'वो वापस आएंगे' : एकनाथ शिंदे को लेकर बैठक में बोले CM उद्धव ठाकरे

सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे से बातचीत के दौरान शिंदे ने बीजेपी के साथ सत्ता में वापस लौटने की शर्त रखी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे.
मुंबई:

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उम्मीद जताई है कि 'वो वापस आएंगे.' विधायकों के साथ हुई बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'एकनाथ शिंदे से बातचीत चल रही है, मैंने उनसे बात की है. वो वापस आएंगे. एनसीपी भी हमारे साथ है.' बता दें, एकनाथ शिंदे ने 21 विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा डाला हुआ है. उन्हें मनाने के लिए शिवसेना की ओर से कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे से करीब दस मिनट तक बातचीत की है. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.

साथ ही उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक में कहा, 'अब कुछ कह रहे हैं कि भाजपा के साथ जाना चाहिए. हम कैसे साथ जाएं? उनके साथ जाकर हम पहले भुगत चुके हैं. अब उनके साथ क्यों जाएं?'

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर एकनाथ शिंदे को क्या चाहिए. वो वापस आएंगे, मुझे भरोसा है. सभी विधायक जल्द ही हमारे साथ होंगे. एनसीपी और कांग्रेस भी हमारे साथ हैं.'

सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे से बातचीत के दौरान शिंदे ने बीजेपी के साथ सत्ता में वापस लौटने की शर्त रखी है. उद्धव की पत्नि रश्मि ठाकरे से भी शिंदे की बातचीत हुई है. शिंदे ने कहा कि वो पार्टी की भलाई के लिए यह कदम उठा रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने अपने फैसले पर एक बार फिर विचार कर वापस आने के लिए कहा है.

Featured Video Of The Day
Mayawati पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कहा- SP-गठबंधन की सरकार बनेगी | UP News
Topics mentioned in this article