नासिक कुंभ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस की बैठक में एकनाथ शिंदे नहीं हो रहे शामिल

इस बैठक में एकनाथ शिंदे शामिल नहीं होंगे क्योंकि आज उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वह सिंधुदुर्ग जिले के दौरे पर हैं. इससे पहले डीसीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक कुंभ की तैयारी के लिए नासिक जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक में भी जल्द ही कुंभ का आयोजन होने वाला है और ऐसे में कुंभ की तैयारी की समीक्षा और चर्चा के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. हालांकि, इसमें डीसीएम एकनाथ शिंदे शामिल नहीं होंगे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में दोपहर करीब 1 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

यहां आपको बता दें कि इस बैठक में एकनाथ शिंदे शामिल नहीं होंगे क्योंकि आज उनके तय कार्यक्रम के अनुसार वह सिंधुदुर्ग जिले के दौरे पर हैं. इससे पहले डीसीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक कुंभ की तैयारी के लिए नासिक जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की थी. शिंदे ने दावा किया कि उन्होंने यह बैठक इसलिए की क्योंकि वे जिले में एक रैली करने आए थे.

महायुति में भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे शीत युद्ध के बीच डीसीएम एकनाथ शिंदे द्वारा सीएम देवेंद्र फडणवीस की बैठकों में शामिल न होने और अलग-अलग समानांतर बैठकें करने का मुद्दा सामने आया है, जिससे दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है.

इसके अलावा, नासिक जिले के पालक मंत्री का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है, क्योंकि डीसीएम एकनाथ शिंदे के हस्तक्षेप के बाद सीएम फडणवीस ने नासिक जिले के पालक मंत्री के रूप में मंत्री गिरीश महाजन की नियुक्ति पर रोक लगा दी है. (अभिषेक अवस्थी की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: खूनी जंग! कौन किसे मार रहा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article