3 years ago
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश और पंजाब के साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है. तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन भाजपा ने तीनों राज्यों में बाजी मार ली है. चुनाव आयोग शाम 7.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में 70 सीटों में से 37 सीटों पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 10 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीत चुकी है, जबकि 3 सीटों पर आगे चल रही है.
गोवा में 40 सीटों में से 20 सीटें भाजपा जीत चुकी है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 1 सीट पर आगे बनी हुई है. मणिपुर की बात करें तो वहां भी भाजपा 26 सीटें जीत चुकी है, जबकि 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस ने पांच और जदयू ने छह सीटें जीती हैं.
Uttarakhand, Manipur, Goa Election Results 2022 Highlights :
Mar 10, 2022 18:34 (IST)
6.30 बजे तक मणिपुर चुनाव परिणाम :
- भारतीय जनता पार्टी ने 21 सीटें जीती, 11 पर आगे.
- कांग्रेस ने चार सीटों पर हासिल की जीत.
- 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती
- जदयू ने पांच सीटें जीती, एक पर आगे
- कुकी पिपुल्स गठबंधन ने दो सीट जीती
- नागा पिपुल्स फ्रंट चार सीटें जीते, एक पर आगे
- नेशनल पिपुल्स पार्टी ने 4 सीटें जीती, जबकि पांच सीटों पर आगे बनी हुई है.
Mar 10, 2022 18:32 (IST)
6.30 बजे तक उत्तराखंड चुनाव परिणाम :
- भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटें जीती, 19 पर आगे.
- कांग्रेस ने 12 सीटों पर हासिल की जीत, 7 सीटों पर बढ़त
- बसपा ने 1 सीट जीती, 1 सीट पर आगे.
- दो निर्दलीय उम्मीदवार आगे बने हुए हैं.
Mar 10, 2022 18:31 (IST)
6.30 बजे तक गोवा चुनाव परिणाम :
- भाजपा ने 20 सीटें जीत ली हैं.
- कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली हैं, जबकि 1 सीट पर आगे है.
- आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की
- गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने एक सीट जीती.
- तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने हासिल की जीत.
Mar 10, 2022 18:19 (IST)
पुष्कर सिंह धामी : जनता का धन्यवाद. सड़कों, रेलवे, स्वास्थ्य में जो काम हुआ है ये डबल इंजन सरकार की वजह से हुआ है. 60 लाख परिवारों में अन्न पहुंचाया. एक तरफ हमारा काम और दूसरी तरफ कारनामा करने वाले लोग. दो तिहाई बहुमत से जो सरकार बनी है उसमें काम करने वालों को तरजीह दी है. जनता ने आशीर्वाद दिया है सरकार बनवाई. मिथक था एक बार बीजेपी, एक बार कांग्रेस आती है. आज उत्तराखंड में नया इतिहास बना है. जो संकल्प लिया है पूरा करेंगे.
Mar 10, 2022 16:23 (IST)
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी 7000 वोटों से हारे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 7000 वोटों से हारे. कांग्रेस उम्मीदवार भुवन कापड़ी को 47626 वोट मिले हैं, जबकि पुष्कर सिंह धामी को 40675 वोट मिले हैं.
Mar 10, 2022 16:11 (IST)
4 बजे तक मणिपुर चुनाव परिणाम :
- भारतीय जनता पार्टी ने 12 सीटें जीती, 12 पर आगे.
- कांग्रेस ने तीन सीटों पर हासिल की जीत, 2 सीटों पर बढ़त
- 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती
- जदयू ने तीन सीटें जीती, तीन पर आगे
- कुकी पिपुल्स गठबंधन ने एक सीट जीती, एक पर आगे
- नागा पिपुल्स फ्रंट पांच सीटों पर आगे
- नेशनल पिपुल्स पार्टी ने 2 सीटें जीती, जबकि पांच सीटों पर आगे बनी हुई है.
Advertisement
Mar 10, 2022 16:08 (IST)
4 बजे तक उत्तराखंड चुनाव परिणाम :
- भारतीय जनता पार्टी ने 4 सीटें जीती, 44 पर आगे.
- कांग्रेस ने तीन सीटों पर हासिल की जीत, 15 सीटों पर बढ़त
- बसपा 2 सीटों पर आगे बनी हुई है.
- दो निर्दलीय उम्मीदवार आगे बने हुए हैं.
Mar 10, 2022 16:05 (IST)
4 बजे तक गोवा चुनाव परिणाम :
- भाजपा ने 14 सीटें जीत ली हैं, जबकि 6 सीटों पर आगे बनी हुई है.
- कांग्रेस ने 5 सीटें जीत ली हैं, जबकि 6 सीटों पर आगे है.
- आम आदमी पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की, एक पर है आगे.
- गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने एक सीट जीती.
- तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने हासिल की जीत.
Advertisement
Mar 10, 2022 15:49 (IST)
Mar 10, 2022 15:48 (IST)
मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष करेंगे : गोवा के CM प्रमोद सावंत
NDTV से बोले प्रमोद सावंत : आगे का निर्णय केंद्रीय पार्टी और स्टेट पार्टी मिलकर लेने वाले हैं. कुछ देर में हम तो सरकार बना रहे हैं, 20 सीटे बीजेपी की आई हैं. पूरी जनता का धन्यवाद. तीन निर्दलीय हमें समर्थन दे रहे हैं, MGP का भी हमें समर्थन है. मुख्यमंत्री पद पर कौन रहेगा इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष करेंगे.
Advertisement
Mar 10, 2022 15:44 (IST)
हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे- राहुल गांधी
जनता का फैसला मंजूर है. जीतने वालों को शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद. - राहुल गांधी
जनता का फैसला मंजूर है. जीतने वालों को शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद. - राहुल गांधी
Mar 10, 2022 15:12 (IST)
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह चुनाव हारे
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह चुनाव हार गए हैं. एनपीपी के दिग्गज नेता 683 मतों के अंतर से हारे. उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी नौ सीटों पर आगे चल रही है.
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह चुनाव हार गए हैं. एनपीपी के दिग्गज नेता 683 मतों के अंतर से हारे. उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी नौ सीटों पर आगे चल रही है.
Advertisement
Mar 10, 2022 14:59 (IST)
गोवा में बढ़त बनाने पर देवेंद्र फडणवीस का बयान आया
BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी की कामयाबी पर कहा कि गोवा के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है. हमें 20 सीटें या 1-2 सीटें ज्यादा मिलेंगी. लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार आ रहे हैं. एमजीपी भी हमारे साथ आ रहा है और सबको साथ लेकर हम अपनी सरकार बनाएंगे.
BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी की कामयाबी पर कहा कि गोवा के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है. हमें 20 सीटें या 1-2 सीटें ज्यादा मिलेंगी. लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार आ रहे हैं. एमजीपी भी हमारे साथ आ रहा है और सबको साथ लेकर हम अपनी सरकार बनाएंगे.
Mar 10, 2022 14:49 (IST)
पणजी के BJP कार्यालय में जश्न
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के बाद पणजी के बीजेपी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के बाद पणजी के बीजेपी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.
Mar 10, 2022 14:42 (IST)
मणिपुर में सरकार बनाने के लिए वक्त लगेगा: CM एन बीरेन सिंह
मणिपुर में बढ़त बनाने पर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए. हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे.
मणिपुर में बढ़त बनाने पर सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमें सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए. हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे.
Mar 10, 2022 14:29 (IST)
उत्तराखंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को मिली हार
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से बीजेपी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट जीते हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट से बीजेपी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट जीते हैं.
Mar 10, 2022 14:25 (IST)
गोवा में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ चंद्रकांत शेट्टी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया
बिचोलिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ चंद्रकांत शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की.
Mar 10, 2022 14:16 (IST)
गोवा में बीजेपी को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन
गोवा के कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने BJP को समर्थन दिया.
गोवा के कोरटालिम से निर्दलीय उम्मीदवार मैनुअल वाज और कर्टोरिम से एलेक्सियो रेजिनाल्डो ने BJP को समर्थन दिया.
Mar 10, 2022 14:09 (IST)
उत्तराखंड में बीजेपी की बढ़त बरकरार
उत्तराखंड में बीजेपी 46 और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे हैं. जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुवा सीट से 16,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी 46 और कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे हैं. जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुवा सीट से 16,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 14:01 (IST)
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न का माहौल है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार राज्य में भाजपा आगे चल रही है. हींगांग सीट से सीएम एन बीरेन सिंह 18,271 मतों से आगे चल रहे हैं.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इम्फाल स्थित आवास पर जश्न का माहौल है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार राज्य में भाजपा आगे चल रही है. हींगांग सीट से सीएम एन बीरेन सिंह 18,271 मतों से आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 13:52 (IST)
कांग्रेस के कार्यकर्ता ने EVM के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम पर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सभी पांच राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ईवीएम के माध्यम से लोकतंत्र की "हत्या" की जा रही है.
Mar 10, 2022 13:39 (IST)
केजरीवाल ने गोवा में दो सीटें जीतने पर दी बधाई
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए गोवा में जीतने वाले दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप ने दो सीटें जीती हैं. कैप्टन वेन्ज़ी और एर क्रूज़ को बधाई और शुभकामनाएं. यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है.
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए गोवा में जीतने वाले दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप ने दो सीटें जीती हैं. कैप्टन वेन्ज़ी और एर क्रूज़ को बधाई और शुभकामनाएं. यह गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है.
Mar 10, 2022 13:36 (IST)
कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने स्वीकारा जनता का जनादेश
कांग्रेस नेता माइकल लोबोस ने कहा कि हमने सोचा था कि हम जीतेंगे लेकिन हमें जनादेश को स्वीकार करना होगा. हमें 12 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 18 सीटें मिली हैं. हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से काम करेंगे. कांग्रेस को लोगों का विश्वास जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
Mar 10, 2022 13:23 (IST)
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कार्यकर्ताओं की दिया सफलता का श्रेय
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में बढ़त बनाने पर कहा कि इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है... बीजेपी गोवा में सरकार बनाएगी.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में बढ़त बनाने पर कहा कि इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है... बीजेपी गोवा में सरकार बनाएगी.
Mar 10, 2022 12:27 (IST)
गोवा में कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने बनाई बढ़त
गोवा में कांग्रेस नेता माइकल लोबो कलंगुट अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 12:19 (IST)
मणिपुर में बहुमत की ओर बढ़ रही बीजेपी
बीजेपी मणिपुर में 31 सीटों के बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस और एनपीपी 10-10 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जदयू तीन सीटों पर आगे चल रही है.
Mar 10, 2022 11:41 (IST)
पणजी में पिछड़े पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर
पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा, ''निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यह अच्छी लड़ाई थी, मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन परिणाम थोड़ा निराशाजनक है.''
पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा, ''निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यह अच्छी लड़ाई थी, मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं लड़ाई से संतुष्ट हूं लेकिन परिणाम थोड़ा निराशाजनक है.''
Mar 10, 2022 11:25 (IST)
बीजेपी ने उत्तराखंड में आराम से पार किया बहुमत का आंकड़ा
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने आराम से पार किया बहुमत का आंकड़ा, अब बीजेपी 44 पर आगे; कांग्रेस सभी 22 पर.
चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी ने आराम से पार किया बहुमत का आंकड़ा, अब बीजेपी 44 पर आगे; कांग्रेस सभी 22 पर.
Mar 10, 2022 11:23 (IST)
उत्तराखंड में बढ़त पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का आया बयान
केंद्रीय मंत्री और राज्य प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने देहरादून में पार्टी को बढ़त मिलती देख कहा कि पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमने उत्तराखंड के लोगों को कल्याणकारी नीतियां दीं और इसलिए हमें अपेक्षित परिणाम मिले हैं.
केंद्रीय मंत्री और राज्य प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने देहरादून में पार्टी को बढ़त मिलती देख कहा कि पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमने उत्तराखंड के लोगों को कल्याणकारी नीतियां दीं और इसलिए हमें अपेक्षित परिणाम मिले हैं.
Mar 10, 2022 11:20 (IST)
हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा आगे
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत आगे चल रही हैं.
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत आगे चल रही हैं.
Mar 10, 2022 11:09 (IST)
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने गोवा में जीत का भरोसा जताया
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने कहा कि हम इस गोवा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. लोगों ने घोटालेबाजों, बाहरी लोगों को खारिज कर दिया है. उन्होंने उस पार्टी को वोट दिया है जो गोवा के लोगों के लिए काम करती है. वहीं मुख्यमंत्री पद का जिम्मेदारी का फैसला उन्होंने पार्टी पर छोड़ दिया.
बीजेपी नेता विश्वजीत राणे ने कहा कि हम इस गोवा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. लोगों ने घोटालेबाजों, बाहरी लोगों को खारिज कर दिया है. उन्होंने उस पार्टी को वोट दिया है जो गोवा के लोगों के लिए काम करती है. वहीं मुख्यमंत्री पद का जिम्मेदारी का फैसला उन्होंने पार्टी पर छोड़ दिया.
Mar 10, 2022 11:06 (IST)
उत्तराखंड में धामी और हरीश रावत चल रहे हैं पीछे
सीएम धामी अपनी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लाल कुआं सीट से पीछे चल रहे हैं.
सीएम धामी अपनी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लाल कुआं सीट से पीछे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 10:46 (IST)
मणिपुर के शुरुआती रुझानों का ताजातरीन अपडेट
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी 9 विधानसभा सीटों पर आगे, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी 9 विधानसभा सीटों पर आगे, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे.
Mar 10, 2022 10:42 (IST)
गोवा के शुरुआती रूझानों पर कांग्रेस की नजर
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि हम परिणाम के रुझान देख रहे हैं, गोवा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि हम परिणाम के रुझान देख रहे हैं, गोवा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.
Mar 10, 2022 10:40 (IST)
गोवा में बीजेपी की बढ़त बरकरार
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार गोवा में बीजेपी 18 पर, कांग्रेस 12 पर आगे, सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम में अब तक 300 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार गोवा में बीजेपी 18 पर, कांग्रेस 12 पर आगे, सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम में अब तक 300 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 10:37 (IST)
उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार किया.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार किया.
Mar 10, 2022 10:33 (IST)
गोवा में सीएम प्रमोद सावंत पिछड़े
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार गोवा में साकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता धर्मेश सगलानी इस सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी 18 सीटों पर आगे, कांग्रेस- 12, महाराष्ट्रवादी गोमांतक -5, आम आदमी पार्टी -1, निर्दलीय -2
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार गोवा में साकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत पीछे चल रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता धर्मेश सगलानी इस सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी 18 सीटों पर आगे, कांग्रेस- 12, महाराष्ट्रवादी गोमांतक -5, आम आदमी पार्टी -1, निर्दलीय -2
Mar 10, 2022 10:26 (IST)
मणिपुर के शुरुआती रुझानों का ताजा अपडेट
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार मणिपुर में बीजेपी 12 सीटों पर आगे, कांग्रेस 5 पर, जद (यू) 4 पर; सीएम एन बीरेन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंगांग से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार मणिपुर में बीजेपी 12 सीटों पर आगे, कांग्रेस 5 पर, जद (यू) 4 पर; सीएम एन बीरेन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंगांग से आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 10:21 (IST)
गोवा के शुरुआती रूझानों का ताजा अपडेट
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस- 13, महाराष्ट्रवादी गोमांतक-5, आम आदमी पार्टी-1 पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी 17 सीटों पर आगे, कांग्रेस- 13, महाराष्ट्रवादी गोमांतक-5, आम आदमी पार्टी-1 पर आगे
Mar 10, 2022 10:19 (IST)
उत्तराखंड के ताजा रुझानों में बीजेपी की बढ़त कायम
सुबह 9:55 बजे चुनावी रुझानों के मुताबिक बीजेपी 44 सीटों पर आगे
शुरुआती बढ़त के मुताबिक कांग्रेस 20 सीटों पर आगे
बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है
Mar 10, 2022 10:17 (IST)
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे
उत्तराखंड में बीजेपी नेता और सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे फिलहाल आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी नेता और सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे फिलहाल आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 10:10 (IST)
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री शुरुआती रुझानों में पीछे
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 10:09 (IST)
गोवा में कांग्रेस बीजेपी से आगे
गोवा में कांग्रेस अब 15 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सीएम प्रमोद सावंत अपने निर्वाचन क्षेत्र संकेलिम से पीछे चल रहे हैं.
गोवा में कांग्रेस अब 15 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सीएम प्रमोद सावंत अपने निर्वाचन क्षेत्र संकेलिम से पीछे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 09:43 (IST)
गोवा में कांग्रेस नेता अल्टोन डी'कोस्टा को बढ़त
चुनाव आयोग के अनुसार, क्यूपेम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता अल्टोन डी'कोस्टा आगे चल रहे हैं, भाजपा के चंद्रकांत कावलेकर पीछे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, क्यूपेम निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता अल्टोन डी'कोस्टा आगे चल रहे हैं, भाजपा के चंद्रकांत कावलेकर पीछे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 09:29 (IST)
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने बीजेपी की जीत के लिए भगवान से की प्रार्थना
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 साल के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए.
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 साल के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए.
Mar 10, 2022 09:26 (IST)
गोवा में बीजेपी नेता प्रमोद सावंत पिछड़े
चुनाव आयोग के अनुसार, सांकेलिम से सीएम और बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे, कांग्रेस यहां आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार, सांकेलिम से सीएम और बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद सावंत 400 वोटों से पीछे, कांग्रेस यहां आगे चल रही है.
Mar 10, 2022 09:24 (IST)
वालपोई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विश्वजीत राणे आगे
चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में वालपोई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विश्वजीत राणे आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती रुझानों में वालपोई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विश्वजीत राणे आगे चल रहे हैं.
Mar 10, 2022 09:22 (IST)
मणिपुर में बीजेपी ने दो सीट पर बनाई बढ़त
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीटों पर आगे चल रही है.
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीटों पर आगे चल रही है.
Mar 10, 2022 09:13 (IST)
गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के शरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त
इस वक्त उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में वोटों की गिनती जारी है. तीनों राज्यों के शुरुआती रूझानों में बीजेपी को बढ़त
इस वक्त उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में वोटों की गिनती जारी है. तीनों राज्यों के शुरुआती रूझानों में बीजेपी को बढ़त
Mar 10, 2022 08:57 (IST)
उत्तराखंड के शुरुआती रुझान
उत्तराखंड में 8 रुझानों में बीजेपी 5 और कांग्रेस दो और 'आप' एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
उत्तराखंड में 8 रुझानों में बीजेपी 5 और कांग्रेस दो और 'आप' एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
Mar 10, 2022 08:55 (IST)
गोवा और मणिपुर के शरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त
गोवा में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है. वहीं मणिपुर की चार सीटों के रुझान में कांग्रेस को तीन और बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली है.
गोवा में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में आया है. वहीं मणिपुर की चार सीटों के रुझान में कांग्रेस को तीन और बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली है.
Mar 10, 2022 08:49 (IST)
नतीजों के दिन मणिपुर के सीएम ने भी मंदिर में की पूजा-अर्चना
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने विधानसभा चुनाव के फैसले के दिन इम्फाल के गोविंदजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने विधानसभा चुनाव के फैसले के दिन इम्फाल के गोविंदजी मंदिर में पूजा-अर्चना की
Mar 10, 2022 08:45 (IST)
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी
राज्य में विधानसभा की 60 सीटों पर मतगणना जारी है. इस समय राज्य भर के 12 केंद्रों पर मतगणना चल रही है, जो 265 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगी.
राज्य में विधानसभा की 60 सीटों पर मतगणना जारी है. इस समय राज्य भर के 12 केंद्रों पर मतगणना चल रही है, जो 265 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगी.
Mar 10, 2022 08:38 (IST)
गोवा चुनाव परिणाम 2022: भाजपा को जीत का भरोसा
बीजेपी उम्मीदवारों ने गोवा में बहुमत से पार्टी की जीत पर भरोसा जताया है. बीजेपी विधायक अतानासियो मोनसेरेट ने कहा कि पार्टी के लिए कोई दूसरी योजना नहीं है, कोई गठबंधन नहीं है, "हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे"."हम चुनाव जीतेंगे और प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री होंगे. हमें विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.
बीजेपी उम्मीदवारों ने गोवा में बहुमत से पार्टी की जीत पर भरोसा जताया है. बीजेपी विधायक अतानासियो मोनसेरेट ने कहा कि पार्टी के लिए कोई दूसरी योजना नहीं है, कोई गठबंधन नहीं है, "हमें पूरा विश्वास है कि हम चुनाव जीतेंगे"."हम चुनाव जीतेंगे और प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री होंगे. हमें विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.
Mar 10, 2022 08:33 (IST)
देहरादून में वोटों की गिनती जारी
एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. मतगणना केंद्र पर करीब 550 पुलिसकर्मी तैनात है. इसी के साथ मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अनुमति लेने के बाद भी विजय रैलियां निकाल सकेंगे.
एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. मतगणना केंद्र पर करीब 550 पुलिसकर्मी तैनात है. इसी के साथ मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अनुमति लेने के बाद भी विजय रैलियां निकाल सकेंगे.
Mar 10, 2022 08:26 (IST)
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
मणिपुर विधानसभा चुनाव में गुरुवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य में विधानसभा की 60 सीटों के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. इस समय राज्य भर के 12 केंद्रों पर मतगणना चल रही है, जो 265 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगी
मणिपुर विधानसभा चुनाव में गुरुवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य में विधानसभा की 60 सीटों के लिए दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान हुआ था. इस समय राज्य भर के 12 केंद्रों पर मतगणना चल रही है, जो 265 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगी
Mar 10, 2022 08:23 (IST)
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई. राज्य में 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई. राज्य में 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
Mar 10, 2022 08:07 (IST)
उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में वोटों की गिनती शुरू
उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Mar 10, 2022 07:59 (IST)
Goa Election Results: मतगणना से पहले बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने मंदिर में की पूजा
गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. उससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सांकेली के श्री दत्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की.
गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. उससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सांकेली के श्री दत्ता मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Mar 10, 2022 07:51 (IST)
Goa Election Results: गोवा में मतगणना की तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिग
गोवा विधानसभा चुनावों की मतगणना आठ बजते ही शुरू हो जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां 40 सीटों से 301 उम्मीदवार मैदान में हैं.
गोवा विधानसभा चुनावों की मतगणना आठ बजते ही शुरू हो जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां 40 सीटों से 301 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Mar 10, 2022 07:32 (IST)
Goa Election Results: गोवा में दो केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती मडगांव के दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में होगी.
अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती मडगांव के दामोदर कॉलेज और पणजी के अल्टिन्हो में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक में होगी.
Mar 10, 2022 07:21 (IST)
Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड में इन चेहरों पर सबकी नजर
इस बार के चुनावों में कई चेहरे ऐसे हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत, मदन कौशिक, डॉ धन सिंह रावत , सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, प्रीतम सिंह, राम शरन नौटियाल, प्रेम चंद अग्रवाल, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, अनुपमा रावत, अनुकृति गोसाईं रावत और यशपाल आर्या के नाम सबसे खास है.
इस बार के चुनावों में कई चेहरे ऐसे हैं, जिन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. इनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत, मदन कौशिक, डॉ धन सिंह रावत , सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, प्रीतम सिंह, राम शरन नौटियाल, प्रेम चंद अग्रवाल, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, अनुपमा रावत, अनुकृति गोसाईं रावत और यशपाल आर्या के नाम सबसे खास है.
Mar 10, 2022 07:02 (IST)
Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में होगा कड़ा मुकाबला
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम भी आज ही आने जा रहे हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुए. राज्य में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद है.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम भी आज ही आने जा रहे हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक चरण में मतदान हुए. राज्य में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर की उम्मीद है.
Mar 10, 2022 06:57 (IST)
Goa Election Results: गोवा में कई दिग्गजों की सांख दांव पर
गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार प्रमोद सावंत, पूर्व सीएम और टीएमसी उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ, विपक्ष के नेता और दिगंबर कामत, रवि नाइक, लक्ष्मीकांत पारसेकर, मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और पूर्व सीएम विजय सरदेसाई जैसे कई दिग्गजों नेताओं की साख दांव पर लगी है.
गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार प्रमोद सावंत, पूर्व सीएम और टीएमसी उम्मीदवार चर्चिल अलेमाओ, विपक्ष के नेता और दिगंबर कामत, रवि नाइक, लक्ष्मीकांत पारसेकर, मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और पूर्व सीएम विजय सरदेसाई जैसे कई दिग्गजों नेताओं की साख दांव पर लगी है.
Mar 10, 2022 06:37 (IST)
Uttarakhand Election Results: 8 बजे से शुरू होगी उत्तराखंड चुनाव की मतगणना
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग हुई थी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग हुई थी.
Mar 10, 2022 05:07 (IST)
Goa Election Results: कांग्रेस को मिली थी 2017 में 17 सीटें फिर भी चूक गई सरकार बनाने से
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए किसी पार्टी या गठबंधन के 21 सदस्य होने चाहिए. वर्ष 2017 के चुनाव में 17 सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकी क्योंकि 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने कुछ निर्दलीय विधायकों और क्षेत्रीय दलों के विधायकों साथ गठबंधन कर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन कर लिया. (भाषा)
Mar 10, 2022 05:05 (IST)
Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड में सरकार बनाने में ये पार्टियां निभा सकती हैं अहम भूमिका
कुछ एक्जिट पोल में भाजपा या कांग्रेस को उत्तराखंड में बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, लेकिन ज्यादातर में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर या त्रिशंकु विधानसभा की संभावना व्यक्त की है. ऐसे परिदृश्य में सरकार बनाने में निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल जैसे क्षेत्रीय दलों से विजयी प्रत्याशियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी. (भाषा)
Mar 10, 2022 05:05 (IST)
Manipur Election Results: कांग्रेस को सता रहा है डर!
मणिपुर में कांग्रेस 2017 के चुनावों में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन भाजपा ने उसके चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी. इससे सबक लेकर इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिये कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि पार्टी विधायक इस बार "एक जगह साथ रहने जैसे ऐहतियाती कदम उठाएंगे." (भाषा)
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections