तमिलनाडु: वाहन खाई में गिरने से सबरीमाला के 8 तीर्थयात्रियों की मौत

प्रशासन के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. ये आठों लोग जिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीर्थयात्रियों के सबरीमाला से लौटते वक्त घटा हादसा
थेनी:

तमिलनाडु के थेनी में एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम आठ यात्रियों की मौत हो गई. ये सभी सबरीमला से लौट रहे थे. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी के वी मुरलीधरन ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई तथा दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रशासन के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. ये आठों लोग जिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे और उनमें एक नाबालिग भी शामिल था. ये लोग सबरीमला से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें : बिहार : मोतिहारी के ईंट भट्ठा में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, 2 दर्जन के दबे होने की आशंका

ये भी पढ़ें : बिहार : सारण जहरीली शराब कांड में मुख्य आरोपी समेत पांच लोग गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Traffic Jam, मुश्किलें तमाम, Delhi से लेकर Mumbai और South India किन जगहों पर सबसे ज्यादा समस्याएं?