इस किताब का प्राथमिक केंद्र युवा मतदाताओं को खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने बुधवार को युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शिक्षित, प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष कॉमिक पुस्तक पेश की, जिसमें प्रतिष्ठित ‘कॉमिक पुस्तक' के पात्रों चाचा चौधरी और साबू को शामिल किया गया है.
'चाचा चौधरी और चुनावी दंगल' की शीर्षक वाली यह पुस्तक चुनाव आयोग और प्राण कॉमिक्स की संयुक्त पहल है, जिसका विमोचन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे तथा अरुण गोयल ने किया.
इस किताब का प्राथमिक केंद्र युवा पात्र मतदाताओं को खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे आगामी चुनावों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
कुमार ने कहा,''डिजिटल मीडिया के इस युग में भी लोगों तक पहुंचने के माध्यम के रूप में कॉमिक्स प्रासंगिक और विशिष्ट है.''
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन














