Election Results 2023: MP और राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को निर्णायक बढ़त

Election 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी जीत की बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 40 mins

Assembly Election Results 2023 : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को मिला बहुमत

नई दिल्‍ली :

Elections Results: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना शुरू हो गई है. अभी तक आए रुझानों और परिणामों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल चु का है. वहीं, तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है. हालांकि, इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला आज शाम तक हो जाएगा. अब से कुछ घंटे बाद ही ये तय हो जाएगा कि जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी को सौंपी है.

कई एग्जिट पोल की तरफ से चुनाव परिणाम को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की जीत का और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दावा किया गया था. हालांकि छत्तीसगढ़ के परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से इतर देखने को मिले है. 

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक मतगणना को लेकर काउंटिंग स्टेशन पर तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था.  यहां पर सोमवार को मतगणना होगी. 

LIVE Updates : 

4:20 बजे : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जयपुर में पार्टी कार्यालय पहुंचीं

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर में पार्टी कार्यालय पहुंचीं. पार्टी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया. 

3:30 बजे : अशोक गहलोत शाम को राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र से म‍ुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. सूत्रों ने बताया कि गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.

3:23 बजे : सीएम अशोक गहलोत आज शाम साढ़ पांच बजे जाएंगे राजभवन

राजस्थान के रुझानों में पार्टी को पिछड़ता देख सीएम अशोक गहलोत आज शाम साढ़े पांच बजे राजभवन जाएंगे

3:12 बजे : छत्तीसगढ़ के रुझानों के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 54 सीटों पर बहुमत है

छत्तीसगढ़ के रुझानों के अनुसार बीजेपी को अभी तक 54 सीटों पर जबकि कांग्रेस को 34 सीटों पर बहुमत बरकरार है. 

Advertisement

2:54 बजे : मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को मिली दो तिहाई बहुमत

मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. कई बड़ी सीटों पर बीजेपी के दिग्गज नेता जीत के करीब हैं. 

02:50 बजे : राजस्थान में बीजेपी बंपर जीत की ओर

राजस्थान के रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 115  सीटों पर बढ़त है जबकि कांग्रेस अभी भी 71 सीटों पर आगे चल रही है. 

Advertisement

02:44 बजे : मध्यप्रदेश में रुझानों के अनुसार बीजेपी 162 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश से आए अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 162 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं , कांग्रेस अभी तक 66 सीटों पर आगे है. 

02:26 बजे : तेलंगाना में कांग्रेस 65 और बीआरएस 40 सीटों पर आगे

तेलंगाना के रुझानों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस को 65 सीटों पर और बीआरएस को 40 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि यहां बीजेपी के वोटिंग परसेंटेज में पिछले बार की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

02:21 बजे : छत्तीसगढ़ में 55 सीटों पर बीजेपी को बढ़त 

छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को 55 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

01:07 बजे : छत्तीसगढ़ में बीजेपी अब 53 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों में बीजेपी अब कुल 53 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है. 

Advertisement

12:25 बजे : मध्यप्रदेश के रुझान में बीजेपी 160 सीटों पर आगे 

मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को अब 160 सीटों पर बढ़त मिल गई है. जबकि कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है. 

12:03 बजे : मध्यप्रदेश के रुझान में बीजेपी को मिल रही बहुमत के बीच मिले शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी को मिल रही बंपर जीत की संभावनाओं के बीच राज्य के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की मुलाकात. इस दौरान वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. 

11:47 बजे : जनता का गुस्सा ही मतदान के रूप में सामने आया है - रमन सिंह

छत्तीसगढ़ से आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के समर्थन में जो जनता का प्यार दिखा है इसकी एक वजह कांग्रेस के प्रति जनता का गुस्सा भी है. 

11:37 बजे : राजस्थान में बीजेपी 112 सीटों पर आगे

राजस्थान से आ रहे रुझानों के अनुसार बीजेपी अब राज्य की 112 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 67 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:33 बजे : मध्यप्रदेश में बीजेपी अब 155 सीटों पर आगे चल रही है

मतगणना के बीच आए शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश की 155 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 

11:27 बजे : राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बड़ी जीत की तरफ जाता देख खुशी से झूमे कार्यकर्ता

राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को मिले बहुमत से खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर की. इस मौके पर कार्यकर्ता झूमते नजर आए. 

11:24 बजे : छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस अब 40 सीटों पर आगे है. 

11:16 बजे : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों के मुताबिक अब यहां बाजी पलटती दिख रही है. अभी तक जहां कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा था वहीं अब बीजेपी ने रुझानों में वापसी की है. अब बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है वहीं 44 सीटों पर कांग्रेस पर आगे है. 

11.03 बजे : मध्यप्रदेश में कमलनाथ अपनी सीट से पीछे

मध्यप्रदेश से आ रहे रुझानों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. बता दें कुछ समय पहले तक कमलनाथ अपनी सीट से आगे चल रहे थे. 

10:45 बजे : मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

मध्यप्रदेश से आ रहे रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला है. जबकि अभी राज्य में कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. 

10:30 बजे : चारों राज्यों की सभी सीटों के रुझान आए सामने 

मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत सभी चार राज्यों के रुझान आ गए हैं. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 

10:28 बजे : मध्यप्रदेश में अब बीजेपी 140 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश के अभी तक के रुझान के मुताबिक बीजेपी 140 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 87 सीटों पर लीड कर रही है. 

10:13 बजे : मध्यप्रदेश और राजस्थान में बड़ी जीत को ओर बीजेपी

मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करते दिख रही है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी 135 सीटों पर आगे है जबकि राजस्थान में बीजेपी 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

10.07 बजे : तेलंगाना में कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 68 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 

10.01 बजे : राजस्थान और मध्यप्रदेश में बड़ी बढ़त की ओर बीजेपी

राजस्थान और मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. अभी तक कांग्रेस मध्यप्रदेश में 98 सीटों पर जबकि राजस्थान में 75 सीटों पर आगे चल रही है.

09:28 बजे : मध्यप्रदेश और राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत

मध्यप्रदेश और राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. मध्यप्रदेश में बीजेपी फिलहाल 119 सीटों पर आगे है जबकि राजस्थान में बीजेपी 105 सीटों पर आगे है. 

09:24 बजे : छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस 54 साीटों पर आगे 

छत्तीसगढ़ से मिल रहे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 54 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी यहां 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

09:18 बजे : मध्यप्रदेश और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

मध्यप्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को अभी तक 102 सीटों पर बढ़त मिल चुका है. जबकि कांग्रेस 85 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान के भी शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 102 सीटों पर बढ़त है. 

09:16 बजे : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत का आंकड़ा

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी तक 65 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:12 बजे : राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी 89 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

09:08 बजे : मध्यप्रदेश में बीजेपी को रुझानों में बड़ी बढ़त, अभी 91 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर है. अभी तक राज्य में बीजेपी 91 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:05 बजे : राजस्थान में बीजेपी 78 सीटों पर आगे

राजस्थान से आ रहे रुझानों में अभी तक बीजेपी को 78 सीटों पर बढ़त है. वहीं कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:02 बजे : छत्तीसगढ़ में रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. कांग्रेस अभी यहां 49 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. 

09:00 बजे : राजस्थान में बीजेपी 75 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 60 पर बढ़त

राजस्थान से मिल रहे रुझानों में बीजेपी अब 75 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 60 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 

08:56 बजे : तेलंगाना में कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस को 20 सीटों पर बढ़त है. वहीं बीजेपी को 9 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. 

08:53 बजे : राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को फिर बढ़त

राजस्थान से मिल रहे रुझानों ेमें एक बार फिर बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी फिलहाल 59 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 51 सीटों पर बढ़त है. 

08:52 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश से आ रहे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

08:50 बजे : राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी 51-51 सीटों पर आगे

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यहां दोनोें ही पार्टियां फिलहाल 51-51 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

08:48 बजे : छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के कड़ी टक्कर दिख रही है. राज्य में कांग्रेस अभी तक 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 28 सीटों पर आगे है. 

08:46 बजे : मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देकने को मिल रही है

मध्यप्रदेश से मिल रहे शुरुआती रुझानों में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस अभी तक 41 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी को 40 पर बढ़त है. 

08:40 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी को 31 सीटों पर बढ़त है.  

08:37 बजे : मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान खोले गए पोस्टल बैलेट

मध्यप्रदेश के छतरपुर में मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट खोले गए. अभी तक आए शुरुआती रुझानों बीजेपी को बढ़त मिलते दिख रही है. 

08:29 : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से निकली आगे

छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. बीजेपी अभी तक 16 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है. 

08:25 : मध्यप्रदेश और राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

मध्यप्रदेश और राजस्थान से आ रहे शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. अभी तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. 

08:23 : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर

तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी और बीआरएस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक यहां कांग्रेस चार, बीजेपी और बीआरएस तीन-तीन सीट पर आगे चल रही है. 

08:21 : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर

मतों की गणना के शुरू होते ही अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है. 

08.15 बजे : छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिख रही है

छत्तीसगढ़ के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी का अभी तक खाता नहीं खुला है. 

08.14 बजे : तेलंगाना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

तेलंगाना के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. तेलंगना में बीजेपी अभी दो सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस एक पर आगे है.

08.12 बजे : मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कांटे की टक्कर दिख रही है

मध्यप्रदेश के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 3 सीट जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.  

08.10 बजे : राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

राजस्थान के अभी तक आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. राजस्थान में बीजेपी अभी एक सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है.

08:07 बजे : छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है - रमन सिंह, बीजेपी नेता

छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि राज्य में बीजेपी एक बार फिर सरकार में आ रही है.

08:00 बजे : मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में मतों की गणना शुरू हो गई है

मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में मतों की गणना शुरू हो गई है. अब कुछ ही घंटों  में ये साफ हो जाएगा कि इन राज्यों में सत्ता में कौन सी पार्टी आ रही है. 

07:56 बजे : दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भारी मात्रा में मंगवाई गई मिठाइयां

चार राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अभी से मिठाई मंगवाना शुरू हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि वो सभी राज्यों में जीत रहे हैं. 

07:47 बजे : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम का ताल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सरगुजा में स्ट्रांग रूम का ताला मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी.

07:35 बजे : मध्यप्रदेश में हम 125 से 150 सीटें जीतने जा रहे हैं - नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी नेता

मध्यप्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम इस बार 125 से 150 सीटें जीत रहे हैं. राज्य में बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है. 

07:30 बजे : बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है - तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी 

तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी ने कहा कि बीआरएस सरकार के खिलाफ मजबूत सत्ता विरोधी लहर है. लोगों में बीआरएस विरोधी भावना है. बीजेपी को अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है.

07:17 बजे : दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में जुटे कार्यकर्ता

चार राज्यों में मतों की गणना शुरू होने से पहले दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. यहां एक समर्थक भगवान हनुमान के वेश में यहां पहुंचा. उसने कहा कि आज सच्चाई की जीत होगी. जय श्रीराम.

07:09 बजे : कांग्रेस मध्यप्रदेश में 135 से 175 सीटें जीत रही है - कांग्रेस नेता पीसी शर्मा

भोपाल में मतगणना अभी शुरू भी नहीं हुए हैं लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम राज्य में 135 से 175 सीटें जीत रहे हैं. 

07:04 बजे : चार राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार - भाजपा उम्मीदवार

भोपाल में वोटों की गिनती को लेकर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों पर जनता के आशीर्वाद की बारिश होगी और चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?

06:55 बजे : रायपुर के मतगणना केंद्र पर काउंटिंग को लेकर पुरी की गई तैयारियां 

छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक मतगणना केंद्र पर काउंटिंग शुरू करने को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां अब किसी भी वक्त मतों की गिनती शुरू हो सकती है. 

06:37 बजे : भोपाल के एक काउंटिंग सेंटर पर जल्द ही शुरू होगी मतों की गणना

मध्यप्रदेश में भोपाल के एक मतगणना केंद्र के बाहर विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. भोपाल के इस केंद्र पर जल्द ही मतों की गणना शुरू होने वाली है. 

06.33 बजे :  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

अंबिकापुर में कुछ ही देर में मतों की गणना शुरू होने वाली है. इसे देखते हुए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. 

06.28 बजे :राजस्थान की जनता ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा जताया है - गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और काम 5 साल तक कांग्रेस सरकार ने जो किया, जनता चाहती है कि यह सरकार दोबारा बने। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.