'जो खुद को कहते हैं हिंदुत्‍ववादी, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए', एकनाथ शिंदे का व‍िपक्ष पर तंज

एकनाथ शिंदे ने हाकुंभ के आयोजन को अद्भुत बताया. कहा कि 144 बाद इस तरह का आयोजन हुआ, जो अपने आप में हम सभी लोगों के लिए हर्ष की बात है, जो कोई भी वहां जाता है, उसका जन्म लेना सार्थक हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाकुंभ नहीं जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये लोग खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, लेकिन कुंभ नहाने नहीं गए. 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कुंभ में स्नान किया. लेकिन, ये लोग कुंभ नहीं गए. यह काफी हैरान करने वाली बात है.  

उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को अद्भुत बताया. कहा कि 144 बाद इस तरह का आयोजन हुआ, जो अपने आप में हम सभी लोगों के लिए हर्ष की बात है, जो कोई भी वहां जाता है, उसका जन्म लेना सार्थक हो जाता है.

उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने इस तरह का आयोजन करवाया.

इसके साथ ही हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि उनके मार्गदर्शन में पूरा आयोजन बहुत अच्‍छे से संपन्न हुआ. उन्हीं के प्रयासों की वजह से लोगों को महाकुंभ में स्नान करने का मौका मिला.

उन्होंने कहा कि कुंभ के सफल आयोजन के लिए हमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहिए. उनके मार्गदर्शन में सुरक्षा के मोर्चे पर सराहनीय काम किया गया.  सुरक्षा व्यवस्था के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया. कुंभ के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि क‍िसी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इस दिशा में प्रशासन मुस्तैद रहा. श्रद्धालुओं की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया. प्रशासन ने इस दिशा में सराहनीय पहल की. उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग इस बार कुंभ नहीं गए, हमें उनसे पूछना चाहिए कि आखिर आप क्यों नहीं गए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza के लिए Donald Trump का AI Plan, Hamas का पलटवार | Israel | Hamas | NDTV Duniya