झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश

अगर, हेमंत सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जाता है, तो वह झारखंड के मुख्यमंत्री नहीं रह जाएंगे. भले ही उन्होंने पिछले सप्ताह सदन में बहुमत का परीक्षण जीता हो. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' का चलाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिता शिबू सोरेन (बीच में) के साथ सीएम हेमंत सोरेन (बाएं) और उनके भाई बसंत सोरेन (दाएं).
नई दिल्ली:

झारखंड में व्यस्त राजनीतिक घटनाक्रम और अनिश्चितता के बीच, चुनाव आयोग (EC) ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने के संबंध में अपनी राय राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने 29 अगस्त को ही लाभ का पद मामले में राज्यपाल बैस को अपनी राय सौंपी है.

चुनाव आयोग ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है. इस सिफारिश के एक दिन बाद ही आयोगबसंत सोरेन के बारे में भी गवर्नर को अपनी सिफारिश भेजी है. आयोग ने यह कार्रवाई भाजपा की एक शिकायत के बाद की है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सोरेन बंधुओं ने पद पर रहते हुए खुद के लिए खनन पट्टे का विस्तार कराके चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है.

पार्टी ने बसंत सोरेन के खिलाफ एक खनन फर्म के सह-मालिक होने और चुनावी हलफनामे में इसका खुलासा नहीं करने के लिए उसी धारा (जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 9 ए) के तहत कार्रवाई की मांग की थी.

"अंडरगारमेंट्स खरीदने गए थे दिल्ली..." : पत्रकारों से बोले झारखंड CM के भाई 

हालांकि, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनके भाई (दोनों) को अयोग्य ठहराए जाने के संबंध में अभी तक अपने फैसले की घोषणा नहीं की है.

अगर, हेमंत सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जाता है, तो वह झारखंड के मुख्यमंत्री नहीं रह जाएंगे. भले ही उन्होंने पिछले सप्ताह सदन में बहुमत का परीक्षण जीता हो. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए 'ऑपरेशन लोटस' का चलाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

झारखंड के सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के नेताओं को डर है कि भाजपा इस संकट का फायदा उठा सकती है और उनके विधायकों को खरीदने और चुनी हुई सरकार को उलटने का प्रयास कर सकती है, जैसा कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित कई राज्यों में हुआ है.

राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास कुल 49 विधायक हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 41 है. सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के पास 30, कांग्रेस के 18 और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास एक विधायक है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के पास 26 विधायक हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: MVA में सबकुछ ठीक नही! SP नेता Abu Azmi क्यों हैं नाराज? | EXCLUISVE