महाराष्‍ट्र परिणाम : कोपरी-पाचपाखाडी में चलेगा CM एकनाथ शिंदे का जादू या केदार दिघे बनेंगे विधायक?

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कोपरी-पाचपाखाडी सीट (Kopri-Pachpakhadi Seat) से उम्‍मीदवार हैं. इस सीट के नतीजों का बड़ा असर राज्‍य की सियासत पर भी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Results) आज आएंगे. इस दौरान कुछ सीटों पर हर किसी की नजर रहेगी. इनमें से कोपरी-पाचपाखाडी सीट (Kopri-Pachpakhadi Seat) सबसे खास है. यहां से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) उम्‍मीदवार हैं. इस चुनाव में उन्‍हें शिवसेना यूबीटी के केदार दिघे से चुनौती मिल रही है, जो शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे के भतीजे हैं. इस सीट पर कुल 9 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकौन आगे
MVA52
NDA230
OTH6
उम्‍मीदवार का नामपार्टीमतों का अंतर 
एकनाथ संभाजी शिंदेशिवसेना आगे
केदार प्रकाश दिघेशिवसेना (यूबीटी)पीछे
सुरेश तुलसीराम पाटिलखेड़ेनिर्दलीयपीछे
अहमद अफजल शेखनिर्दलीयपीछे
जुम्मन अहमद खान पठाननिर्दलीयपीछे
मनोज तुकाराम शिंदेनिर्दलीयपीछे
मुकेश कैलाशनाथ तिवारीनिर्दलीयपीछे
बाबूकुमार काशीनाथ कांबलेलोकराज्‍य पार्टी पीछे
सुशीला काशीनाथ कांबलेरिपब्लिकन बहुजन सेना पीछे

कोपरी-पक्षपाखड़ी सीट से लगातार जीत रहे शिंदे 

कोपरी-पक्षपाखड़ी सीट शिंदे का गढ़ है. ठाणे जिले की इस विधानसभा सीट के बनने के बाद से ही शिंदे यहां से लगातार जीतते चले आ रहे हैं. यह सीट 2008 में अस्तित्‍व में आई और 2009 में यहां पर पहला विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें उन्‍होंने करीब 32 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. 2014 में उन्‍होंने 51 हजार से ज्‍यादा तो 2019 में 89 हजार से ज्‍यादा मतों से जीत दर्ज की. 

अग्निपरीक्षा से कम नहीं है यह विधानसभा चुनाव 

एकनाथ शिंदे के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव में उनकी व्‍यक्तिगत जीत के साथ ही पार्टी की जीत के भी बड़े मायने होंगे. शिवसेना के बंटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. 

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Atishi: दिल्ली के चुनाव में कैसे हो रहा है महिलाओं का अपमान?