इंतजार की घड़ियां खत्म होने ही वाली हैं. आज सुबह 8 बजे से महाराष्ट्र और झारखंड (Election Results 2024) के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और साफ हो जाएगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सज रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) का गठबंधन महायुति राज्य में सत्तासीन है. इनका मुकाबला शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) तथा कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) से हुआ. महाराष्ट्र को लेकर जो भी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं उसमें महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, लेकिन कइयों ने महाविकास अघाड़ी और महायुति में कांटे की टक्कर की बात भी कही है. एग्जिट पोल्स कुछ भी कहें लेकिन सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो पुख्ता तौर पर नतीजों के बाद ही साफ होगा. वैसे, इस बार का चुनाव बेहद खास है क्योंकि बीते 30 सालों में इस बार विधानसभा चुनाव का वोटिंग प्रतिशत 65.1 यानी सबसे ज्यादा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं और बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है.
देखें महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स में किसे कितनी सीटें मिल रहीं...
वहीं झारखंड की बात करें तो यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार सत्तारूढ़ है. BJP विधानसभा चुनाव 2024 में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) व लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ मिलकर लड़ा. मुख्य मुकाबला दोनों के बीच हुआ. झारखंड की कुल 81 सीटों के नतीजों से पहले तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुके हैं. झारखंड में सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. एग्जिट पोल में INDIA के लिए 53 सीटों का अनुमान है. जबकि NDA के लिए 25 सीटों का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा के लिए जितने भी एग्जिट पोल्स सामने आए सभी ने झारखंड के लिए एनडीए को बहुमत दिखाया है. खैर ये तो नतीजों से ही साफ होगा कि वापस हेमंत सोरेन की सरकार बनने जा रही है या फिर बीजेपी अपने फॉर्मुले को चलाने में हिट साबित हुई है.
15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है. असम की 5 (ढोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली, सामगुरी), बिहार की 4 (रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज), छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण, गुजरात की वाव, कर्नाटक की शिगगांव, संदूर, चन्नापटना, केरल की 2 विधानसभा पलक्कड़ और चेलक्कारा और एक लोकसभा (वायनाड), मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट, मेघालय की एक गमबेग्रे, पंजाब की 4 (गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, बरनाला, चब्बेवाल) राजस्थान की 7 (चोरासी, दौसा, खिंवसर, देवली-उनियारा, सलूम्बर, रामगढ़, झुंझुनू), सिक्किम की दो (सोरेंग-चाकुंग, नामची-सिंघीथांग, यूपी की 9( मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, सीसामुऊ). उत्तराखंड की एक केदारनाथ और पश्चिम बंगाल की तालडांगरा, हाओरा, सीताई-नैहाटी, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच शामिल हैं.
LIVE UPDATES:
झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मतगणना केंद्रों के दो किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की मांग की है. झामुमो ने भाजपा पर अन्य राज्यों के इलेक्ट्रॉनिक विशेषज्ञों को यहां तैनात किए जाने का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीट भाजपा जीतेगी : ब्रजेश पाठक
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पाठक ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन में जीतने में जा रही है. 'इंडिया' ब्लॉक खासकर समाजवादी पार्टी पर उत्तर प्रदेश में नकारात्मक नैरेटिव सेट करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "लोकसभा में खटाखट, सटासट और फटाफट महिलाओं के खाते में 8,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे, ऐसा झूठ बोलकर उन्होंने वोट प्राप्त किया था."
महाराष्ट्र चुनाव: चेन्निथला ने कांग्रेस के 103 प्रत्याशियों की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की. पार्टी के एक नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला ने ‘जूम’ (पर डिजिटल) बैठक की. महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस ने राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 103 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे.
महाराष्ट्र में बदलाव होगा : एनसीपी नेता (शरद गुट) क्लाईड क्रास्टो
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सही साबित होंगे, ऐसा नहीं होता है. वोटिंग के दौरान जो जनता फैसला करती है वही परिणाम के दिन सामने आता है. इस बार 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. इतिहास गवाह है कि जब-जब भारी मतदान होता है तो परिवर्तन जरूर होता है. महाराष्ट्र की जनता ने निर्णय ले लिया है कि महायुति की सरकार है उन्हें पसंद नहीं है. जनता ने महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र चुनाव में बढ़े वोटिंग प्रतिशत का फायदा 'महायुति' को होगा : शिवसेना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. इसके पीछे दो-तीन कारण है. 'मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना' महाराष्ट्र में लोकप्रिय हुआ, जिसके तहत हम लोगों ने 2.50 करोड़ बहनों को लाभ पहुंचाया है. यही कारण है कि हर पोलिंग बूथ पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 'महाविकास अघाड़ी' ने दलितों और आरक्षण के खिलाफ फेक नैरेटिव पेश किया था, वहीं एक विशेष समुदाय ने 100 प्रतिशत वोटिंग किया था। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने भी निर्णय लिया कि अगर वो पूरा वोटिंग कर सकते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते हैं? लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों ने वोटिंग किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरे हिंदू समाज के लोगों ने वोटिंग करने का निर्णय लिया. इन दो कारणों से वोटिंग बढ़ी है. वहीं, दोनों कारणों से हमारे पक्ष में ही वोट पड़े हैं. बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत का फायदा 'महायुति' को होगा.
महिलाओं ने बड़ी संख्या में डाला वोट- महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए बाहर आईं, जिसके परिणामस्वरूप 66 प्रतिशत मतदान हुआ, ये पिछले तीस वर्षों में नहीं देखा गया था.
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी - झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गिनती 8 बजे से होगी शुरू की जाएगी.
नतीजों की बारी, पार्टियों की बड़ी तैयारी... हेलिकॉप्टर और होटल बुक!
वोटों की गिनती से पहले महाराष्ट्र में वो दिलचस्प घड़ी आ गई है, जहां सभी दलों की धड़कनें तेज़ हैं. सत्ता स्थापित करने के लिए सभी दलों के भीतर हलचलें बढ़ गई हैं और उन्होंने अपना मेगा प्लान तैयार कर लिया है. उम्मीदवारों को इत्तला दे दी गई है कि विनिंग सर्टिफिकेट लेते ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएं. जीते विधायकों को जल्दी ही मुम्बई लाया जा सके, खबरें हैं कि इसके लिए हेलीकॉप्टर और चार्टेड प्लेन भी बुक किए जा रहे हैं.
यूपी उपचुनाव : सपा की दोबारा वोटिंग की मांग का कोई मतलब नहीं- राजभर
समाजवादी पार्टी के उपचुनाव की फिर से वोटिंग कराने की मांग और मीरापुर के वायरल हो रहे वीडियो पर यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है, एआई से बनाकर वायरल किया गया है.
एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सपा की दोबारा वोटिंग की मांग का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि दोबारा वोटिंग हो भी तो भी सरकार और चुनाव आयोग वही रहेगा, जो अभी है. राजभर ने यादव समुदाय पर आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में अति पिछड़ी जाति के लोग यादवों से दुखी है. यादव समाज के लोग खेतों और ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर रहे हैं. और लोग इतने डरे हुए हैं कि शिकायत करने थाने तक जाने को तैयार नहीं हैं.
मुंबई : माहिम के उम्मीदवार ने चुनाव परिणाम से पहले ही दे दी पार्टी!
मुंबई के माहिम विधानसभा पर सबकी नजरें लगी हैं, क्योंकि एक तरफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर हैं. लेकिन इनसे बेफिक्र UBT के उम्मीदवार महेश सावंत आज ही पार्टी करते दिखे. महेश सावंत का दावा है कि जनता उनके साथ है.
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी- रामदास अठावले
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी का काम ही आरोप लगाना है और हमारा काम देश और लोगों का विकास करना है इसका फायदा हमें महाराष्ट्र चुनाव में होगा. लोग हमारे साथ हैं और जो एग्जिट पोल आ रहे हैं उसके हिसाब से महायुति की सरकार बन सकती है. हमें सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. महाराष्ट्र में महायुति की सरकार जरूर बनेगी. हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने का काम हमारी सरकार करेगी.
Jharkhand Elections Result: झारखंड में मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
झारखंड में मतगणना से पहले रांची में स्ट्रांग रूम पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Maharashtra Election Results: महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी : कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा विश्वास है कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. हमें बहुमत मिलने के बाद हम सब सीएम चेहरे पर बैठक में निर्णय लेंगे.
Maharashtra Election Results: वायनाड से प्रियंका जीत रहीं - प्रियंका गांधी
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बड़ी जीत का अनुमान जताते हुए पायलट ने कहा कि संसद में राहुल गांधी के साथ उनका पहुंचना निश्चित रूप से भाजपा और राजग की रातों की नींद हराम कर देगा.
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी सरकार बन रही - सचिन पायलट
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की मतगणना से एक दिन पहले कहा कि दोनों राज्यों में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों को बहुमत मिलेगा तथा महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला एक दिन में हो जाएगा.
Maharashtra Election Results: महायुति में CM पद का चेहरा एकनाथ शिंदे बनें : संजय सिरसाट
शिवसेना (शिंदे) के नेता और प्रवक्ता संजय सिरसाट का मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया कि वो चाहते है कि एकनाथ शिंदे महायुति का मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनें. उन्हें उम्मीद है कि महायुति के साथी मान जाएंगे.
Maharashtra Election Results: सभी एग्जिट पोल्स झूठे
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स एनडीए वाले महायुति को बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं, ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने इन सर्वे को मानने से इनकार कर दिया है. संजय राउत (Sanjay Raut On Exit Polls) ने इसे लेकर काफी सख्त स्वर अपनाए हैं.राउत का कहना है कि सारे सर्वे की ऐसी की तैसी ,जिसने भी सर्वे किया है वो इसे अपने पास रखे. उन्होंने कहा कि सर्वे झूठे हैं और राज्य में एमवीए की सरकार बनेगी.
Maharashtra Election Results: नाना पटोले ने किया बहुमत का दावा
कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने नतीजों से पहले ही बहुमत हासिल करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद विधायकों को मुंबई लाने की तैयारी है. कल ही राज्यपाल से मिलकर सत्ता स्थापन करने का दावा करेंगे. उन्हें एग्जिट पोल्स पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि सीएम पद का फैसला हाईकमान लेगा.
Jharkhand Elections Result: नतीजों से पहले फुर्सत के क्षण
झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फुर्सत के पल बिताते नजर आए. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा- फुर्सत के कुछ क्षण...