

यूपी की मझवां सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या  5081 वोटों से आगे

राउंड :– 7

बीजेपी :– 18608

सपा :– 13527

Nov 23, 2024 11:00 (IST)

यूपी की सीसामऊ (213) विधानसभा उपचुनाव में सपा के नसीम सोलंकी आगे

सीट का नाम :– सीसामऊ

राउंड :– 10

बीजेपी :– 20321

सपा :–  47790

बसपा :–

----------------------- 

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी वोटों से 27469 वोट से आगे

Nov 23, 2024 11:00 (IST)

UP :अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट राउंड 6 के बाद स्थिति

BJP - सुरेंद्र दिलेर - 21,514

SP - चारु केन - 10,928

BSP - डॉ. पहल सिंह - 4,143

ASP-- नितिन कुमार  चौटेल-- 2,036

10,586 वोटों से BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे.

Nov 23, 2024 10:59 (IST)

प्रयागराज की फूलपुर सीट पर कांटे की टक्कर

यूपी की फूलपुर सीट पर कांटे की टक्कर

प्रत्याशी- दीपक पटेल

पार्टी- बीजेपी

आगे- सातवें राउंड में आगे

1937 वोट से आगे

दीपक पटेल (बीजेपी)- 17183

मुज्तबा सिद्दीकी (सपा)- 15246

Nov 23, 2024 10:58 (IST)

यूपी की मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी आगे

यूपी के मुरादाबाद की कुंदरकी सीट का हाल

राउंड : – 5

बीजेपी :– 26904

सपा :– 3743

बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 26904वोट

सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान 3743 वोट

23161 से भाजपा से आगे.

Nov 23, 2024 10:57 (IST)

यूपी की मीरापुर सीट पर बीजेपी आगे

यूपी की मीरापुर सीट उपचुनाव  

राउंड :–  4

बीजेपी :– 18298

सपा :–  8069

आसपा :- 4574

भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल 10229 से आगे

Nov 23, 2024 10:56 (IST)

UP election Results: अम्बेडकरनगर में कटेहरी विधानसभा उपचुनाव

कटेहरी विधानसभा सीट -पांचवा राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 1517 मतों से आगे.

भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद - 13556

सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा - 15073

Nov 23, 2024 10:48 (IST)

Election Results: वायनाड सीट से प्रियंका गांधी 1 लाख वोटों से आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बना चुकी हैं. मतगणना की शुरुआत से ही प्रियंका गांधी लगातार आगे बढ़ रही हैं. दूसरे स्थान पर भाकपा के दिग्गज सत्यन मोखेरी हैं और भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर चल रही हैं। भाकपा नेता सत्यन मोखेरी को करीब 50 हजार तो वहीं, नव्या हरिदास को करीब 28 हजार वोट मिले हैं.

Nov 23, 2024 10:45 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे: शिंदे, फडणवीस,अजित और आदित्य ठाकरे अपनी सीटों से चल रहे आगे

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और आदित्य ठाकरे अपनी-अपनी सीटों से आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 10:41 (IST)

Jharkhand election Results: 81 में से 51 सीटों JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन बढ़त बनाए हुए है

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वर्तमान में 81 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने मतगणना जारी रहने के दौरान रांची में बैठक की.

Nov 23, 2024 10:37 (IST)

गाजियाबाद: 6th राउंड के रुझानों में बीजेपी के संजीव शर्मा 19,663 आगे चल रहे हैं.

संजीव शर्मा, भाजपा: 25806

सिंह राज जाटव, सपा: 5943

परमानंद गर्ग, बसपा: 2168

Nov 23, 2024 10:35 (IST)

महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को बहुमत, संजय राउत बोले- गड़बड़ी हुई

महाराष्ट्र के रुझानों पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि  ये पब्लिक मैंडेट नहीं है, 100% गड़बड़ी हुई है. अगर 75 सीटें भी हमें नहीं मिलती दिख रही है तो ज़रूर गड़बड़ी हुई है. लोकसभा के दौरान भी महायुति ने हमारी कुछ सीटें खींची थी.

Nov 23, 2024 10:27 (IST)

Jharkhand Results: झारखंड के रुझानों में INDIA गठबंधन को बहुमत

झारखंड के रुझान पलट गए हैं. अब INDIA गठबंधन 51 सीटों पर और एनडीए 28 सीटों पर आगे चल रहे हैं. INDIA गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है. 

Nov 23, 2024 10:17 (IST)

महाराष्ट्र और झारखंड में सभी सीटों के रुझान सामने आए, NDA को बहुमत

महाराष्ट्र और झारखंड में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है.

Nov 23, 2024 10:16 (IST)

Bihar election results: बिहार की चार विधानसभा सीटों के रुझान

बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के रुझानों तरारी से बीजेपी के विशाल प्रशांत, बेलागंज से जेडीयू की मनोरमा देवी, इमामगंज से आरजेडी के रोशन मांझी और रामगढ़ सीट से बीएसपी के सतीश यादव आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 10:08 (IST)

झारखंड चुनाव नतीजे : चंपाई सोरेन चल रहे हैं पीछे

झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन फिलहाल जेएमएम के गणेश महली से 2,986 सीटों से पीछे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 10:00 (IST)

महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर 117 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र के रुझान और नतीजों का हाल इस ग्राफिक में देखें... बीजेपी 117 सीटों पर अपने दम पर आगे चल रही है. इन नतीजों से बेशक एकनाथ शिंदे और अजित पवार दुखी हो सकते हैं. 

Nov 23, 2024 09:57 (IST)

झारखंड में जेएमएम की महुआ मांझी आगे चल रही हैं

झारखंड में जेएमएम की महुआ मांझी रांची विधानसभा सीट से आगे चल रही है. 

Nov 23, 2024 09:56 (IST)

यूपी उपचुनाव@ 9.50 AM, BJP+7 SP-2

यूपी में कांटे की टक्कर वाली सीटों पर प्रयागराज की फूलपुर, सीसामऊ, मीरापुर, कुंदरकी में सबसे जबरदस्त टक्कर चल रही है.सीसामऊ में दूसरे राउंड तक बीजेपी आगे चल रही थी. उसके प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 1765 वोटों से आगे चल रहे थे.

Nov 23, 2024 09:54 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के रुझानों में NDA को दो तिहाई बहुमत

महाराष्ट्र के रुझानों में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिल गया है. रुझानों में बाजी एनडीए के हाथ ही जाती दिख रही है.

Nov 23, 2024 09:46 (IST)

यूपी की फूलपुर सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर

यूपी उपचुनाव में सबसे कांटे की टक्कर प्रयागराज की फूलपुर में चल रही है. कुछ देर पहले बीजेपी के  प्रत्याशी दीपक पटेल पीछे हो गए हैं. चार राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी 335 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 09:44 (IST)

UP Results: यूपी की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी सुरेंद्र दिलेर आगे

यूपी की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर 3280 वोटों से आगे हैं.

खैर सीट पर राउंड 2 का ये है स्कोर

BJP - सुरेंद्र दिलेर - 7226

SP - चारु केन - 3946

BSP - डॉ. पहल सिंह - 1853

ASP-- नितिन कुमार  चौटेल- 976

Nov 23, 2024 09:43 (IST)

फूलपुर सीट पर बीजेपी ने बनाई बढ़त

यूपी के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त. दीपक पटेल को 4699 और मुज्तबा सिद्दीकी को 4595 वोट मिले.

Nov 23, 2024 09:41 (IST)

यूपी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे

यूपी की करहल  (110) विधानसभा उपचुनाव सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव   4468 वोटों से आगे हैं.  करहल सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती हैं.

Nov 23, 2024 09:39 (IST)

यूपी की मझवां सीट पर बीजेपी आगे

यूपी की मझवां (397) विधानसभा उपचुनाव : रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. राउंड -2 में बीजेपी 5889 और समाजवादी पार्टी 3556 पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या  आगे चल रही हैं.

Nov 23, 2024 09:34 (IST)

झारखंड के नतीजे : एक नजर झारखंड के चुनाव रुझानों और नतीजों पर

झारखंड के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. एक नजर झारखंड चुनाव के रुझानों और नतीजों पर डालें...

Nov 23, 2024 09:24 (IST)

महराष्ट्र के रुझानों में NDA को मिला बहुमत

महाराष्ट्र के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. NDA 149 सीटों पर और MVA 88 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 23, 2024 09:13 (IST)

Wayanad seat Result: केरल की वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा आगे

केरल की वायनाड सीट से प्रिंयका गांधी वाड्रा आगे चल रही हैं. थोड़ी देर में पुख्ता तौर पर साफ हो जाएगा कि वह राहुल गांधी का किला बचाने में सफल होंगी या नहीं.

Nov 23, 2024 09:11 (IST)

UP Chunav: यूपी की करहल सीट से तेजप्रताप यादव 800 वोटों से चल रहे हैं आगे

मैनपुरी की करहल विधानसभा उप चुनाव में सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव पीछे  चल रहे हैं. मिर्ज़ापुर पहले राउंड  में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या 1457 मत से आगे चल रही हैं. 

Nov 23, 2024 09:08 (IST)

Election Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र में NDA 108 और MVA 66 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र के रुझानों की बात करें तो एनडीए 108 सीटों पर एमवीए 66 सीटों पर आगे चल रहे हैं. झारखंड की बात करें एनडीए 35 और इंडिया 25 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 09:06 (IST)

यूपी की कटेहरी सीट पर बीजेपी के धर्मराज निषाद आगे

यूपी की कटेहरी सीट के उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के रुझान में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा से आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 09:04 (IST)

यूपी में आत्मविश्वास से भरी बीजेपी, जीत से पहले ही लगने लगे विधायक बनने के पोस्टर

यूपी में आत्मविश्वास से लबरेज बीजेपी. चुनाव जीतने से पहले ही विधायकों के पोस्टर लगने लगे हैं. रामवीर सिंह ठाकुर के विधायक बनने पर बधाई के पोस्टर लगाए गए हैं.

Nov 23, 2024 09:02 (IST)

चुनाव नतीजे : केदरानाथ सीट के उपचुनाव में बीजेपी आगे

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी आगे चल रही है. महाराष्ट्र और झारखंड में भी NDA आगे चल रही है. 

Nov 23, 2024 09:00 (IST)

मध्य प्रदेश नतीजे :बुधनी से कांग्रेस के राजकुमार पटेल पहले राउंड में आगे

मध्य प्रदेश के सीहोर में बुधनी वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस के राजकुमार पटेल पहले राउंड में आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलेट में बीजेपी को बढ़त मिली थी. EVM की गिनती में पहले राउंड में कांग्रेस आगे थी . थोड़ी देर में स्थिति साफ होगी.

Nov 23, 2024 08:52 (IST)

UP election Results: यूपी में 9 में से 6 सीटों पर बीजेपी चल रही है आगे

यूपी की मीरापुर सीट पर आरएलडी और कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी, गाजियाबाद सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. यहां देखें 9 सीटों का ब्योरा

मीरापुर RLD

कुंदरकी- समाजवादी पार्टी

गाजियाबाद- बीजेपी आगे

खैर- बीजेपी आगे

करहलः  सपा आगे

सीसामऊ- बीजेपी आगे

फूलपुर बीजेपी आगे

कटेहरी- बीजेपी आगे

मझवां- बीजेपी आगे

Nov 23, 2024 08:50 (IST)

झारखंड चुनाव नतीजे : बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से आगे चल रहे हैं

बीजेपी झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. झारखंड के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. NDA 31 सीटों पर और इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 23, 2024 08:44 (IST)

UP election Results: यूपी की खैर सीट पर 31 राउंड में होगी वोटों की गिनती

खैर उपचुनाव को लेकर धनीपुर मंडी में मतगणना जारी है, एक राउंड में 14 बूथों की गिनती पूरी की जाएगी. पूरे खैर क्षेत्र में 426 बूथ हैं. 31 राउंड में दोपहर तक सभी वोटों की गिनती हो जाएगी. शाम 5 बजे खैर के नए विधायक के स्वागत की तैयारी में जनता जुटेगी.

Nov 23, 2024 08:40 (IST)

झारखंड के शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त

झारखंड के रुझानों की बात करें तो NDA 28 सीटों पर तो INDIA 11 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 23, 2024 08:38 (IST)

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. स्कोर की बात करें तो एमवीए-13 और एनडीए 62 सीट पर आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 08:35 (IST)

UP नतीजे : गाजियाबाद और फूलपुर सीट से बीजेपी आगे

यूपी की बात करें तो सीसामऊ- एसपी आगे, गाजियाबाद- बीजेपी आगे, मीरापुर सीट- आरएलडी आगे

और फूलपुर सीट- बीजेपी आगे चल रही है.

Nov 23, 2024 08:34 (IST)

महाराष्ट्र नतीजे : एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस चल रहे हैं आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे

दिग्गजों की बात करें तो एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल गुदाढ़े और केदार दीघे पीछे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 08:29 (IST)

राजस्थान उपचुनाव : देवली-उनियारा सीट पर वोटों की गिनती जारी

राजस्थान उपचुनाव : राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. राजकीय कॉलेज टोंक में मतगणना हो रही है.  इस बार इस क्षेत्र में 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता थे. 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने मतदान किया था. उपचुनाव में मतदान 65.32 हुआ था. यहां कुल 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Nov 23, 2024 08:26 (IST)

Jharkhand Elections Result: झारखंड के शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त

झारखंड में NDA 13 सीटों पर और INDIA 5 सीटों पर आगे चल रहा है.  शुरुआती रुझानों में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है.

Nov 23, 2024 08:24 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में NDA को बड़ी बढ़त

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. NDA 38 और MVA 7 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं.

Nov 23, 2024 08:21 (IST)

UP Results: यूपी के मैनपुरी में मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा बल तैनात

Nov 23, 2024 08:21 (IST)

UP Results: यूपी के मैनपुरी में मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा बल तैनात

Nov 23, 2024 08:16 (IST)

Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: झारखंड के शुरुआती रुझानों में NDA आगे

झारखंड में भी वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में NDA 6 सीटों पर और INDIA गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 23, 2024 08:13 (IST)

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़त

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली है. 8 सीटों पर एनडीए और 6 पर एमवीए आगे चल रहा है. थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि महाराष्ट्र में कौन सरकार बनाने जा रहा है.

Nov 23, 2024 08:10 (IST)

Jharkhand Elections Result: नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों की बात करें तो नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. 

Nov 23, 2024 08:09 (IST)

झारखंड में शुरुआती रुझान : NDA-4 और INDIA 3 सीटों पर आगे

झारखंड में भी शुरुआती रुझानों में एनडीओ 4 और इंडिया गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 23, 2024 08:08 (IST)

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान- स्कोर MVA-1 और NDA-1

महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. स्कोर की बात करें तो एमवीए-1 और एनडीए -1 पर आगे हैं. 

Nov 23, 2024 08:05 (IST)

Maharashtra Results: मातोश्री के बाहर उद्धव के सीएम वाले पोस्टर लग चुके हैं

महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मातोश्री के बाहर उद्धव के सीएम वाले पोस्टर लग गए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उद्धव ठाकरे ही इस बार सीएम बनेंगे.

Nov 23, 2024 08:00 (IST)

Election Results Live: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती शुरू

महाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों के साथ कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा की सत्ता की चाबी किसे मिलने जा रही है. 

Nov 23, 2024 07:55 (IST)

दिंडोशी से उम्मीदवार संजय निरुपम सिद्धिविनायक मंदिर

दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर पहुंचे.

Nov 23, 2024 07:52 (IST)

Rajasthan Results: राजस्थान के अलवर की रामगढ़ सीट पर मतगणना की तैयारियां पूरी

राजस्थान के अलवर की रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव काउंटिंग कुछ देर में शुरू होगी. बाबू शोभा राम कला महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनें काउंटिंग हाल में पहुंच गई हैं.

Nov 23, 2024 07:50 (IST)

Election Results 2024 LIVE: नतीजों से पहले ही बीजेपी हेडक्वार्टर में बनने लगी जलेबियां

बीजेपी हेडक्वार्टर में जलेबियां बननी शुरू हो चुकी हैं. एग्जिट पोल्स ने महाराष्ट्र में एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही है और वही झारखंड में भी कई एग्जिट पोल्स एनडीए की जीत की बात कह रहे हैं. 

Nov 23, 2024 07:46 (IST)

15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट थोड़ी देर में

15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. असम की 5 (ढोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली, सामगुरी), बिहार की 4 (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज), छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण, गुजरात की वाव, कर्नाटक की शिगगांव, संदूर, चन्नापटना, केरल की 2 विधानसभा पलक्कड़ और चेलक्कारा और एक लोकसभा (वायनाड), मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट, मेघालय की एक गमबेग्रे, पंजाब की 4 (गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला, चब्बेवाल) राजस्थान की 7 (चोरासी, दौसा, खिंवसर, देवली-उनियारा, सलूम्बर, रामगढ़, झुंझुनू), सिक्किम की दो (सोरेंग-चाकुंग, नामची-सिंघीथांग, यूपी की 9( मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, सीसामुऊ). उत्तराखंड की एक केदारनाथ और पश्चिम बंगाल की तालडांगरा, हाओरा, सीताई-नैहाटी, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच शामिल हैं. 

Nov 23, 2024 07:44 (IST)

यूपी की अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर कैमरे की निगरानी में वोटों की गिनती

यूपी के अम्बेडकर नगर में कटेहरी विधानसभा 14 टेबलों पर 31 राउंड मतगणना होगी. मतगणना CCTV कैमरे की निगरानी में की जाएगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Nov 23, 2024 07:42 (IST)

UP Results: मुजफ्फरनगर-मीरापुर सीट पर मतगणना स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

मुजफ्फरनगर-मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की सुबह 8:00 से मतगणना होगी. मीरापुर विधानसभा की मतगणना 14 टेबल पर 24 राउंड में होगी, 160 बैलेट पोस्टल की गिनती पहले होगी. मतगणना स्थल पर चप्पे चप्पे पुलिस फोर्स तैनात है. प्रत्याशी के जितने पर विजय जुलुस पर रोक है. 

Nov 23, 2024 07:41 (IST)

झारखंड में कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

झारखंड उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने मतगणना की तैयारियों पर कहा कि मतगणना से संबंधित जो भी तैयारियां की जानी थीं वो सभी पूरी कर ली गई हैं. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी और 8.30 बजे से EVM की मतगणना शुरू होगी."

Nov 23, 2024 07:21 (IST)

Maharashtra chunav Result: शायना एनसी पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबादेवी विधानसभा से शिव सेना (महायुति) की उम्मीदवार शायना एनसी ने आज मतगणना से पहले श्री सिद्धिविनायक गणपती मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

Nov 23, 2024 07:09 (IST)

Election Results 2024 LIVE: प्रार्थनाओं के बीच रुझानों के लिए कुछ देर का इंतजार

कुछ ही देर में महाराष्ट्र और झारखंड के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता दोनों अपनी-अपनी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

Nov 23, 2024 07:03 (IST)

Jharkhand Election Results 2024 Live Updates: रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी बोलीं- हमारी ही जीत होगी

रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने चुनाव नतीजों पर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रांची की जनता मुझे चुनेगी क्योंकि उनकी आंखों में मैंने अपने लिए विश्वास देखा है, मैं उनकी उम्मीदों और सपनों को जरूर पूरा करूंगी. हम फिर से सरकार बनाएंगे और जो काम समय की कमी के कारण नहीं हो पाए, उन्हें भी पूरा करेंगे. हेमंत सोरेन फिर से सरकार बनाएंगे, वे फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे और हम उनके नेतृत्व में काम करेंगे.

Nov 23, 2024 06:49 (IST)

Election Results: इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी : झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर

झारखंड की मतगणना से पहले झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हमने लोगों के लिए जो काम किए, वृद्धावस्था पेंशन, किसानों का कर्ज माफ किया, सामान्य लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी, मइया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सम्मान दिया. इन सारी चीजों पर लोगों ने मुहर लगाई है और यह नतीजों में दिखाई देगा. हमारी सरकार पहले से ज्यादा मजबूत बनेगी और अगले 5 साल तक हम अपनी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे. INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

Nov 23, 2024 06:43 (IST)

Election Results: वायनाड सीट के लिए कलपेट्टा मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा कड़ी

केरल की वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए आज मतगणना होगी. इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला था.  

Nov 23, 2024 06:23 (IST)

Maharashtra Election Results: माहिम के मतगणना केंद्र के बाहर कुछ ऐसा नजारा

मुंबई के माहिम में एक मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा, जहां 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Nov 23, 2024 06:19 (IST)

Jharkhand Elections Result: ये रहे झारखंड के एग्जिट पोल्स

झारखंड के नतीजे कुछ देर में आ जाएंगे और पता चल जाएगा कि इस बार सोरेन की सरकार की वापसी हो रही है या फिर विदाई. नतीजों से पहले एक नजर एग्जिट पोल्स पर डाल लीजिए.

Nov 23, 2024 06:17 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स पर एक नजर

नतीजों से महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स पर एक नजर डाल लीजिए. कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि एग्जिट पोल्स नतीजों के कितने करीब रहे.

Nov 23, 2024 06:09 (IST)

Rajasthan Results: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीतेगी बीजेपी : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भरोसा जताया है कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी. राजस्थान में झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चोरासी, सलूंबर और रामगढ़ सहित सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. 

Nov 23, 2024 06:06 (IST)

Maharashtra Results: पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी: अशोक गहलोत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की प्रबल संभावना है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन मुंबई में पूरी तरह से तैयार हैं.  पूरी संभावना है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 

Nov 23, 2024 05:18 (IST)

Mumbai Election Results: मुंबई पुलिस ने लगाई मतगणना केंद्रों के आसपास एकत्र होने पर रोक

मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी कर शहर के सभी 36 मतगणना केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है. इन केंद्रों में 36 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यह आदेश 21 नवंबर को सुबह छह बजे से 24 नवंबर की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा. 

Nov 23, 2024 05:18 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव: उम्‍मीदवारों की संख्‍या में 28 फीसदी का इजाफा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.

Nov 23, 2024 04:57 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: किस पार्टी ने उतारे कितने उम्‍मीदवार?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. वहीं विपक्ष के एमवीए गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए. 

बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किये. 

Nov 23, 2024 04:55 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 1732 टेबल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्रों की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के लिए  1,732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं. 

Nov 23, 2024 04:54 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मतों की गिनती के लिए 288 मतगणना केंद्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी एक केंद्र शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि कुल 288 मतगणना पर्यवेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की निगरानी करेंगे, जबकि नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में मतगणना की निगरानी के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. 

Nov 23, 2024 02:37 (IST)

झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है. झामुमो ने भाजपा पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है. 

Nov 23, 2024 00:23 (IST)

UP Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीट भाजपा जीतेगी : ब्रजेश पाठक

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी.  पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है. 'इंडिया' ब्लॉक खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था."

Nov 23, 2024 00:22 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव: चेन्निथला ने कांग्रेस के 103 प्रत्याशियों की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की. पार्टी के एक नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला ने ‘जूम’ (पर डिजिटल) बैठक की. महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस ने राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 103 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. 

Nov 22, 2024 22:40 (IST)

Election Results: महाराष्ट्र में बदलाव होगा : एनसीपी नेता (शरद गुट) क्लाईड क्रास्टो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित होंगे, ऐसा नहीं होता है. वोटिंग के दौरान जो जनता फैसला करती है वही परिणाम के दिन सामने आता है. इस बार 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. इतिहास गवाह है कि जब-जब भारी मतदान होता है तो परिवर्तन जरूर होता है. महाराष्ट्र की जनता ने निर्णय ले लिया है कि महायुति की सरकार है उन्हें पसंद नहीं है. जनता ने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

Nov 22, 2024 21:10 (IST)

महाराष्ट्र चुनाव में बढ़े वोटिंग प्रतिशत का फायदा 'महायुति' को होगा : शिवसेना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इसके पीछे दो-तीन कारण है. 'मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना' महाराष्ट्र में लोकप्रिय हुआ, जिसके तहत हम लोगों ने 2.50 करोड़ बहनों को लाभ पहुंचाया है. यही कारण है कि हर पोलिंग बूथ पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 'महाविकास अघाड़ी' ने दलितों और आरक्षण के खिलाफ फेक नैरेटिव पेश किया था, वहीं एक विशेष समुदाय ने 100 प्रतिशत वोटिंग किया था। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने भी निर्णय लिया कि अगर वो पूरा वोटिंग कर सकते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते हैं? लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों ने वोटिंग किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरे हिंदू समाज के लोगों ने वोटिंग करने का निर्णय लिया. इन दो कारणों से वोटिंग बढ़ी है. वहीं, दोनों कारणों से हमारे पक्ष में ही वोट पड़े हैं. बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत का फायदा 'महायुति' को होगा.

Nov 22, 2024 20:10 (IST)

Nov 22, 2024 19:38 (IST)

महिलाओं ने बड़ी संख्या में डाला वोट- महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए बाहर आईं, जिसके परिणामस्वरूप 66 प्रतिशत मतदान हुआ, ये पिछले तीस वर्षों में नहीं देखा गया था.

Nov 22, 2024 19:32 (IST)

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी - झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गिनती 8 बजे से होगी शुरू की जाएगी.

Nov 22, 2024 18:43 (IST)

नतीजों की बारी, पार्टियों की बड़ी तैयारी... हेलिकॉप्टर और होटल बुक!

वोटों की गिनती से पहले महाराष्ट्र में वो दिलचस्प घड़ी आ गई है, जहां सभी दलों की धड़कनें तेज़ हैं. सत्ता स्थापित करने के लिए सभी दलों के भीतर हलचलें बढ़ गई हैं और उन्होंने अपना मेगा प्लान तैयार कर लिया है. उम्मीदवारों को इत्तला दे दी गई है कि विनिंग सर्टिफिकेट लेते ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएं. जीते विधायकों को जल्दी ही मुम्बई लाया जा सके, खबरें हैं कि इसके लिए हेलीकॉप्टर और चार्टेड प्लेन भी बुक किए जा रहे हैं.

Nov 22, 2024 18:00 (IST)

यूपी उपचुनाव : सपा की दोबारा वोटिंग की मांग का कोई मतलब नहीं- राजभर

समाजवादी पार्टी के उपचुनाव की फिर से वोटिंग कराने की मांग और मीरापुर के वायरल हो रहे वीडियो पर यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है, एआई से बनाकर वायरल किया गया है.

एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की दोबारा वोटिंग की मांग का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि दोबारा वोटिंग हो भी तो भी सरकार और चुनाव आयोग वही रहेगा, जो अभी है. राजभर ने यादव समुदाय पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अति पिछड़ी जाति के लोग यादवों से दुखी है. यादव समाज के लोग खेतों और ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं. और लोग इतने डरे हुए हैं कि शिकायत करने थाने तक जाने को तैयार नहीं हैं.

Nov 22, 2024 17:30 (IST)

मुंबई : माहिम के उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम से पहले ही दे दी पार्टी!

मुंबई के माहिम विधानसभा पर सबकी नजरें लगी हैं, क्योंकि एक तरफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर हैं. लेकिन इनसे बेफिक्र UBT के उम्मीदवार महेश सावंत आज ही पार्टी करते दिखे. महेश सावंत का दावा है कि जनता उनके साथ है.

Nov 22, 2024 17:01 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी- रामदास अठावले

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा. लोग हमारे साथ हैं और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की सरकार बन सकती है. हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी. हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी.

Nov 22, 2024 16:59 (IST)

Jharkhand Elections Result: झारखंड में मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

झारखंड में मतगणना से पहले रांची में स्ट्रांग रूम पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Nov 22, 2024 16:56 (IST)

Maharashtra Election Results: महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी : कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.

Nov 22, 2024 16:49 (IST)

Maharashtra Election Results: वायनाड से प्रियंका जीत रहीं - प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी जीत का अनुमान जताते हुए पायलट ने कहा कि संसद में राहुल गांधी के साथ उनका पहुंचना निश्चित रूप से भाजपा और राजग की रातों की नींद हराम कर देगा.

Nov 22, 2024 16:46 (IST)

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी सरकार बन रही - सचिन पायलट

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना से एक दिन पहले कहा कि दोनों राज्यों में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों को बहुमत मिलेगा तथा महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला एक दिन में हो जाएगा.

Nov 22, 2024 16:02 (IST)

Maharashtra Election Results: महायुति में CM पद का चेहरा एकनाथ शिंदे बनें : संजय सिरसाट

शिवसेना (शिंदे) के नेता और प्रवक्ता संजय सिरसाट का मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया कि वो चाहते है कि एकनाथ शिंदे महायुति का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनें. उन्हें उम्मीद है कि महायुति के साथी मान जाएंगे.

Nov 22, 2024 15:58 (IST)

Maharashtra Election Results: सभी एग्जिट पोल्स झूठे

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स एनडीए वाले महायुति को बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं, ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने इन सर्वे को मानने से इनकार कर दिया है. संजय राउत (Sanjay Raut On Exit Polls) ने इसे लेकर काफी सख्त स्वर अपनाए हैं.राउत का कहना है कि सारे सर्वे की ऐसी की तैसी ,जिसने भी सर्वे किया है वो इसे अपने पास रखे. उन्होंने कहा कि सर्वे झूठे हैं और राज्य में एमवीए की सरकार बनेगी.

Nov 22, 2024 15:55 (IST)

Maharashtra Election Results: नाना पटोले ने किया बहुमत का दावा

कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने नतीजों से पहले ही बहुमत हासिल करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद विधायकों को मुंबई लाने की तैयारी है. कल ही राज्यपाल से मिलकर सत्ता स्थापन करने का दावा करेंगे. उन्हें एग्जिट पोल्स पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम पद का फैसला हाईकमान लेगा.

Nov 22, 2024 15:54 (IST)

Jharkhand Elections Result: नतीजों से पहले फुर्सत के क्षण

झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फुर्सत के पल बिताते नजर आए. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा- फुर्सत के कुछ क्षण...

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News